Computer क्या है In Hindi

computer kya hai in hindi

आज हम जब भी Computer के सामने बैठते हैं तो हमारे मन में काफी सारे सवाल उठते हैं जौसे कि Computer Kya Hai In Hindi, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? इसकी विशेषताएं और Computer का हमारे जीवन में क्या-क्या उपयोग है? तो आइए आज हम लोग इसी के बारे में बात करते हैं|

आपको पता होगा कि Computer Kya Hai In Hindi जबकी आज Computer का उपयोग जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है आधुनिक Computer एक दिन में नहीं बन पाया था, इसे बनाने में काफी समय लगा था

इस वर्तमान समय में Computer हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना शायद अब जीवन संभव ही नहीं होगा अब Computer के बिना कोई भी काम करना असंभव लगता है Computer आधुनिक समाज की आवश्यकता बन गया है। इस लिये सभी लोग Computer Kya Hai In Hindi ये जानना चाहते है

Computer का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों जैसे:- “सरकारी संस्थानों”, “व्यावसायिक संस्थानों” और “स्कूलों”, “अस्पतालों” आदि में कई तरीकों से किया जानेे लगा है Computer के उपयोग से हम “गणना” भी कर सकते हैं और हम अपनेे किसी भी “रिकॉर्ड” को लंबे समय तक संरक्षित भी रख सकते हैं|

Computer Kya Hai In Hindi

Computer Kya Hai In Hindi :- Computer शब्द की उत्पत्ती “लैटिन भाषा” के “कम्पुट” शब्द से हुई है। जिसका मतलब है गणना करना। Computer कुछ ही समय में पूर्ण शुद्धता के साथ सैकड़ों आंकड़ों की गणना कर सकता है, और इन सैकड़ों आंकड़ों को व्यवस्थित और नियंत्रित भी कर सकता है

Computer एक ऐसी Machine है, जो गणना करने में हमारी सहायता करती है, इसलिए इसे संगणक भी कहा जाता है लेकिन हम लोग प्रायः इसे बोलचाल की भाषा में कंप्यूटर के नाम से ही संबोधित करते हैं ना कि संगणक के नाम से

क्योंकि वर्तमान समय मैं इसका कार्य क्षेत्र बहुत अधिक विस्तृत और व्यापक हो चुका है इसकी क्षमताओं और विशेषताओं को देखकर इसका नाम Computer ही प्रचलित हो और सभी लोग Computer Kya Hai In Hindi ये जानने लगे

Computer को एक गणना करने वाली Machine कहना गलत है क्योंकि कंप्यूटर गणना करने के साथ-साथ सैकड़ों और भी विभिन्न कार्य करता है

जैसे:- अगर हम किसी लेखक या Typist से पूछते हैं कि Computer क्या है? तो शायद वह कहे कि Computer एक “टाइपिंग मशीन” है | और अगर हम किसी Game खेलने या बनाने वाले से पूछते हैं कि कंप्यूटर क्या है? तो शायद वह यह कहे कि Computer एक “गेम मशीन” है, जिससे हम Game खेल या बना सकते हैं | इसलिए Computer को एक गणना करने वाली मशीन कहना गलत है। Computer Kya Hai In Hindi

कंप्यूटर की परिभाषा हिंदी में

दोस्तो आपको Computer Kya Hai In Hindi इसके साथ साथ कंप्यूटर की परिभाषा हिंदी में भी पता होनी चहिये

“Computer एक Electronic Device जो Data को प्राप्त करके प्रोसेस करता है। तथा Data को संग्रहित अथवा प्रदर्शित करने की क्षमता रखता है। कंप्यूटर Hardware और Software का एक ऐसा संयोजन है, जो इनपुट Data को सूचना में परिवर्तित करके आउटपुट के रूप में प्रदान करता है।”

Computer Kya Hai In Hindi :- Computer एक प्रकार का ऐसा उपकरण है, जो संगणना एवं गणना का कार्य करता है Computer इससे भी अधिक कार्य करता है, जैसे:- कम्प्यूटर Data को Edit भी कर सकता है, ग्राफिक्स भी बना सकता है इस पर Game भी खेले जा सकते हैं, सूचनाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण भी किया जा सकता है इसे एक Electronic device के रूप में परिवर्तित भी किया जा सकता है जो :- Computer Kya Hai In Hindi

  • (1) उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Data को ग्रहण करता है
  • (2) Input Data को स्टोर एवं निर्देशकों को क्रियान्वित करता है |
  • (3) गणितीय एवं तार्किक कार्य करता है |
  • (4) Data का Processing करके सूचनाएं प्रदान करता है |
  • (5) उपयोगकर्ताओं को आवश्यकतानुसार परिणामों का Output देता है
  • Computer Kya Hai In Hindi
-: इसे भी जाने :-
क्या आपको पता ही होगा कि “चार्ल्स बैबेज” को Computer का जनक माना जाता है  इन्होने सन 1833 में एनालिटकल इंजन (Analytical Engine) का आविष्कार किया था, यह एनालिटकल इंजन आधुनिक कम्प्यूटर के आधार पर बना था, इसी कारण “चार्ल्स बैबेज” को “Father of Computer” की उपाधी से सम्मानित किया गया
Computer Kya Hai In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 Computer को Virus से कैसे बचाये

