Computer All Shortcut Keys in Hindi

computer all shortcut keys

आज के ज़माने में Computer पर काम करना बहुत ज़रूरी हो गया है और इस काम को और भी ज्यदा आसान बनाने के लिये Computer कि कुच्छ Shortcut Keys के बारे मे सीखेगे

अगर आप Computer का Use करते हैं, तो आपको Computer All Shortcut Keys in Hindi की जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम Computer All Shortcut Keys in Hindi विस्तार से जानेंगे

Computer All Shortcut Keys in Hindi

अगर आपको पता है, कि कंप्यूटर क्या है? और आप Computer All Shortcut Keys in Hindi के बारे में नहीं जानते, तो अभी आपका ज्ञान अधूरा है| कंप्यूटर की Shortcut Keys कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को Navigate करने और कमांड देने का एक बहुुुत ही आसान तरीका है

a-to-z-shortcut-keys

Computer User के लिए Shortcut Keys का उपयोग बहत फायदेमंद है क्योंकि Shortcut Keys Users के लिये सही कार्य कम समय में पूरा करने मे मदत करता है

Computer पर आम तौर से Mouse से काम किया जाता है. लेकिन यदि हम Keyboard कि Short Keys के बारे में अच्छी तरह से सीख लेते हैं तो हम बिना माउस के 70% – 80 % काम Keyboard से आसानी और जल्दी काम से कर सकते हैं

Computer All Shortcut Keys in Hindi मे Shortcut Key दो या दो से अधिक Keys का समूह होता है, इनका उपयोग Alt, Shift और Ctrl के साथ अन्य Keyboard Key का उपयोग (+)प्लस करके किया जाता है

उदाहरण के लिए यदि आप अपनी कोइ भी File Save करना चाहते हैं, तो आपको ( Ctrl + S) कमांड देना पड़ेगा पहले Ctrl बटन Press करें फिर S key को Press करें आपका कमांड संचालित हो जाएगा Computer All Shortcut Keys in Hindi

इसे भी पढ़ें 👉 MS Office Shortcut Key In Hindi

Computer Shortcut Keys के उपयोग और फायदे :-

  • Short Key के उपयोग से आपकी Computer उपयोगिता की क्षमता बढ़ेगी
  • Computer पर कोई भी कार्य करने में कम समय लगेगा
  • माउस का उपयोग नहीं होगा
  • कीबोर्ड पर कार्य करने की क्षमता बहुत अधिक हो जाएगी
  • यदि आपको Computer Short Key Worksheet अच्छी तरह से याद हो गई तो आपको Computer पर काम करने के लिए ज्यदा Option ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी Computer All Shortcut Keys in Hindi

Esc Key का उपयोग :-

किसी किससे भी Select या Active प्रोग्राम से बाहर आने के लिए Esc Key का उपयोग कर दे करते हैं जैसे :- अगर आपने किसी भी Tap, आइकन या Photo को Open तो उससे बाहर आने के लिए Esc Key का उपयोग करते हैं

इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi

कीबोर्ड की फंक्शन कीज F1 से F12 तक का उपयोग हिंदी में

दोस्तो Computer All Shortcut Keys in Hindi मे हम लोग फंक्शन कीज F1 से F12 तक के बारे मे जानेगे।

