Google Drive क्या है और इसका उपयोग कैसे करे

Google Drive Kya Hai

Google ड्राइव Google द्वारा बनाया गया एक फाइल संग्रहण करने की सेवा है। Google Drive को 24 अप्रैल, 2012 को लॉन्च किया गया था।

Google Drive अपने User को Google के server पर अपनी Files को save करने, तथा सभी प्रकार के उपकरणों में Files को Save करने और अपनी Files को किसी के भी साथ साझा करने की अनुमति देता है।

Google ड्राइव web interface के साथ साथ Windows, mac तथा OS computers और Android, iOS smartphones और tablets के लिए Offline ऐप्स को भी प्रदान करता है।

गूगल ड्राइव Google One के द्वारा अपने Users को 15 GB फ्री Storage प्रदान करता है। और हाँ Google One वैकल्पिक भुगतान योजनाओं के माध्यम से 100 GB, 200 GB, 2 TB, 10 TB, 20 TB और 30 TB का storage भी प्रदान करता है।

और हाँ दोस्तो Google Drive Kya Hai हम आपको बता दे की Google One में uploade की गई Files ले 5 टेराबाइट तक हो सकती हैं। इसामे Users अपनी अलग-अलग Files और Folders के लिए privacy settings को बदल सकते हैं। Google Drive kya hai

अब तक हम लोगो ने जाना की Google Drive Kya Hai चलिये अब आगे देख लेते है।

Google Drive क्या है?

Google Drive Kya Hai :- Google ड्राइव एक क्लाउड-आधारित संग्रहण क्षमता है। Google Drive आपको अपनी FIles को Online Save करने और उन Files को किसी भी smartphone, tablet, और computer से कहीं भी और कभी भी access करने की अनुमति देता है।

Google ड्राइव, Google Workspace का एक प्रमुख घटक है, जो अक्टूबर 2020 तक G Suite के रूप में चलने वाले businesses और संगठनों के लिए Google ने monthly subscription की भी पेशकश है। इसे ही कहते है कि Google Drive Kya Hai .

Google Drive Kya Hai

दोस्तों हम आपको Google Drive के बारे में कुछ खास बातें बता दें की जुलाई 2018 तक, Google Drive के एक बिलियन से अधिक Active Users थे, और सितंबर 2015 तक इसके एक मिलियन से अधिक संगठनात्मक भुगतान करने वाले Users थे। और मई 2017 तक, Google Drive पर दो ट्रिलियन से अधिक फ़ाइलें संग्रहीत थीं।

यदि आपने Google Drive का account बना रखा है, तो Google Drive आपके पहले से ही 15 GB का Free संग्रहण दिया होगा। तो आप उसका सारी जगह लाभ कैसे उठा सकते है? हमने आपको इन सभी मूलभूत बातो के बारे मे बताया हैं।

दोस्तो अब हमने आपको Google Drive Kya Hai इसके बारे मे सब कुछ अच्छी तरह से बता दिया है।

Google Drive के फयदे

दोस्तो Google Drive Kya Hai जाने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि यार Google Drive Ke Fayde होते हैं। तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं कि,

Google Drive Ke Fayde :- Google Drive जैसी एक अच्छी cloud storage service का Use करने के बहुत सारे फायदे हैं, जैसे की बहुत ही आसानी से file sharing कर सकते है और आपकी Files का backup लेने के लिए भी एक अच्छा साधन है।

दोस्तों Google Drive Ke Fayde निम्नलिखित हैं जो नीचे एक List के रूप में दिए गए हैं|

  • इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसान
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संगत
  • कस्टम लिंक का उपयोग करके अपनी फ़ाइलो का साझा करें
  • वीडियो, पीडीएफ़,और फ़ोटो को स्टोर करने के लिये
  • ढेर सारे ऐप्स और टेम्प्लेट उपलब्ध कराता है
  • दुनिया में कहीं से भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँचें

दोस्तो Google Drive kya hai और इसके बहुत सारे फायदे हैं। तो चलिए हम इसके सभी फायदे के बारे मे जानते हैं

  1. इसमें आपको 15 GB तक फ्री storage capacity इस्तेमाल करने को मिलती हैं|
  2. आप किसी भी specific file को भी share कर सकते हैं।
  3. आप अपने file मे प्राइवेसी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. आप Google Drive को computer, laptop और mobile मे Use कर सकते हैं।
  5. Google Drive को आप online वा offline दोनों तरह से Use कर सकते हैं।
  6. इसके द्वारा आप अपने blog या website के लिए किसी भी प्रकार का form भी create कर सकते हैं।
  7. इसमे आप Presentation file, document file, Excel sheet file आदि जैसी file भी बना सकते हैं।
  8. और हाँ अगर आप एक blogger हैं तो आप अपने blog का बैकअप Google Drive पर store कर सकते हैं।
  9. Google Drive में stored data को आप बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं।
  10. Google Drive मे आप folder create करके करके उसके अन्दर file create कर सकते हैं।