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में

दोस्तो Computer Kya Hai In Hindi और कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में ये दोनो चीजे आपको पता होनी चाहिये Computer एक उपयोगी मशीन होने के कारण आज तक कोई भी इसे एक परिभाषा में बांध नहीं पाया है | इसी तरह कंप्यूटर का Full Form भी चर्चित में है जिस प्रकार Computer को एक परिभाषा में बांधा नहीं जा सका है

उसी तरह Computer का Full Form भी अलग-अलग संस्था और लोगों ने अपने अनुभव के आधार पर भिन्न-भिन्न व्याख्या की है लेकिन कंप्यूटर का भी कोई एक स्टैंडर्ड फुल फॉर्म नहीं बना है मैंने भी आपको नीचे एक कंप्यूटर का फुल फॉर्म बताया है जो बहुत ही लोकप्रिय और उपयोगी है Computer Kya Hai In Hindi

  • C :- Commonly ( आम तौर पर )
  • O :- Operated ( संचालित )
  • M :- Machine ( मशीन )
  • P :- Particularly ( विशेष रूप से )
  • U :- Used ( प्रयुक्त )
  • T :- Technical ( तकनीकी )
  • E :- Educational ( शैक्षणिक )
  • R :- Research ( अनुसंधान , खोज )

कम्प्यूटर के भाग

कम्प्यूटर के प्रमुख भाग निम्नलिखित हैं—

  1. इनपुट यूनिट (Input Unit),
  2. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit),
  3. आउटपुट यूनिट (Output Unit)।

1). इनपुट यूनिट (Input Unit)

कम्प्यूटर का मुख्य कार्य डेटा प्रोसेस करना है, जिसे करने के लिए उसे वह डेटा चाहिए जिस पर प्रोसेसिंग होनी है, उसे हम इनपुट डेटा कहते हैं ।

कम्प्यूटर तक इनपुट डेटा पहुँचाने का कार्य इनपुट यूनिट करती है । इस प्रकार से इनपुट यूनिट कम्प्यूटर, प्रयोगकर्त्ता और कम्प्यूटर हार्डवेयर के बीच की प्रथम कड़ी है ।

इनपुट यूनिट से इनपुट डेटा ग्रहण करती है और उसे केन्द्रीय संसाधन यूनिट (C.P.U.) तक पहुँचाती है ।

इनपुट यूनिट के अन्तर्गत ऐसी युक्तियों को रखा जाता है जो कि डेटा इनपुट लेने का कार्य करती हैं; जैसे—की-बोर्ड, स्कैनर, माउस, जॉयस्टिक, वेब कैमरा आदि।

प्रत्येक कम्प्यूटर में इनपुट यूनिट होती है। उसकी इनपुट यूनिट में कौन-कौन सी युक्तियाँ हैं, यह उसके प्रकार एवं प्रयोगकर्ता की आवश्यकता पर निर्भर करता है।

इनपुट यूनिट निम्नलिखित तीन कार्यों को सम्पादित करती है

  • प्रयोगकर्त्ता से डेटा ग्रहण करती है।
  • डेटा को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित करती है।
  • परिवर्तित डेटा को सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुँचाती है।

एक कम्प्यूटर सिस्टम में एक अथवा अधिक इनपुट युक्तियाँ जुड़ी हो सकती हैं। प्रत्येक इनपुट युक्ति अलग प्रकार और स्वरूप के डेटा को ग्रहण करती है । यहाँ पर कुछ सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली इनपुट युक्तियों के नाम एवं कार्य संक्षेप में दिए गए हैं।

की-बोर्ड (Key-board) :- यह मुख्य इनपुट डिवाइस है। इस युक्ति से डेटा को टाइप करके अक्षरों ( 1, 2, 3, A, B, C, .) की शृंखला को इनपुट कराया जा सकता है।

इमेज स्कैनर (Image Scanner) : यह स्थिर चित्र को ग्रहण करता है। लेजर बीम स्कैनर (Laser Beam Scanner): यह बार कोड को ग्रहण करता है।

माउस (Mouse) यह स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति सैट करने एवं कमाण्ड को क्रियान्वित करने के काम आता है। इसके द्वारा हम कम्प्यूटर में प्रयुक्त किये गये साफ्टवेयर्स के विभिन्न विकल्पों को शीघ्रता से नियन्त्रित कर सकते हैं।

लाइट पैन (Light Pen) : लाइट पैन कम्प्यूटर से एक तार की सहायता से यह कम्प्यूटर स्क्रीन पर चित्र बनाने के काम आता है।

जॉयस्टिक (Joystick) : यह कम्प्यूटर गेम खेलने के काम आता है। इसके द्वारा गेम का संचालन किया जाता है।

वेब कैमरा (Web Camera): यह चलचित्र ग्रहण करने के काम आता है। उपर्युक्त युक्तियों के अतिरिक्त प्रयोग होने वाली प्रमुख इनपुट युक्तियों में पंचकार्ड, चुम्बकीय इंक, कैरेक्टर रीडर, माइक्रोफोन, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, चुम्बकीय टेप आदि हैं।