function-keys-f1-tof12
  1. F1 Function key का उपयोग:-
    • किसी भी Software, Program, Application का Help and Support Center Open करने के लिये F1 Key का Use किया जाता हैं
  2. F2 Function key का उपयोग:-
    • किसी भी file या folder पर माउस से एक बार Click करें और F2 Key प्रेस करने से उस file या folder का Name बदल सकते हैं
  3. F3 Function key का उपयोग:-
    •  किसी भी जगह से F3 Key Press करने से Search Option Open हो जाता है
  4. F4 Function key का उपयोग:-
    • F4 key का उप्योग Alt के साथ किया जाता है एक साथ Press करने से खुला हुुआ कोई भी Program Software बन्द हो जाता है
    • अगर आप इसे डेस्‍कटॉप पर Alt+ F4 दबायेगें तो सhutdown का आप्‍शन Open हो जाता है।
  5. F5 Function key का उपयोग:-
    • F5 key का उपयोग Window , Application और Browser को Refresh करने के लिये किया जाता है
  6. F6 Function key का उपयोग:-
    • F6 Key से डेक्सटॉप के किसी भी File या Program को Select करने या डायरेक्टरी को बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है
    • ब्राउजर में F6 Key Use करने से Cursor सीधा Address Bar मे आ जाता है
  7. F7 Function key का उपयोग:-
    • F7 Key प्रयोग Window Media Player के Sound को Mute या Un-Mute करने के लिए करते हैं
    • Windows में इस Key का कोई Use नहीं है, लेकिन M.S. Word, M.S. Excel जैसी Application में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है
  8. F8 Function key का उपयोग:-
    • F8 Key का उपयोग Windows install करते समय Boot करने के लिये किया जाता है
  9. F9 Function key का उपयोग:-
    • F9 Key का उपयोग Windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन इससे हम Window Media Player की आवाज को बढ़ा सकते हैं
  10. F10 Function key का उपयोग:-
    • F10 Key का उपयोग किसी भी Software के Menu को ओपन करने के लिये किया जाता है
    • Window Media Player File list को Open करने के लिये भी करते है
  11. F11 Function key का उपयोग:-
    • F11 Key का उपयोग Browser और बहुत सी Computer Application को Full Screen Mode में चलाने के लिये किया जाता है
  12. F12 Function key का उपयोग:-
    • F12 Key का उपयोग किसी भी Application के Save as Window को Open करने के लिये किया जाता है|
इसे भी पढ़ें 👉 MS Office Shortcut Key In Hindi

कुछ कमाल की Keyboard Shortcut Keys

computer all shortcut keys

Computer All Shortcut Keys in Hindi मे भी कुछ कमाल की Keyboard Shortcut Keys भी है जो इस प्रकार है।

  1. Tab Key का उपयोग :-
    • Tab key से हम अक्षरों के बीच एक साथ ज्यादा स्पेस दे सकते हैं और Application के अलग-अलग Program पर जा सकते हैं
  2. Caps Lock Key का उपयोग:-
    • Caps Lock Key से हम Word को छोटा या बड़ा लिख सकते हैं
  3. Ctrl Key का उपयोग :-
    • Ctrl Key एक कमांड Key है जिसका उपयोग अलग अलग कमांड Key के साथ की किया जाता है
  4. Space bar Key से पेज अप और पेज डाउनकरना:-
    • यदि हम केवल Space Bar Press करे तो Page Down करेगा और Shift key के साथ Space Bar दबाएं पेज तो Page-Up करेगा
  5. Home और End Key का उपयोग :-
    • Ctrl + End Key के उपयोग से हम Page के सबसे End में चले जाएंगे, और Ctrl + Home Key के उपयोग से हम Page के Home पे Starting में आजाएंगे
  6. Copy करने के लियेCtrl + Insert key का उपयोग  करें :-
    • Ctrl + C key का उपयोग हम किसी Text को Copy करने के लिये करते थे, लेकिन हम Text को Copy करने के लिये Ctrl + Insert key का उपयोग भी कर सकते है
  7. Past करने के लियेShift + Insert key का उपयोग  करें :-
    • Ctrl + V key का उपयोग हम किसी Text को Past करने के लिये करते थे, लेकिन हम Text को Past करने के लिये Shift + Insert key का उपयोग भी कर सकते है
  8. Text Undo और Redo करे :-
    • Text को Undo करने के लिये Ctrl + Z key का प्रयोग करते हैं, और फिर उसी Text को Redo करने के लिये Ctrl + Y key का प्रयोग करते हैं, (Computer All Shortcut Keys in Hindi)
इसे भी पढ़ें 👉 CCC All Shortcut Key In Hindi

विंडो रन कमांड की शॉर्टकट कुंजी सभी विंडोज के लिए हिंदी में

अब हम आपको Computer All Shortcut Keys in Hindi के Run कमांड के बारे मे जनेगे Computer All Shortcut Keys in Hindi