Google Drive के उपयोग

  • Backup :- हम अपने किसी भी फाइल का बहुत ही आसानी से बैकअप ले सकते हैं
  • Restore :- अगर आपका कभी कोई डाटा डिलीट हो जाता है या खो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से गूगल ड्राइव से उस डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं।
  • Collaborate :- इसके द्वारा आप एक ही समय में एक फाइल पर काई लोग मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं या एक साथ आप में बात भी कर सकते हैं।
  • Access anywhere :- इसमे आप किसी भी डिवाइस से काम करना चाहते हैं, जैसे कि एंड्रॉइड, क्रोमबुक, पीसी आदि।
  • Share :- इसमे आप अपने किसी भी फाइल या लिंक या किसी भी document को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।
  • Link :- आप किसी भी डॉक्यूमेंट या फाइल को आपस में लिंग कर सकते हैं।
  • Unlimited Storage :- यदि आप इसमे केवल Google सुइट फ़ाइलों का उपयोग करते हैं, तो आप असीमित संग्रहण का आनंद लें सकते है।
  • Google drive kya hai

गूगल ड्राइव के फीचर्स Features of Google Drive in Hindi

  • मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
  • सुरक्षित और उपयोग में आसान
  • ऑफलाइन वर्क संभव
  • डेटा शेयरिंग सुविधा
  • अन्य गूगल एप्स पर काम करें
  • फोल्डर अपलोड करें
  • गूगल फोटो
  • डॉक्युमेंट स्कैन करें
  • जीमेल अटैचमेंट्स सेव करें
  • थर्ड पार्टी एप जोड़े
  • फाइल्स का पूराना वर्जन देंखे
  • डेटा सर्च करें

Google Drive kya hai

Google Drive हमे क्यो Use करना चाहिये

दोस्तो हम आपको बताते है की हमे Google Drive हमे क्यो Use करना चाहिये अभी के समय मे Google Drive एक बहुत ही popular cloud storage services है. और Google Drive 15GB तक free storage अपने सभी users को प्रदान करता है।

अगर आपने अभी तक गूगल ड्राइव को Use नहीं किया है तब तो आपको Google Drive use करने से पहले online storage के advantages को एक बार जरुर समझना चाहिए।

क्योंकि आप गूगल ड्राइव के यूज़ से अपनी फाइलों को कहीं भी और कभी भी computer से access कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

और Google Drive के उपयोग से Drive में store बहुत से फाइले जैसे की file email करना और उन्हें किसी USB drive में save करना इत्यादि कर सकते है, इसके अलावा Drive आपको files को किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ आसानी से share करने की भी सुविधा भी प्रदान करता है।

दोस्तों आपको Google Drive हमे क्यो Use करना चाहिये यह जानने से पहले आपको Google Drive kya hai क्या है यह भी जानना चाहिए।

Google Drive कैसे उपयोग करे

यदि आपने अभी तक Google Drive का Use नहीं किया है और आप Google Drive का Use करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक Account बनाना होगा जिससे आप अपने दस्तावेज को Upload कर सकते हैं, Download कर सकते हैं और अपनी File को किसी दूसरे के साथ Share कर सकते हैं।

आपको Google Drive का अधिकतम लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करना होगा :- Google Drive kya hai

1:- Google Drive me Account Kaise Banaye

  • Step 1 :- सबसे पहले आपको एक गूगल अकाउंट बनाना होगा गूगल ड्राइव का यूज करना बिल्कुल फ्री है जब आप गूगल ड्राइव में अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको 15GB मुफ्त स्पेस मिलेगा और यदि आप 15GB से अधिक स्पेस का यूज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा।
google drive kaise use karen
  • Step 2 :- जब आप अपने Google के Account में लॉग इन कर लेते हैं, तो आप अपने ब्राउज़र या मोबाइल ऐप के माध्यम से Drive तक पहुंच सकते हैं, जो वर्तमान में Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

2:- Google Drive Navigation

Google Drive kya hai :- दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आपने गूगल ड्राइव में कैसे नेविगेट कर सकते हैं और उसको कैसे यूज कर सकते हैं|

Google Drive Kaise Use Karen

हम यहां इन मुफ्त कार्यक्रमों में से प्रत्येक का उपयोग करने के तरीके के बारे में गहराई से नहीं जाएंगे, लेकिन इन सेवाओं को जल्दी से उपयोग करने के तरीके सीखने के लिए यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं।