(2) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, (C.P.U.) कम्प्यूटर सिस्टम की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण इकाई है । सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का प्रमुख कार्य इनपुट यूनिट से डेटा ग्रहण कर उसे संग्रहित करना, स्टोरेज यूनिट में संग्रहित डेटा एवं निर्देशों को पढ़ना, निर्देशों को क्रियान्वित करना, डेटा प्रोसेस करना, प्राप्त डेटा को आउटपुट यूनिट प्रदान करना, कम्प्यूटर द्वारा की जा रही प्रत्येक गतिविधि एवं प्रत्येक ऑपरेशन पर नियन्त्रण रखना तथा कम्प्यूटर सिस्टम के सभी भागों और उससे जुड़ी सभी हार्डवेयर युक्तियों का संचालन करना है।

तीन भागों में विभाजित किया गया है-

  • अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
  • कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit
  • मैमोरी (Memory)

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit):-अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संक्षेप में ए० एल० यू० (ALU) भी कहा जाता है। सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के इस भाग का कार्य डेटा पर गणितीय एवं तार्किक क्रियाएँ करना है ।

इसके द्वारा किए जाने वाले प्रमुख गणितीय ऑपरेशन +, -, *,, हैं तथा प्रमुख तार्किक ऑपरेशन < (less than), > (greater than), = (equal to), ≠ (not equal to) आदि हैं।

कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit) :- कण्ट्रोल यूनिट को संक्षेप में सी० यू० भी कहा है। कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा की जा रही सभी गतिविधियों एवं उसके हार्डवेयर अंगों का संचालन और नियन्त्रण, इसी भाग द्वारा किया जाता है।

स्टोरेज यूनिट में संग्रहित निर्देशों को पढ़ने तथा उन्हें क्रियान्वित करने, डेटा को इनपुट युक्ति से प्राप्त कर संग्रहित करने एवं प्रोसेसिंग के पश्चात् प्राप्त परिणाम को आउटपुट यूनिट को देने का कार्य भी कण्ट्रोल यूनिट ही करती है। ए० एल० यू० भी अपनी सभी गणनाएँ कण्ट्रोल यूनिट की देखरेख में ही सम्पन्न करता है।

मैमोरी (Memory) :-सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूानेट के अन्दर कुछ तीव्र गति तथा कम डेटा भण्डारण क्षमता के मैमोरी कोष्ठ होते हैं जिनका प्रयोग सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डेटा प्रोसेसिंग के दौरान बीच-बीच में प्राप्त होने वाले माध्यमिक तथा अस्थायी परिणामों एवं डेटा आइटम को कुछ समय के लिए संग्रहित करने का कार्य करता है;

जैसे—’2+3+4′ ऑपरेशन में अन्तिम आउटपुट तो 9 होगा, लेकिन पहले 2+3 का माध्यमिक परिणाम 5 प्राप्त होगा, जिसे मैमोरी में स्टोर किया जाएगा। फिर सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 5+4 को जोड़कर 9 आउटपुट देगा ।

डेटा को संग्रहित करने की क्षमता के आधार पर स्मृति को निम्नलिखित दो भागों में विभाजित किया जा सकता है
  • प्राथमिक स्मृति (Primary Memory)
  • द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory)

प्राथमिक स्मृति (Primary Memory):– इस प्रकार की स्मृति में ऐसा डेटा रखा जाता है जो कि वर्तमान में प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जा रहा है। सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट प्रोसेसिंग के समय प्राथमिक स्मृति से ही डेटा को प्राप्त एवं संग्रहित करता है।

इसकी डेटा भण्डारण क्षमता कम होती है लेकिन इसकी गति बहुत तेज होती है अर्थात् इसमें संग्रहित डेटा को प्राप्त करने एवं डेटा को इसमें संग्रहित करने में सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को बहुत कम समय लगता है।

प्राथमिक स्मृति भी दो प्रकार की होती है

  • रैम (RAM)
  • रोम (ROM)

रैम (RAM):- रैम, जिसका पूरा नाम “रैण्डम ऐक्सेस मैमोरी” (Random Access Memory) है, में डेटा अस्थायी रूप में संग्रहित होता है। कम्प्यूटर को इलेक्ट्रिक सप्लाई रोक है दिए जाने पर, उसे बन्द कर देने पर अथवा कम्प्यूटर के फेल हो जाने की स्थिति में रैम में संग्रहित डेटा नष्ट हो जाता है।

रोम (ROM):-रोम का पूरा नाम “रीड ओनली मैमोरी” (Read Only Memory) है। रोम ऐसी स्मृति है जिसे सिर्फ पढ़ा जा सकता है, लेकिन उसे नष्ट अथवा परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। इसलिए रोम का प्रयोग ऐसे अति आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण डेटा एवं निर्देशों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है जिसे कोई भी नष्ट न कर सके ।

द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory):- द्वितीयक स्मृति में डेटा को स्थाई तौर पर संग्रहित किया जा सकता है। कम्प्यूटर बन्द करने अथवा कम्प्यूटर फेल हो जाने पर भी इसमे संग्रहित डेटा नष्ट नहीं होता है। इसमें डेटा को दीर्घकाल तक संग्रहित किया जा सकता है प्रयोगकर्त्ता जब चाहे द्वितीयक स्मृति से डेटा प्राप्त कर सकता है और जब चाहे उसे नष्ट अथवा परिवर्तित कर सकता है।