Run डॉयलॉग बॉक्‍स कैसे Use करें

Run डॉयलॉग Box को Open करने के लिये Keyboard की Window Logo-Button के साथ R प्रेस (Window Key + R) कीजिये Run Dialog Box खुल जायेगा जो देेखने मे इस तरह का होता है

Run डॉयलॉग Box को Open करने के बाद आपको किसी भी Application का Command टाइप करना है, और Inter कर देना है Application Open हो जाएगा जैसे :- अगर आपको M.S. Word Open करना है, तो आपको Run Dialog Box में केवल winword लिखना है और एंटर करना है M.S. Word Open हो जाएगा

हमने आपके लिए 12 उपयोगी Commands की एक List बनाई हैं, जो आपको सभी प्रकार की Windows जैसे :- विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 10 में भी काम आयेंगी Computer All Shortcut Keys in Hindi

Run CommandOpen Program
  
writeवर्ड पैड ओपन करने के लिए
explorerफाइल इक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए
wmplayerविंडो मीडिया प्लेयर ओपन करने के लिए
sndvolवॉल्यूम मिक्सर ओपन करने के लिए
taskmgrटास्क मेनेजर ओपन करने के लिए
mstscरिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन ओपन करने के लिए
stikynotSticky नोट्स ओपन करने के लिए
soundrecorderसाउंड रिकॉर्डर Open करने के लिए
snippingtoolस्निप्पिंग टूल Open करने के लिए
regeditटास्क मैनेजर की रजिस्ट्री एडिटर Open करने के लिए
appwiz.cplकंट्रोल पैनल का प्रोग्राम्स एंड फीचर्स Open करने के लिए
psrरिकॉर्डर Open करने के लिए
powercfg.cplकंट्रोल पैनल का पावर ऑप्‍शन Open करने के लिए
mspaintपेन्‍ट (Paint ) Open करने के लिए
oskऑन-स्क्रीन कीबोर्ड Open करने के लिए
notepadनोटपैड Open करने के लिए
ncpa.cplनेटवर्क कनेक्शन Open करने के लिए
main.cplमाउस कंट्रोल Open करने के लिए
mipमैथ इनपुट पैनल Open करने के लिए
magnifyमैग्‍नीफायर Screen Zoom Open करने के लिए
iexploreइंटरनेट एक्सप्लोरर Open करने के लिए
chromeगूगल क्रोम Open करने के लिए
diskmgmt.mscडिस्क मैनेजमेंट Open करने के लिए
cleanmgrडिस्‍क क्‍लीनअप Open करने के लिए
hdwwiz.cplडिवाइस मैनेजर Open करने के लिए
timedate.cplडेट और टाइम Open करने के लिए
controlकंट्रोल पैनल Open करने के लिए
compmgmt.mscकंप्यूटर मैनेजमेंट Open करने के लिए
cmdकमांड पोइन्ट, M. S. DOS Open करने के लिए
charmapकरैक्टर मैप Open करने के लिए
calcकैलक्यूलेटर Open करने के लिए
hdwwizऐड हार्डवेयर विज़ार्ड Open करने के लिए
picturesपिक्‍चर फ़ोल्डर Open करने के लिए
documentsडाक्यूमेंट्स फोल्डर Open करने के लिए
downloadsडाउनलोड फोल्डर Open करने के लिए
shutdownशटडाउन विंडोज Open करने के लिए
shutdown -rरीस्‍टार्ट विंडोज Open करने के लिए
 logoffलॉग ऑफ Open करने के लिए
photoshopफोटोशॉप Open करने के लिए
winwordएम एस वर्ड Open करने के लिए
excelएम एस एक्‍सल Open करने के लिए
powerpntएम एस पावर पाइंट Open करने के लिए
Computer All Shortcut Keys in Hindi
CCC Shortcut Keys
इसे भी पढ़ें 👉 MS Office Shortcut Key In Hindi

की-बोर्ड की विंडो Key क्या है

Computer All Shortcut Keys in Hindi :- विंडो की का नाम सुनते ही ऐसा लग रहा है कि यह हमारे Computer के Windows से जोड़ी हुई एक महत्वपूर्ण Key है जैसे Windows बिना कंप्यूटर चलाना असंभव है वैसे ही टाइपिंग जैसे महत्‍वपूर्ण काम करना लगभग असंभव है

