Auto Blogging क्या है, और Auto Blogging कैसे करे?

Auto Blogging kya hai

दोस्तो आजकल बहुत सारे लोग अपना एक ब्लॉग बनाकर उससे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं, दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग पढ़ने के लिए आएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में किसी भी प्रकार की जानकारी लिखकर उसे पब्लिक कर सकते हैं, और आपकी कमाई हो सकती है।

लेकिन दोस्तों इसके साथ-साथ आप Auto Blogging भी कर सकते हैं, लेकिन Auto Blogging, मैनुअल ब्लॉगिंग से थोड़ी अलग होती है।

लेकिन Auto Blogging की मदत से आप ज्यादा मेहनत किए बिना ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपको Auto Blogging से पैसा कमाने से पहले इसके बारे में अच्छे से पता होनी भी चाहिए।

लेकिन आपको बता दें कि Auto Blogging के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है। लेकिन इसके लिए आपको हमारी पूरी पोस्ट करनी होगी –

Auto Blogging Kya Hai

दोस्तों Auto Blogging को हम Blogging ही कह सकते हैं, लेकिन इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

जैसा कि आपको इस के नाम से ही लग रहा होगा Auto Blogging यानी ऑटोमेटिक काम करने वाला इसमे सब काम Automatic ही होता रहता है। 

इसमें किसी भी दूसरी वेबसाइट के New Contante आपकी वेबसाइट पर अपडेट होते रहते हैं। लेकिन इससे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ सेटिंग करनी होती है।

इसमें RSS feed की मदद से ऑटोमेटिक ही दूसरी वेबसाइट की  Content आपके ब्लॉग पर दिखाएं देते रहेंगे।

जब आप लोग किसी भी Auto Blogging के Automatic Software या Plugin का Use करते है,  तो आपको इसके अंदर ही Settings से Edit का Option भी मिल जाता है।

जिससे आप अपनी वेबसाइट की सभी पोस्ट को Edit भी कर सकते हैं, इसकी मदद से आप ने जिस भी वेबसाइट से कांटेक्ट को कॉपी किया है उसे क्रेडिट भी दे सकते हैं, जिससे आपका आर्टिकल Copyright नहीं माना जाएगा।

लेकिन इन सभी चीजों के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Word Press पर Create करना होगा।

लेकिन दोस्तो आपको Auto Blogging करने से पहले आपको IFTTT वेबसाइट पर अपना Account बनाना होगा

और फिर आपको अपना अकाउंट Setup करना होगा। अकाउंट Setup करने के पश्चात ही RSS Feed के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट Update कर पाएंगे। 

ऑटो ब्लॉगिंग करने के लिए आप लोग एक अच्छी वेब होस्टिंग और  Vps Server का भी प्रयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़ें 👉{NEW 2022} RSS Feed Kya hai और इसे कैसे बनाते है?

Auto Blogging करने के लिए क्या-क्या आवश्यक है?

  • Auto Blogging करने के लिये सबसे पहले आपको blogger.com या WordPress पर एक ब्लॉग क्रिएट करना होगा।
  • आप जिस किसी भी Website की पोस्ट को अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं, उस Blog का एक Feed URL बनाना होगा।

Website का URL FEED कैसे पता करें?

यदि आप किसी भी वेबसाइट का URL Feed पता करना चाहते हैं, तो इनके लिए आपको Chrome Browser पर Get RSS Feed URL का एक Extension Add करना होगा।

अब आप इसकी सहायता से आप किसी भी Website का URL Feed पता कर सकते हैं।

Auto Blogging कैसे करें?