इसकी डेटा भण्डारण क्षमता बहुत अधिक होती है लेकिन इसे ऐक्सेस करने में समय अधिक लगता है। अतः इसका प्रयोग ऐसे डेटा एवं सॉफ्टवेयर को रखने में किया जाता है जिनका प्रयोग वर्तमान में चल रही प्रोसेसिंग में नहीं हो रहा है, लेकिन जब भी उनकी आवश्यकता पड़ती है, उन्हें मुख्य स्मृति में स्थानान्तरित कर उनका प्रयोग कर लिया जाता है।

आजकल अनेक प्रकार की डेटा भण्डारण युक्तियाँ कम्प्यूटर सिस्टम के लिए उपलब्ध ये डेटा भण्डारण क्षमता, आकार एवं प्रकार में भिन्न-भिन्न होती हैं।

आउटपुट यूनिट (Output Unit):-

आउटपुट यूनिट का कार्य इनपुट से सर्वथा विपरीत है। इनपुट इकाई प्रयोगकर्त्ता से डेटा ग्रहण कर कम्प्यूटर को देती है, जबकि आउटपुट इकाई कम्प्यूटर से प्राप्त डेटा प्रयोगकर्त्ता को प्रदान करती है।

सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डेटा को प्रोसेस करता है और जो भी आउटपुट डेटा या परिणाम प्रोसेसिंग के पश्चात् प्राप्त होते हैं, उन्हें आउटपुट यूनिट को भेज देता है।

अब उस आउटपुट डेटा को प्रयोगकर्त्ता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी आउटपुट यूनिट की होती है। इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए आउटपुट यूनिट में अनेक आउटपुट युक्तियाँ आती हैं।

प्रत्येक कम्प्यूटर की आउटपुट यूनिट में एक या अधिक आउटपुट युक्तियाँ होती हैं। जो सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से मशीनी भाषा अर्थात् इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल या डिजिटल सिग्नल के रूप में डेटा ग्रहण करती हैं। और उस डेटा को उसके वास्तविक स्वरूप; जैसे चित्र, लेख, आवाज आदि में परिवर्तित कर प्रयोगकर्त्ता को प्रदान करती हैं।

आउटपट यनिट के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं
  • सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से आउटपुट डेटा ग्रहण करता है।
  • प्राप्त आउटपुट डेटा को मशीनी भाषा से मानव द्वारा समझे जा सकने वाले स्वरूप में परिवर्तित करता है।
  • परिवर्तित डेटा को प्रयोगकर्ता को प्रदान करता है।

एक कम्प्यूटर की आउटपुट यूनिट के अन्तर्गत कौन-कौन सी आउटपुट युक्तियाँ लगी होती हैं। यह उस कम्प्यूटर के प्रकार और उन कार्यों पर निर्भर करता है जिनके लिए कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है;

जैसे:- जिस कम्प्यूटर से रिपोर्ट अथवा बिल बनाए जा रहे हैं, उसके साथ प्रिण्टर अवश्य ही जुड़ा हुआ होगा ।

आजकल कम्प्यूटर के साथ सर्वाधिक प्रचलित आउटपुट युक्तियों में से प्रमुख निम्नलिखित हैं-

मॉनीटर (Monitor) :-इसे कम्प्यूटर स्क्रीन अथवा विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है। देखने में यह एक टेलीविजन की भाँति होता है । इस पर आप ऐसे ही डेटा को देख सकते हैं, जैसे कि टी० वी० पर कोई चित्र या चलचित्र देखते हैं

मॉनीटर मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं

  • रंगीन मॉनीटर
  • श्वेत-श्याम मॉनीटर

प्रिण्टर (Printer) :- यह आउटपुट डेटा को पेपर पर प्रिण्ट करके प्रयोगकर्त्ता तक पहुँचाता है । प्रिण्टर कई प्रकार के होते हैं; जैसे—डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर, लाइन प्रिंटर आदि ।

प्लोटर (Plotter) :- यह भी आउटपुट डेटा को पेपर पर प्रिण्ट करके प्रस्तुत करता है। (iv) स्पीकर (Speaker) : इसका प्रयोग ऑडियो डेटा (ध्वनि, आवाज, संगीत) को सुनने के लिए किया जाता है । इसके अतिरिक्त माइक्रोफिल्म, चुम्बकीय टेप, फ्लॉपी आदि मुख आउटपुट युक्तियाँ हैं ।

कंप्यूटर का उपयोग हिंदी में

दोस्तों आज के जमाने में सभी लोग अपने अलग-अलग कार्यों में Computer का अलग-अलग तरीकों से उपयोग कर रहे हैं शिक्षक :- शिक्षा के क्षेत्र में, तथा लेखक :- लेखन के कार्यों में तथा वैज्ञानिक शोध के लिए Computer का उपयोग कर रहे है, वहीं इंजिनियर्स, डिजाइनर्स अपने डिजाइन बनाने के लिए Computer का उपयोग करते है और हम जानते है की

दोस्तों अब हम जानत लेते हैं की Computer का उपयोग कहाँ-कहाँ पर और किन-किन क्षेत्रों हो रहा है?

