Computer Network क्या है In Hindi

Computer Network Kya Hai In Hindi

जब दो या दो से अधिक Computer किसी माध्यम की सहायता से परस्पर सम्पर्क में रहते हैं, तो इस व्यवस्था को ‘कम्प्यूटर नेटवर्क’ कहते हैं। इससे महत्त्वपूर्ण डाटा तथा सूचनाओं को विभिन्न कम्प्यूटरों में उपलब्ध कराया जाता है।

Computer Network क्या है In Hindi

दोस्तो Computer Network Kya Hai In Hindi से तात्पर्य आस-पास या दूर प्रयोग होने वाले कम्प्यूटरों को इस प्रकार जोड़ने से है कि उनमें प्रत्येक Computer किसी दूसरे Computer के साथ स्वतन्त्र रूप से सम्पर्क बनाकर सूचनाओं या सन्देशो का आदान-प्रदान कर सके और एक-दूसरे के साधनो (Resources) तथा सुविधाओं को साझा (Share) कर सके।

दोस्तों अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि Computer Network Kya Hai In Hindi तो चलिए दोस्तो अब आगे और इसके बारे में जानकारी लेते हैं:-

Networking के लाभ क्या है?

दोस्तो Computer Network Kya Hai In Hindi यह जानने के बाद हम जनेगे की Networking के लाभ क्या है निम्नलिखित लाभ होते हैं:-

(1) :- संसाधनों का साझा करना (Sharing of Resources)

Network के किसी भी Computer से जुड़े हुए साधन का Use Network के अन्य कम्प्यूटरो पर कार्य करते हुए किया जा सकता है। Computer network में सामान्यतया Printer शेयर किया जाता है।

उदाहरण के लिए, यदि किसी Computer के साथ Printer जुड़ा हुआ है, तो Network के अन्य कम्प्यूटरो से उस Printer पर कोई भी Content Print किया जा सकता है।

(2) :- डाटा का तीव्र सम्प्रेषण (Speedy Transmission of Data)

कम्प्यूटरों की Networking से दो कम्प्यूटरो के बीच Data का आदान-प्रदान अत्यधिक तीव्र तथा सुरक्षित रूप से होता है। इससे कार्य की गति तीव्र हो जाती है और समय की बचत भी होती है।

(3) :- विश्वसनीयता (Reliability)

Networking में किसी File की दो या दो से अधिक Copys अलग-अलग Computers पर Store की जा सकती है। यदि किसी कारणवश एक Computer खराब हो जाता है, तो वह Data दूसरे Computers से प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार के Network के Computer एक-दूसरे के लिए Backup का कार्य करते हैं, जिससे उसकी विश्वसनीयता बढ़ती है।

Computer Network कितने प्रकार के होते है?

Computer Network कितने प्रकार के होते है? Computer Network निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं

  • LAN :- Local Area Network ( लोकल एरिया नेटवर्क )
  • MAN :- Metropolitan Area Network ( मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क )
  • WAN :- Wide Area Network ( वाइड एरिया नेटवर्क )
  • Can :- Campus Area Network ( कैम्पस एरिया नेटवर्क )

नेटवकों को कम्प्यूटरों की स्थिति के अनुसार मुख्यतः तीन श्रेणियों में बाँटा गया है :-

(1) :- लोकल एरिया नेटवर्क Local Area Network, LAN

लोकल एरिया नेटवर्क के सभी Computer के Network एक सीमित एरिया में स्थित रहते हैं। इन computers यह क्षेत्र लगभग एक किलोमीटर की सीमा में होते है; जैसे कोई भी बड़ी बिल्डिंग या उनका एक समूह Local Area Network में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग-अलग हो सकती है।

इन उपकरणों को किसी संचार केबल द्वारा जोड़ा जाता है। लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कोई संगठन अपने कम्प्यूटरों, टर्मिनलों, कार्यस्थलो तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष (Efficient) तथा प्रभावी लागत (Effective Cost) विधि से जोड़ सकता है।

जिससे वे आपस मे सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें तथा सबको सभी साधनों का लाभ मिल सके। इसमे Data transfer की गति 10-100 Mbits/sec होती है।

(2) :- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क Metropolitan Area Network, MAN

जब बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क के Computers अर्थात् LAN network किसी भी नगर या शहर के अन्दर एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, तो इस प्रकार के नेटवर्क को हम लोग “मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क” कहते है। इसमे Data transfer की गति 10-1000 Mbits/sec होती है।

ये काफी महंगे Network होते हैं, जो फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber-Optic Cable) से जुड़े होते हैं। ये टेलीफोन या केबल ऑपरेटर और माइक्रोवेव लिक द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