दोस्तों Auto Blogging करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं होती है, इसमें अपने आप ही पोस्ट पब्लिक हो जाती है।

ऑटो क्लोजिंग करने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको अपने लिए एक वेबसाइट बनानी होगी इसे आप ब्लॉग या वर्डप्रेस दोनों मे से किसी पर भी बना सकते हैं|
  • आप जिस किसी भी दूसरी वेबसाइट की पोस्ट अपने ब्लॉग पर Public करना चाहते हैं, आपको उस वेबसाइट का  Feed Url तैयार करना होगा।
  • आप अपने ब्राउज़र पर Get RSS Feed URL का एक Extension Add करके किसी भी वेबसाइट का Url Feed पता कर सकते है।

Blogger में Auto Blogging कैसे करें

अगर आप जनना चाहते हैं की Blogger में Auto Blogging कैसे करें तो आपके हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा –

Step 1). Website पर जाये:

  • बसे पहले IFTTT Website  ओपन करे। अपनी ईमेल आईडी डाले इसके बाद Get Started पर क्लिक करके पासवर्ड सेट करे इसके बाद Sign Up कर ले।

Step 2). Applets को खोले:-

applets
  • Account बनने के बाद Dashboard में जाये, और My Apples के ऑप्शन को खोले।

Step 3). Tap On New Applets पर क्लिक करे:

new applets
  1. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा इसके अंदर आपको New Applets पर क्लिक करना है।
  2. फिर “If + This Then That” Me+This के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. Blogger & WordPress के लिये Choose A Service के ऑप्शन में आपको अपना एक Platform सिलेक्ट करना होता है।
  4. इसके बाद अपना एक Topic सिलेक्ट के बाद Connect Button पर Click करना होता है।
  5. फिर Choose Trigger के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।

Step 4). Website Select करे :

  • आपको अपने Gmail Account की Permission को Allow करना होता है, और अपनी Blogger
  • पर उस E-mail Account से जितनी भी साइट Create की है, वो आ जयेंगी उसमें से आप जिस website पर Auto Blogging करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करे।

Step 5). Post Create करे:

  • अब आप Create A Post के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 6). Category Select करे:

  • आप अपनी वेबसाइट पर जिस प्रकार की पोस्ट को अपडेट/दिखाना चाहते हैं, उस पकार की केटेगरी को Select करे।

Step 7). Create Action पर Tap करे:

  • अब आपको Create Action के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 8). Finish Button कर क्लिक करे:

जब आप ऊपर बताएं गये सारे विकल्प को फॉलो करले तक आप Last मे में Finish बटन पर Click करे। 

इसे भी पढ़ें 👉

Auto Blogging करने के फायदे

  • आपको बस एक बार पूरा Setup करने के बाद आपके Blog पर Automatic ही Post पब्लिश होती रहेगी
  • Auto Blogging करने से हमारे समय की काफी बचत होती है।
  • इससे हमारे ब्लॉग पर daily Post Update होते हैं, जिससे हमारी साइट पर बहुत ज्यादा Traffic  भी आता है।
  • Auto Blogging करने से Income भी बहुत ज्यादा होती है।
  • Auto Blogging से आप अपनी affiliate marketing भी कर सकते हैं।
  • Auto Blogging मे Adsense Account भी बहुत ही आसानी से Approved हो जाता है।

Auto Blogging करने के नुकसान

Auto Blogging के फायदे होने के साथ-साथ इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं –

  • आपके site की SEO ranking increase नही होगी।
  • जब आपके Readers को पता चल जाता है की आप दूसरो का Content कॉपी कर रहे है, तो वो ज्यादा तर दुबारा आपकी Website पर पढ़ने नहीं आते हैं।
  • इसमे आपकी Site का SEO भी अच्छा नहीं हो पाता है, जिससे आपकी साइट को रैंक कराना मुसकिल होता है।
  • Auto Blogging मे गूगल आपकी साइट को बहुत ही जल्दी बंद भी कर देता है।
  • अगर आप अपने और तो BLOGGING website पर Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ऐडसेंस अकाउंट भी बहुत ही जल्दी बंद हो जाएगा
  • अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो किसी के report करने पर आपका account बन्द भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें 👉 {NEW 2022} RSS Feed Kya hai और इसे कैसे बनाते है?