  1. बिजनेस या व्यवसाय के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग –Use of Computer in Business Area
  2. शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use of Computers In Education
  3. विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use of Computers In Science
  4. मेडिकल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use of Computers In Medical
  5. रक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use Computers In Defense
  6. खेल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use Computers In Sports
  7. मनोरंजन में कंप्यूटर का उपयोग – Use of computer in entertainment
  8. बैंक के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग – Use of computer in bank
  9. Computer Kya Hai In Hindi

1. व्यवसाय में कंप्यूटर का उपयोग

आजकल सभी लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कंप्यूटर इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं जिससे उनका व्यवसाय पूरी दुनिया में फैल सके और सभी लोगों तक आसानी से पहुंच सके जो काम पहले लोगों के द्वारा संभव नहीं था वह काम अब हम कंप्यूटर के माध्यम से बहुत ही तीव्रता और जल्दी से कर सकते हैं

कम्प्यूटर का इस्तेमाल व्यापार के सभी क्षेत्र में होने लगा है आज, कोई भीी ऐसा दफ्तर नहीं है जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग नही होता हो, कम्प्यूटर का इस्तेमाल होने से व्यापार करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है

कंप्यूटर के द्वारा हम अपने Business का Advertise करने के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग करते है क्योंकि कंप्यूटर और इन्टरनेट के द्वारा हम अपने Business को पुरे World में पहुंचा सकते हैं Business में तेजी लाने के लिए कंप्यूटर बहुत ही अच्छा साधन बन चूका है Computer Kya Hai In Hindi

2. शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के उपयोग से शिक्षा का स्तर बढ़ गया है शिक्षा हमारे लिए सरल उपयोगी और बहुत ही आसान हो गई है शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर और इंटरनेट आ जाने के कारण छात्रों को कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी और बहुत ही जल्दी से सही जानकारी मिल जाती है

आज के दिनो में स्कूल से लेकर के कॉलेज के Student तक सभी कोई इन्टरनेट पर लगभग 4 से 5 घंटा बिताते हैं और अपनी मनपसंद जानकारी को प्राप्त करते हैं पहले के जमाने में सही जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता था लेकिन जब से शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर आया है तब से कोई भी जानकारी कुछ ही समय में और बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है

3. विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर विज्ञान का एक जीता जागता रूप है कंप्यूटर के द्वारा वैज्ञानिकों विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रगतिशील हो गए हैं वैज्ञानिक अपने तरह तरह के प्रयोगों के लिए Computer का उपयोग करते हैं, वैज्ञानिकों को Computer के द्वारा किसी भी चीज के बारे में रिसर्च करने में बहुत आसानी मिलती है

वैज्ञानिक Computer में है अपने विज्ञान का पूरा डाटा सुरक्षित रखते हैं जिससे आगे चलकर उन्हें काफी ज्यादा सहायता मिलती है और वह जानकारी जल्दी से नष्ट नहीं होती है Computer Kya Hai In Hindi

4. मेडिकल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

चिकित्सा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में Computer एक वरदान है क्योंकि कंप्यूटर में स्वास्थ्य चिकित्सा को एक नई दिशा प्रदान की है क्योंकि अब बहुत सी बीमारियों का इलाज कंप्यूटर के द्वारा संभव हो रहा है जो शायद कंप्यूटर के बिना संभव ही नहीं था

Hospitals, Medical stores, Labs आदि में कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है Computer का उपयोग Hospitals के मरीजों और दवाइयों के जितने भी रिकॉर्ड हैं, उनको डिजिटल तरीके से एक जगह सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

5. रक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

रक्षा के क्षेत्र में शुरू से ही Computer का इस्तेमाल किया जा रहा है। सबसे पहला Computer नेटवर्क रक्षा के लिए ही तैयार किया गया था। कंप्यूटर के द्वारा बड़ी बड़ी मिसाइलो का परिक्षण किया जाता हैं। और अब आजकल तो कंप्यूटर के द्वारा परमाणु बम का भी परिक्षण होता है।

लेकिन, आज इसके मायने बिल्कुल बदल गए है. सिर्फ एक कमांड द्वारा बडी‌-बडी मिसाईले, परमाणु हथियार, सैटेलाईट को कंप्यूटर के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। नए-नए हथियारों के डिजाईन Computer द्वारा बनाए जाते है। Computer Kya Hai In Hindi

6. खेल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

खेल के बारे में हमें तरह-तरह के Information कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से मिल जाते हैं कंप्यूटर के द्वारा इनफार्मेशन को रिकॉर्ड करके खेल के संचालन में तेजी ला दी गई और इंफॉर्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह पर बहुत आसानी से भेजा जा रहा है

आज के समय में क्रिकेट के या फिर किसी और खेल के Movements को Computer के द्वारा Record कर लेते हैं और हमें एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है की जब भी हम चाहे उस खेलकूद के पुरे Movement को दोबारा से देख सकते हैं

कंप्यूटर के द्वारा आज दुनिया के सभी खेल की जानकारी हम घर बैठे बहुत ही आसानी से ले सकते हैं तथा उन खेलों का मनोरंजन भी कर सकते हैं