हालांकि बहुत से Computer Users को यह पता ही नहीं है कि Window Key होती कौन सी है तो सबसे पहले हम लोग यही जान लेते हैं

Window Key आपके की-बोर्ड के उल्‍टे हाथ (Left hand) की ओर Ctrl और Alt बटन के बीच में सबसे नीचे वाली Line में होती है इस पर Window का Logo होता है, इसलिये इसे Windows logo Key भी कहते हैं

और हां Computer All Shortcut Keys in Hindi मे किसी-किसी की-बोर्ड में दो Windows Key होती है दूसरी Windows Key आपके सीधे हाथ (Right hand) की ओर Ctrl और Alt बटन के बीच में होती है|

हमने आपको ये तो बता दिया कि Window Key की-बोर्ड में कहॉ पर होती है लेकिन अब यह भी जान लेते हैं कि Window Key क्‍या-क्‍या काम करती है Computer All Shortcut Keys in Hindi

  • Windows Key :-
    • Windows Key के उपयोग से हम Start Menu के ऑप्शन को खोला और बंद किया जाता है
  • Windows Key+D :-
    • Windows Key + D कमाण्‍ड के उपयोग से Desktop पर Open सभी Application को एक साथ मिनीमाइज किया जा सकता है
  • Windows key +Shift+M :-
    • Windows Key + D कमाण्‍ड के उपयोग से Minimized windows को Restore करने के लिये प्रयोग किया जाता है
  • Window key +E :-
    • Window key +E कमाण्‍ड से My Computer का File Explorer को Open किया जा सकता है
  • Window key +i :-
    • Window key + i कमाण्‍ड से हम अपने Computer की Settings को Open कर सकते हैं
  • Window key +L :-
    • Window key + L कमाण्‍ड से हम अपने PC को Lock और Computer यूजर को भी बदला जा सकता है|
  • Window key + R :-
    • Window key + R कमाण्‍ड से हम अपने Computer के Run Command को Open कर सकते हैं|
  • Window key + S :-
    • Window key + S कमाण्‍ड से हम अपने Computer के Search Option को Open कर सकते हैं|
  • Window key + X :-
    • Window key + X कमाण्‍ड से हम Window System से संबंधित महत्वपूर्ण Option जैसे :- Program and Features, Power Option, System, Device Manager, Task Manager, Control Panel, आदि Option तक आसानी से पहुंचा जा सकता है|
  • Window key + Number Key :-
    • Window key + Number Key कमाण्‍ड से हम Taskbar पर show होने वाले Icon का Window Open करने के लिए किया जाता है, उदाहरण के लिए आपके Taskbar पर कुछ Window icon है तो आप Window Key + 1 Press करेंगे तो पहेली Window Open हो जाएगी और यदि Window Key +5 Press करेंगे तो पांचवी Window Open हो जाएगी|
  • Window key + Tab :-
    • Window key +Tab कमाण्‍ड से एक से ज्यादा खुले Program को Switch करने के लिए किया जाता है|
  • Window key + Up Arrow Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से किसी भी Application Window को Maximize किया जा सकता है
  • Window key + Down Arrow Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से किसी भी Application Window को Minimize किया जा सकता है|
  • Window key + Right Arrow Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से यह Window को Screen के दाएं(right) ओर Show करता है|
  • Window key + Left Arrow Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से यह Window को Screen के बाएं(Left) ओर Show करता है|
  • Window Key + Ctrl + D :-
    • Window Key + Ctrl + D इस कमांड के उपयोग से हम एक से अधिक Desktop Add कर सकते हैं|
  • Window Key + Space :-
    • Window Key + Space इस कमांड से Keyboard के Input language को स्विच करता है यदि एक से अधिक Keyboard Language जुड़े हुए हैं|
  • Window Key + ‘ + ‘ Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से हम Computer की Screen को Maximum Zoom किया जा सकता हैं|
  • Window Key + ‘ – ‘ Key :-
    • इस कमांड के उपयोग से हम Computer की Screen का Minimum ZoomOut किया जा सकता हैं
इसे भी पढ़ें 👉 Computer All Shortcut Keys in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के लिए Shortcut Key