Automate Blogging से Earning

किसी भी तरह के Blog में Auto Blogging से पैसे कमाने के लिए आप अपनी Blog के लिये Niches/Topics चुन कर उसका एक Best Affiliate Program और Direct Product Linking का इस्तेमाल पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing के अलावा आप Ad Publisher Network जैसेः Vigilinks, Revenuhits और Infolinks Ad का इसतमाल कर आप अपने Blog को Monetize कर सकते है।

Blogger के लिये Best Niches/ideas

1). जोक्स और शायरी:- आजकल लोग जोक और शायरी पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं आप इस Topic पर ऑटोब्लॉगिंग करके इसका फायदा उठा सकते हैं।

2). News Related:- सबसे ज्यादा लोग Nows ही पसंद करते है, तो आप न्यूज़ पर ऑटोब्लॉगिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस एक न्यूज़ ब्लॉग बनाना होगा।

3). Movie Review Related:- आजकल लोग मूवी देखने से पहले उसका Review पढ़ना चाहते हैं, की Movie कैसी है तो आप भी मूवी रिलेटेड एक ब्लॉग बना सकते हैं, और उस पर ऑटोब्लॉगिंग कर सकते हैं।

4). Event Blogging:- भारत में बहुत सारे फेस्टिवल बनाए जाते हैं इस पर आप Blogging कर सकते है।

4). Movie Download:- आपने तो देखा ही होगा की आज सभी लोग मुफ्त में फिल्म देखना चाहते हैं तो कहीं न कहीं से फिल्म डाउनलोड तो करते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉक पर फिल्म डाउनलोड ऑटोब्लॉगिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 {NEW 2023} PDF Kaise Banate Hain। PDF File क्या है?

Auto Blogging से सम्बंधित सामान्य questions ?

Q-1 –क्या Auto Blogging लीगल है?

जी हाँ दोस्तों Auto Blogging llegal है , कई सारे blogger जिनके पास aartical लिखने का time नहीं होता है. वह Auto Blogging करते है . लेकिन Google के नजरिये से Auto Blogging llegal नहीं है . इसमें google कभी भी आपके blog को penelize कर सकता है

Q -2– वर्डप्रेस में Auto Blogging करने के लिए Best plug in कौन सा है?

word press में Auto Blogging करने के लिए आप wp Automatic plug in का इस्तेमाल कर सकते है . यह एक premium plug in है जो Auto Blogging के लिए Best है .

Q-3 – Blogger में Auto Blogging करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें?

Blogger में आप IFTTT की help से Auto Blogging कर सकते है .

Q -4– क्या Auto Blogging से Blog को Rank करवा सकते हैं?

Auto Blogging करके Blog को Rank करवाना बहुत मुश्किल task है , क्योंकि Google कभी भी copy content को अच्छी ranking नहीं देता है.

Auto Blogging करना सही है या गलत

अगर आप मेरी माने तो आपको ऑटोब्लॉगिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें कोई फायदा नहीं है लेकिन इसके अलावा अगर आप ऑटोब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो फिर वो आप पर है।

अगर आप ऑटोब्लॉगिंग करना ही चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • ऑटोब्लॉगिंग करने के लिए आपको Adsese और Media.net का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • आप वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाकर अपने पैसे बर्बाद ना करें, Blogger ही सही है।
  • आप अपने ब्लॉग पर जो भी Post को पब्लिक कर रहे है, उसे एडिट करके ही पब्लिक करें।
  • ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए एक अलग ही जीमेल आईडी का इस्तेमाल करें

Conclusion:-

दोस्तों यदि आपने हमारी इस पोस्ट Auto Blogging kya hai इसको पूरा पढ़ा होगा तो मैं आशा करता हूं कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

और अब आप समझ ही गए होंगे की Auto Blogging kya hai और इसे हम ईसे कैसे कर सकते हैं इसके साथ-साथ Auto Blogging करने से क्या-क्या फायदे होते हैं और क्या-क्या नुकसान होते हैं, इसे भी आप समझ ही रहेंगे। “धन्यवाद”

Auto Blogging kya hai और Auto Blogging कैसे करे?

FAQ:-

Auto Blogging क्या है?

Auto Blogging यानी ऑटोमेटिक काम करने वाला इसमे सब काम Automatic ही होता रहता है। 

1 thought on “Auto Blogging क्या है, और Auto Blogging कैसे करे?”

  1. Pingback: Instant Messaging क्या है? - Sageer Ki Tech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top