7. मनोरंजन में कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर का इस्तेमाल मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो रहा है जैसे  Video देखने में, गेम खेलने में, या फिर विडियो काAnimation Create करने में कंप्यूटर का बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है

हमें अब अपनी जिंदगी में सिर्फ Entertainment, Entertainment, Entertainment चाहिए इसके बिना तो जिंदगी बेकार हो गई है कंप्यूटर हमारे इंटरटेनमेंट का एक बहुत मुख्य साधन है

कंप्यूटर के द्वारा हम गेम खेल सकते हैं मूवी देख सकते हैं कार्टून देख सकते हैं और अलग-अलग इंटरटेनमेंट कर सकते हैं कंप्यूटर हमारी खुशियों का बहुत बड़ा साधन है Computer Kya Hai In Hindi

8. बैंक के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग

बैंक के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है कंप्यूटर के बिना बैंक में काम करना असंभव है बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने customer का record रखने के लिए किया जाता है| तरह तरह के बैंकिंग रिकॉर्ड रखने के लिए तरह तरह के Computer का इस्तेमाल किया जाता है

Customer Account कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा बढ़ गई है कि यह Bank के सभी Customer Account को अपने आप संभालती हैऔर Customer के सारे Account के रिकॉर्ड को Save करके रखते हैं Computer Kya Hai In Hindi

कंप्यूटर की विशेषताएं और विशिष्ट गुण हिंदी में

Computer हमारे जीवन में एक विशेष भूमिका निभा रहा है, यह बहुत से कार्य आसानी से कर देता है और इसके गुणों को देखते हुए Computer की कुछ विशेषताएं और Computer Kya Hai In Hindi ये दोनो निम्नलिखित है

1 :- गति – Speed

Computer एक बहुत तेजी से कार्य करने वाली Machine है Computer कुछ गतिविधियां कुछ ही Seconds में कर देता है, जिसे एक व्यक्ति को करने के लिए सालों लग सकते हैं

Computer की Speed को मापने के लिए Seconds के अतिरिक्त माइक्रो सेकंड (10–6) या नैनोसेकंड(10-9) या पिकोसैकण्ड (10-12) इकाई का उपयोग किया जाता है

Computer के Work करने की Speed अनेक विषयों पर निर्भर करती है, जैसे :- Computer के प्रकार पर और यदि Computer पुराना(old) है तो उसकी Machine द्वितीय पीढ़ी तृतीय या पीढ़ी की होंगी तो Computer धीमी गति से कार्य करेगा और यदि Computer आधुनिक तकनीक से युक्त है, तो तीव्र गति से कार्य करेगा Computer Kya Hai In Hindi

2 :- शुद्धता – Accuracy

यदि Computer प्रयोगकर्ता द्वारा सही Data तथा सही निर्देश दिए जाएं तो Computer द्वारा दिया गया परिणाम सत प्रतिशत शुद्ध होगा आजकल Computer इस प्रकार बनाए जा रहे हैं, कि साधारण त्रुटियों को वे स्वयं ही ढूंढ कर ठीक कर सकते हैं शुद्धता Computer का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है

3 :- कार्य के प्रति समर्पण और परिश्रमी

Computer एक थकान मुक्त और मेहनती मशीन हैं Computer अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहता है, Computer बिना रुके बिना विश्राम किए समान गति से निरंतर कार्य करता रहता है

यदि किसी व्यक्ति को एक सा कार्य करना पड़ जाए, तो वह उस काम में रुचि नहीं दिखाएंगा और उस काम को ज्यादा नहीं कर पाएगा जिससे त्रुटियां होने की काफी ज्यादा संभावना रहती है परंतु Computer एक ही कार्य को बिना रुके और बिना त्रुटियों के लगातार कर सकता है

अनेक ऐसे क्षेत्र हैं, जहां Computer लगातार दिन-रात कार्य करते रहते हैं जैसे :- 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाले बैंक, अस्पताल, रेलवे ऑफिस,एयरपोर्ट आदि क्षेत्रों में कर्मचारी दो अथवा तीन शिफ्ट में ही कार्य करते हैं लेकिन Computer 24 घंटे कार्य करते रहते हैं

4 :- तीव्र स्मरणशक्ति – Fast Memory

कंप्यूटर की स्मरणशक्ति बहुत अधिक होती है किसी कार्यालय में अनेक प्रकार की Files होती हैं, जिन्हें सुरक्षित व व्यवस्थित रखना बहुत कठिन होता है लेकिन Computer द्वारा कार्यालय की सभी Files की जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं Computer में रखी गई जानकारी से एक आवश्यक जानकारी ढूंढना अत्यधिक सरल होता है

Computer की तीव्र स्मरण शक्ति के कारण Computer में सुरक्षित रखा गया डाटा और जानकारी लंबे समय तक सुरक्षित रहता है Computer का वह भाग जहां जानकारी और Data सुरक्षित रखते हैं, Memory कहलाता है Computer Kya Hai In Hindi