(3) :- वाइड एरिया नेटवर्क Wide Area Network, WAN

Wide Area Network एक विस्तृत क्षेत्र Network है। इससे जुड़े हुए Computer तथा उपकरण एक-दूसरे से हजारों किलोमीटर की दूरी पर भी स्थित हो सकते है। इनका कार्यक्षेत्र कई महाद्वीपों तक फैला हो सकता है। यह एक बड़े आकार का Data Network होता है।

इसमे Data के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती है। अधिक दूरी के कारण प्रायः इनमें माइक्रोवेव स्टेशनो या संचार उपग्रहों (Communication Satellites) का प्रयोग किया जाता है।

वाइड एरिया नेटवर्क का महत्त्व लगभग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इन नेटवर्क का उपयोग आजकल शेयर मार्केट, बैंक, वित्तीय संस्थाओ आदि के लिए अनिवार्य हो गया है।

Computer Network के अवयव कया है?

Computer Network Kya Hai In Hindi मे नेटवर्क के अवयव व आवश्यक होते हैं जो नेटवर्क को इन्स्टॉल करने के लिए आवश्यक होते हैं। कोई कम्प्यूटर नेटवर्क विभिन्न तत्त्वो या अवयवों का समूह होता है। इनमें से कुछ प्रमुख अवयवों का परिचय निम्न हैसर्वर (Server) यह नेटवर्क का सबसे प्रमुख अथवा केन्द्रीय कम्प्यूटर होता है।

नेटवर्क के अन्य सभी कम्प्यूटर इस सर्वर से जुड़े होते है। सर्वर क्षमता और गति की दृष्टि से अन्य सभी कम्प्यूटरा से श्रेष्ठ होता है और प्रायः नेटवर्क का अधिकांश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता है।

(1) :- क्लाइण्ट (Client)

सर्वर के अतिरिक्त नेटवर्क के अन्य सभी कम्प्यूटरो को क्लाइण्ट / नोड कहा जाता हैं। ये वे कम्प्यूटर होते हैं, जिन पर उपयोगकर्ता कार्य करते हैं। प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होती है। कई नोड अधिक शक्तिशाली होते हैं। ऐसे नोडों को प्राय: वर्कस्टेशन (Workstation) कहा जाता है।

(2) :- नेटवर्क केबल (Network Cable)

जिन केवलों के द्वारा किसी नेटवर्क के कम्प्यूटर आपस में एक दूसरे से जुड़े होते हैं, उन केबल को नेटवर्क केबल कहा जाता है। सूचनाएँ एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक इन केबलों से होकर ही जाती है। इनको प्रायः बस (Bus) भी कहा जाता है।

(3) :- नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Network Operating System)

यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नेटवर्क के कम्प्यूटरों के बीच सम्बन्ध निश्चित करता है और उनके मध्य सूचना के ट्रान्सफर को नियन्त्रित करता है। यह सॉफ्टवेयर सर्वर में लोड किया जाता है।

(4) :-नेटवर्क इण्टरफेस कार्ड (Network Interface Card)

यह एडेप्टर कहलाता है। NIC नेटवर्क और कम्प्यूटर के मध्य डेटा के आदान-प्रदान को नियन्त्रित करता है।

(5) :- प्रोटोकॉल (Protocol)

वह प्रणाली, जो सम्पूर्ण संचार प्रक्रिया में विविध डिवाइसों के मध्य सामंजस्य स्थापित करती हैं, प्रोटोकॉल कहलाती है। प्रोटोकॉल की उपस्थिति में ही डाटा तथा सूचनाओं को प्रेक्षक (Sender) से लेकर प्राप्तकर्ता (Receiver) तक पहुंचाया जाता है। कम्प्यूटर नेटवर्क का आधार भी प्रोटोकॉल ही है।

(6) :- रिसोर्स (Resource)

एक विशेष नेटवर्क पर कम्प्यूटर के लिए उपलब्ध हार्डवेयर को संसाधनों (Resources) के रूप में जाना जाता है।

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल Computer Network Kya Hai In Hindi, आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा
हमने इसमें सीखा की Computer Network Kya Hai In Hindi और Computer Network कितने प्रकार के होते है? तथा Computer Network के अवयव क्या है?

इसे भी पढ़ें 👉 Peer to Peer नेटवर्क क्या है?
इसे भी पढ़ें 👉 Social Networking क्या है?
इसे भी पढ़ें 👉 Network Topology क्या है

Computer Network क्या है In Hindi

5 thoughts on “Computer Network क्या है In Hindi”

  1. Pingback: {2k23} 3D Printing कैसे काम करती है? - Sageer Ki Tech

  2. Pingback: {2k23} OSI Model क्या है In Hindi HD IMAGES

  3. Pingback: {2k23} 3D Printing कैसे काम करती है? HD IMAGES

  4. Pingback: Social Networking क्या है In Hindi - Sageer Ki Tech

  5. Pingback: Computer की शब्दावली In Hindi - Sageer Ki Tech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top