Browser Isolation क्या है?

Browser Isolation क्या है?

Browser Isolation को हम Web Isolation भी कहते है, Browser Isolation एक ऐसी Technology है, जिसमे हम अपने Computer को Web Browsing के समय होने वाले Hacker Attack और Malware और जैसे कि computer Virus जो हमारे Computer को नुकसान पहुंचाते हैं उन से बचाता है।

Browser Isolation में आइसोलेशन का मतलब होता है अलग अलग करना। Browser Isolation में कंप्यूटर को Broवsing के समय क्किComputer सी भी तरह के Computer Virus से बचाने के लिए सैंडबॉक्स या वर्चुअल मशीन की तरह एक अलग तरह से Web Browsing करने की सुविधा प्रदान होती है।

Browser Isolation क्या है?

रिमोट ब्राउजर आइसोलेशन एक येसी तकनीक है, जो Users को Web Browsing के समय Users के एंडपॉइंट डिवाइस के बजाय एक अलग रिमोट सर्वर पर होस्ट कर दिया जाता है जिससे जिससे होने वाले Online Attackers के Attacks से Users को बचाया जाता है।

Browser Isolation कैसे काम करता है?

ब्राउज़र आइसोलेशन में जब कोई User ब्राउजर के माध्यम से इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करता है तो उस चीज से रिलेटेड कई सारी Websites के लिंक दिखाई देते हैं। जिन लिंक पर क्लिक करके हम उन Websites के Web Page तक पहुंच जाते हैं।

जब हम उस वेब पेज पर जाते हैं तब अगर उस वेब पेज पर कोई भी वायरस होता है तो Browser Isolation के माध्यम से ब्राउज़र हमें उस वायरस के बारे में आइसोलेट यानी अलग-अलग करता है जिससे वह वायरस हमारे सिस्टम में ना आ सके।

वह वायरस पहले से हमारे सिस्टम में होता है तो ब्राउज़र आइसोलेशन हमें आइसोलेशन के माध्यम से उस वायरस को उस साइड से अलग करता है जिस पर हम जाते हैं जिससे वह वायरस उस वेबसाइट के सर्वर को कोई हानि न पहुंचा सके

Browser Isolation की Policy

कोई भी यूज़र  Browser Isolation की Policy को Follow करके आप अपनी वेबसाइट या कंपनी के लिए कुछ ऐसे नियम बना सकते है।

जो किसी भी एप्लिकेशन के Request को Cloud Browser Isolation पर redirected करता है। Users को क्लाउड ब्राउज़र आइसोलेशन के लिये Users को पहले एक Organization और क्लाउड ब्राउज़र आइसोलेशन की एक प्रोफ़ाइल बनाना आवश्यक है।

Remote Browser Isolation क्या है?

रिमोट ब्राउजर आइसोलेशन जिसे Sort Form मे RBI भी कहा जाता है, और जिसे वेब आइसोलेशन या ब्राउजर आइसोलेशन के रूप में भी जाना जाता है, एक वेब सुरक्षा समाधान है जिसे उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 Computer को Virus से कैसे बचाये

ब्राउज़र आइसोलेशन और रिमोट ब्राउज़र आइसोलेशन में क्या अंतर है?

ब्राउज़र आइसोलेशनरिमोट ब्राउज़र आइसोलेशन
ऑनलाइन या ब्राउज़र-आधारित खतरों, मैलवेयर और रैनसमवेयर से सुरक्षा के लिए ब्राउज़र आइसोलेशन तकनीक बनाई गई थी।रिमोट ब्राउजर आइसोलेशन, वेब आइसोलेशन और रिमोट सर्फिंग ये सभी शब्द ब्राउजर आइसोलेशन का वर्णन करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

Chrome मे Browser Isolation को कैसे चालू करे?

  • अपने कंप्यूटर पर, क्रोम खोलें
  • Chrome के address bar मे chrome://flags/#enable-site-per-process लिखे
  • फिर एंटर दबाएं
  • Next to “Strict site isolation,” पर click करके Enable करले

Browser Isolation के प्रकार

Browser Isolation के प्रकार निम्नालिखित है:-

  • Remote browser isolation
  • Cloud-hosted Isolation
  • On-premise browser isolation 
  • Client-side browser isolation 

Browser Isolation के लाभ

  • खतरनाक डाउनलोड को हटा दिया जाता हैं।
  • Malicious scripts को किसी भी device या private network पर execute नही किया जाता है।
  • सर्च के दौरान Zero-day exploits* को blocked कर दिया जाता है।
  • पूरी वेबसाइट को ब्लॉक किए बिना सिर्फ Malicious content को ही Block कीया जाता है।
  • Malicious Websites से Protection मिलता है।
  • Malicious Links से Protection मिलता है।
  • Malicious Emails से Protection मिलता है।
  • Malicious Downloads से Protection मिलता है।
  • Malicious Ads से Protection मिलता है।
  • Anonymous Browsing
  • Data Loss से Protection मिलता है।
  • Reduced Number of Security Alerts.
  • Eliminates the Cost of Web-Based Malware.

Top Free Browser Isolation Software

ब्राउज़र आइसोलेशन सॉफ्टवेयर निम्नलिखित प्रकार के हैं जो कि कुछ हमने आपको बताए हुए हैं-
जिन्हें आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं

  • Silo by Authentic8
  • Cloudflare
  • Kasm Workspaces
  • G2 Deals
  • Apozy
  • Facebook Container Extension

Browser Isolation vendors

Browser Isolation vendors किसी भी प्रकार की सॉफ्टवेयर कंपनियों को एक अलग एंड-यूजर्स वर्चुअल, एब्स्ट्रैक्टेड वेब ब्राउजर प्रदान करता है। जो उस Company के एंडपॉइंट्स को सुरक्षित करने की अनुमति देता है।

जो hackers को उस Company के एंडपॉइंट से अलग कर देता है। जिससे हैकर उस कंपनी के किसी भी डाटा को चोरी नहीं कर पाता है।

FAQ:-

ब्राउज़र आइसोलेशन के प्रकार

Emote Isolation
Cloud-hosted Isolation
On-premise Isolation
Client-side Isolation

रिमोट ब्राउजर आइसोलेशन क्या है?

रिमोट ब्राउजर आइसोलेशन (RBI), जिसे वेब आइसोलेशन या ब्राउजर आइसोलेशन के रूप में भी जाना जाता है, एक वेब सुरक्षा समाधान है जिसे उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है।

Scroll to Top