5 :- मनुष्य के निर्देशों का पालन

Computer एक Machine है, जिसके पास अपनी कोई सोचने समझने की शक्ति नहीं है Computer सिर्फ वही कार्य करता है जो उसे प्रयोगकर्ता द्वारा दिए जाते हैं हम Computer को कार्य करने के लिए जो Command देते हैं, Computer उन्हीं कार्यों को करता है, तथा हमारे द्वारा दिए गए कमांडो का पालन करता है

6 :- विश्वसनीयता – Reliability

Computer एक भरोसेमंद और विश्वसनीय मशीन है Computer किसी भी कंपनी का सभी काम विश्वसनीय रूप से करता है किसी भी Company की अतिगोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए Computer एक सर्वोत्तम स्थान है किसी भी Company के कर्मचारी अतिगोपनीय जानकारी को लीक कर सकते हैं, लेकिन कंप्यूटर स्वयं ऐसा नहीं कर सकता है

गोपनीयता के अतिरिक्त Computer द्वारा प्रदान किए गए परिणाम तथा उनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट आदि भी विश्वसनीय होती हैं

7 :- स्वचालित – Automation

Computer एक स्वचालित Machine है, जो अपने कार्य लगभग शौचालय लोक में से करता है Computer से कार्य करने के लिए हमें कुछ ही निर्देश देने होते हैं आगे की कार्य विधि के के संचालन का निर्धारण वह स्वयं ही स्वचालित करता है Computer Kya Hai In Hindi

8 :- संग्रहण क्षमता – Storage Capacity

Computer की संग्रहण क्षमता भी बहुत अधिक होती है Computer एक समय में एक से अधिक सूचना का संग्रहण कर सकता है Computer में Data को संग्रहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के Devices जैसे:- हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, सी. डी. ड्राइव आदि का प्रयोग किया जाता है

Computer की संग्रहण क्षमता को नापने के लिए अनेक मानक इकाइयों का प्रयोग किया जाता है यह इकाइयां इस प्रकार हैं :-

  • 1 Byte = 8 Bits
  • 1 Kilo Byte = 1024 Bytes
  • 1 Mega Byte = 1024 Kilo Bytes
  • 1 Giga Byte = 1024 Mega Bytes
  • Computer Kya Hai In Hindi

आँकड़ों के संग्रह के उपकरण या युक्तियाँ

आँकड़ों को संग्रहित करने के लिए अनेक युक्तियाँ प्रयोग में लायी जाती हैं। इनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं

(1) चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape )

यह देखने में एक बड़ी कैसेट की भाँति होती है । एक कैसेट पर सैकड़ों फीट लम्बी रील या चुम्बकीय टेप चढ़ी होती है जिस पर आयरन ऑक्साइड लगा रहता है। इस पर डेटा रीड/राइट ऑपरेशन करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम में चुम्बकीय टेप ड्राइव नामक युक्ति लगी होती है।

(2) फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk)

फ्लॉपी डिस्क अत्यधिक प्रचलित डेटा भण्डारण युक्ति है। यह पतली लचीली प्लास्टिक की वृत्ताकार प्लेट होती है। ये डेटा भण्डारण क्षमता तथा आकार में भिन्न-भिन्न होती हैं।

जैसे 85½ इंच परिधि की डिस्क, 3½ इंच परिधि की डिस्क आदि । इनकी डेटा भण्डारण क्षमता 1 MB से लेकर 1.44 MB तक होती है। इस पर डेटा रीड / राइट करने के लिए कम्प्यूटर में फ्लॉपी ड्राइव नामक युक्ति का होना आवश्यक है।

(3) हार्ड डिस्क (Hard Disk)

हार्ड डिस्क की डेटा भण्डारण क्षमता बहुत अधिक होती है। यह कम्प्यूटर बॉक्स के अन्दर लगायी जाती है। यह आकार में बड़ी, बेलनाकार और भारी होती है। इसे फ्लॉपी डिस्क तथा कॉम्पैक्ट डिस्क की भाँति आसानी से इधर-उधर नहीं लाया ले जाया जा सकता। यह एक प्रकार से कम्प्यूटर की स्थायी डेटा स्टोरेज युक्ति होती है ।

(4) कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk)

इसे ऑप्टिकल डिस्क या सी० डी० रोम भी कहते है। यह वजन में बहुत हल्की, पतली और वृत्ताकार होती है। एक स्टैण्डर्ड सी० डी० 6 सेमी० त्रिज्या की होती है। जिसकी डेटा भण्डारण क्षमता 660 MB अथवा अधिक होती है।

कंप्यूटर की सीमाएं हिंदी में

Computer Kya Hai In Hindi :- Computer एक ऐसी Machine है, जिस की कुछ सीमाएं होती हैं जिनके बाहर वह ना तो अभी तक कार्य कर पाया है, और ना ही कर पाएगा कंप्यूटर की कुछ सीमाएं निम्नलिखित हैं आइए हम जानते हैं, कि कंप्यूटर की क्या-क्या सीमाएं हैं ?