CTRL + C          कॉपी करने के लिये
CTRL+X  कट करने के लिये
CTRL+V            पेस्ट करने के लिये
CTRL+SHIFT+C  कॉपी फोर्मटिंग करने के लिये
CTRL+SHIFT+V   पेस्ट फोर्मटिंग करने के लिये
CTRL+ALT+V     पेस्ट स्पेशल करने के लिये
CTRL+Z  अनडू , किया हुआ कार्य वापिस लाने के लिये
CTRL+Y  रीडू करने के लिये
CTRL+P  प्रिंट करने के लिये
CTRL+F  खोजने के लिये
CTRL+S  सेव करने के लिये

फाइल क्रिएट करने हेतु Shortcut Key

CTRL+O            डॉक्यूमेंट खोलना
CTRL+N            नया डॉक्यूमेंट करने के लिये
CTRL+W            डॉक्यूमेंट बंद करने के लिये
ALT+F4   वर्ड डॉक्यूमेंट से बाहर आने के लिये
CTRL+F6           दूसरी खुली डॉक्यूमेंट के लिए स्विच करने के लिये

टेक्स्ट के साथ कार्य करने हेतु Shortcut Key

CTRL+SHIFT+F    फॉण्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिये
SHIFT+F3           लेटर के केश बदलने के लिये
CTRL+B बोल्ड फोर्मटिंग अप्लाई करने के लिये
CTRL+U अंडरलाइन अप्लाई करने के लिये
CTRL+I  इटेलिक फोर्मटिंग अप्लाई करने के लिये
CTRL+SPACEBAR         मेनुअल करैक्टर फोर्मटिंग को हटाने के लिये

इसे भी पढ़ें 👉 MS Excel All Shortcut Keys in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के लिए Shortcut Key

फाइल तथा स्लाइड्स क्रिएट करने के लिए Shortcut Key

CTRL+M            नई स्लाइड ऐड करने के लिये
CTRL+D            एक स्लाइड का डुप्लीकेट बनाने के लिये
CTRL+SHIFT+RIGHT+ARROW      एक शब्द  के अंत तक चयन करने के लिये
CTRL+SHIFT+LEFT+ARROW         एक शब्द के शुरुवात तक चयन करने के लिये
SHIFT+UP+ARROW        कर्सर के उपर की लाइन को चयन करने के लिये
SHIFT+DOWN ARROW   कर्सर के निचे की लाइन को चयन करने के लिये
CTRL+SHIFT+>   फॉण्ट साइज़ को बढ़ाने के लिये
CTRL+SHIFT+<   फॉण्ट साइज़ को घटाने के लिये
CTRL+L  बाया अलाइन करने के लिये
CTRL+R  दायाँ अलाइन करने के लिये
CTRL+J  जस्टिफाई अलाइन करने के लिये
F5   एक प्रेजेंटेशन को शुरुवात से चालू करने के लिये

इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के लिए Shortcut Key

ARROW KEYS   एक सेल से मूव करने के लिये
CTRL+ARROW  रेंज के EDGE के लिए मूव करने के लिये
CTRL+END        वर्कशीट के अंत में डेटा हैं वहा जाने के लिये
CTRL+HOME     वर्कशीट के शुरुवात में जाने के लिये
CTRL+G            डायलॉग बॉक्स के लिए जाने के लिये
PAGE DOWN   एक स्क्रीन नीचे मूव करने के लिये
PAGE UP          एक स्क्रीन उपर मूव करने के लिये
ALT+PAGE DOWN        एक स्क्रीन बाएं मूव करने के लिये
ALT+PAGE UP   एक स्क्रीन दायें मूव करने के लिये

इसे भी पढ़ें 👉 LibreOffice Shortcut Keys in Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Office Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Excel All Shortcut Keys in Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 CCC All Shortcut Key In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 Computer All Shortcut Keys in Hindi

तो दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट Computer All Shortcut Keys in Hindi आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताये Computer All Shortcut Keys in Hindi

[NEW 2022] Computer All Shortcut Keys in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top