1 :- बुद्धिमता की कमी

Computer एक Machine है यह बुद्धिहीन है उसके पास मनुष्य के समान बुद्धिमता नहीं है अगर हम Computer को गलत Commands देते हैं, या गलत कार्य करने को कहते हैं तो Computer उसे भी करता है उसके पास या सोचने की शक्ति नहीं है, या सही है Computer केवल User द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करता हैं

2 :- स्वयं की रक्षा करने में असक्षम

Computer स्वयं की रक्षा नहीं कर सकता वह स्वयं की रक्षा करने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है जैसे :- अगर हम Computer में Password डालते हैं और यदि वह Password आपका कोई Friend पता कर लेता है और वह उस Password से Computer को खोलने की कोशिश करता है तो Computer या नहीं जानता कि वह Computer हम खोल रहे हैं, या फिर कोई और वह अपनी रक्षा करने में असक्षम है Computer Kya Hai In Hindi

3 :- विद्युत पर निर्भरता

Computer एक ऐसी Machine है, जिसे कार्य करने के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है विद्युत के बिना Computer कोई कार्य नहीं कर सकता और कंप्यूटर एक धात के डिब्बे के समान ही होता है इससे ज्यादा कुछ नहीं अगर हम Computer को विद्युत प्रदान ना करें Computer Kya Hai In Hindi

4 :- वायरस से खतरा

Computer में हमेशा Virus आने का खतरा बना रहता है Computer में Virus आने से बचाने के लिए कम Computer में Antivirus का प्रयोग करते हैं जिससे वायरस आने का खतरा नहीं रहता है और यदि हमारे Computer में Virus आ गया तो इससे हमारे कंप्यूटर और Computer में उपस्थित सभी Files के Data को नुकसान पहुंचता है

5 :- निर्णय लेने में कमी

Computer एक Machine है, जो मनुष्य की तरह निर्णय लेने में सक्षम नहीं है क्योंकि Computer एक बुद्धिहीन मशीन है या सही गलत की पहचान नहीं कर सकता है अगर हम Computer को कोई भी कार्य करने को कहते हैं तो वह या निर्णय नहीं ले सकता कि यह कार्य गलत है, या सही यह कार्य उसे करना चाहिए या नहीं करना चाहिए Computer Kya Hai In Hindi

इसे भी READ करे :-

1:- Computer All Shortcut Keys in Hindi

हमने क्या सीखा ध्यान रखने योग्य बिंदु
1 :- कंप्यूटर क्या है? :- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसे हम केलकुलेटर, टाइपराइटर तथा टेलीविजन का सम्मिलित रूप मानते हैं 
2 :- कंप्यूटर के विशिष्ट गुण :- (1) गति (2) कार्य के प्रति समर्पण (3) बहुमुखी प्रतिभा (4) तीव्र स्मरण शक्ति (5) मनुष्य के निर्देशों का पालन (6) निष्पक्ष करता (7) विश्वसनीयता (8) स्वचालन (9)संग्रहण क्षमता (10) शुद्धता 
3 :- कंप्यूटर का उपयोग :- (1) बिजनेस में (2) शिक्षा में (3) विज्ञान में (4) मेडिकल में (5) रक्षा में (6) खेल में (7) मनोरंजन के क्षेत्र में (8) बैंक में 
4 :- कंप्यूटर की सीमाएं :- (1) बुद्धिमता की कमी (2) स्वयं की रक्षा करने में असक्षम (3) विद्युत पर निर्भरता (4)वायरस से खतरा (5) स्वयं निर्णय लेने में कमी 

इसे भी पढ़ें 👉 Email प्रोटोकॉल क्या है? इसके प्रकार और कार्य, लाभ क्या है?

People also ask Question

कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर विभिन्न प्रयोजनों वाला एक ऐसा शौचालय थे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो विभिन्न आंकड़ों का संसाधन करके अर्थपूर्ण सूचनाएं प्रदान करता है

कंप्यूटर के भाग

1). इनपुट यूनिट
2).सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
3). आउटपुट यूनिट

कंप्यूटर की इनपुट युक्तियाँ

1).की-बोर्ड
2). इमेज स्कैनर
3). लेजर बीम स्कैनर
4). माउस
5). लाइट पैन
6). जॉयस्टिक
7). वेब कैमरा

सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के भाग

1)अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
2). कण्ट्रोल यूनिट
3). मैमोरी

आँकड़ों के संग्रह करने की युक्तियाँ

1).चुम्बकीय टेप
2). फ्लॉपी डिस्क
3). हार्ड डिस्क
4). कॉम्पैक्ट डिस्क

आउटपुट युक्तियाँ

1).मॉनीटर
2). प्रिंटर
3). प्लोटर
4). स्पीकर

अनुवादक प्रोग्राम

ऐसे प्रोग्राम, जो उच्चस्तरीय भाषा लिखे प्रोग्रामों का मशीनी भाषा में रूपान्तरण करते हैं, अनुवादक प्रोग्राम कहलाते हैं । अनुवादक प्रोग्राम प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते हैं—
1). असेम्बलर
2). कम्पाइलर
3). इंटरप्रेटर

Computer Kya Hai In Hindi

4 thoughts on “Computer क्या है In Hindi”

  1. Pingback: Email प्रोटोकॉल क्या है? इसके प्रकार और कार्य, लाभ क्या है?

  2. Pingback: {2k23} Hacking से कैसे बचे? HD IMAGES

  3. Pingback: {2k23} 3D Printing कैसे काम करती है? HD IMAGES

  4. Pingback: {2k23} 3D Printing कैसे काम करती है? - Sageer Ki Tech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top