Tips 1 :- ड्राइव के बटन बहुत सीधे हैं, लेकिन यदि आप कभी भी सुनिश्चित नहीं हैं कि कोई क्या करता है, तो बस अपने माउस से उस पर होवर करें। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देनी चाहिए जो बटन के कार्य की व्याख्या करती है।

Tips 2 :- एक फ़ोल्डर बनाने के लिए, ऊपरी-बाएँ कोने में नया बटन क्लिक करें, फ़ोल्डर चुनें, और फ़ाइल निर्देशिका को नाम दें। फिर, मुख्य डिस्क पृष्ठ से अपनी फ़ाइल(फ़ाइलों) को अपनी पसंद के फ़ोल्डर में खींचें।

Tips 3 :- यदि आपने कभी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस – यानी एक्सेल, वर्ड, या पावरपॉइंट का उपयोग किया है – तो Google की शीट्स, डॉक्स और स्लाइड्स सॉफ़्टवेयर परिचित दिखना चाहिए। वे समान रूप से काम करते हैं और यकीनन अधिक सहज ज्ञान युक्त होते हैं। आपको Microsoft के सॉफ़्टवेयर में उतनी उन्नत सुविधाएँ नहीं मिलेंगी, लेकिन ड्राइव मुफ़्त है, इसलिए इसकी उम्मीद की जा सकती है।

Tips 4 :- प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष पर एक फ़ील्ड है जहाँ आप किसी फ़ाइल के नाम या फ़ाइल प्रकार का उपयोग करके उसे खोज सकते हैं। यदि आप इस फ़ील्ड या अधिक खोज टूल में नीचे की ओर स्थित तीर दबाते हैं, तो आप आगे भी निर्दिष्ट कर सकते हैं और विशिष्ट मानदंडों के आधार पर फ़ाइलों की खोज कर सकते हैं, जैसे दिनांक या आपने फ़ाइल को किसके साथ साझा किया है। Google Drive kya hai

इन्हें भी पढ़ें :-

Google Drive में Account कैसे बनाये

Google ड्राइव का Use करने के लिए, आपको एक Google अकाउंट की आवश्यकता होगी। आपको एक Google Account बनाने के लिए, अपना नाम, जन्म तिथि और स्थान सहित कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।

और हाँ यदि आपका पहले से ही Gmail अकाउंट हैं तो आपको अलग से गूगल ड्राइव अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं हैं। गूगल ड्राइव पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं। Google Drive kya hai

  • www.google.com पर जाए। इसके बाद Sign in बटन पर क्लिक करें।
  • Create an account पर क्लिक करें।
  • अब आपको साइन अप करने का एक फॉर्म दिखाई देगा यहां पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और आवश्यक जानकारी को दर्ज करें
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डालें। Google आपके फोन पर एक सत्यापन कोड भेजेगा जिसका उपयोग आप साइन अप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करेंगे।
  • आपके फोन में भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • Google की सेवा की सभी शर्तों और नीति का पालन करें, फिर I agree पर क्लिक करें।
  • आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • Google Drive kya hai

अपने Google खाते को सेट करने के बाद, आप अपने वेव ब्राउज़र में http://drive.google.com पर जाकर Google ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

Google Drive Subscription कितनी है

  • Google Drive में अपको 15Gb की storage और सभी features बिलकुल free मे मिलते हैं।
  • फिर $1.99/month 100GB storage के लिए होता है.
  • $9.99/month 1TB storage के लिए होता है.
  • $99.99/month 10TB storage के लिए होता है.
  • वहीँ G Suite accounts भी शामिल होता है जो की $5/month per user होता है.

Google Drive में Document कैसे save करे

यहाँ हम Text Documents को Create करना, Edit करना और गूगल ड्राइव में उन्हें Save करने यहाँ हम Text Documents को Create करना, Edit करना और गूगल ड्राइव में उन्हें Save कर।

1. सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव drive.google.com में enter करना होगा

2. अब आपको CREATE button के नीचे, click करना होगा more apps.

3. अब आप Connect apps window के search box में, “Drive Notepad”. को search करें जब भी आपको app नज़र आ जाये, तो उस पर click करें।

4. एक बार connect हो जाने पर, आपको एक confirmation message show करेगा. अगर आप चाहें तो आप उस tick mark को on कर सकते हैं “जिससे आप उस Drive Notepad को default app बना सकते हैं।

5. अब आपको एक नया text document create करने के लिए, CREATE में click करें.

6. अब आप Drive Notepad’s text editor तक आ जायेगे जो की यह एक Google Drive का ही एक हिस्सा है और यह गूगल ड्राइव के साथ connected होते हैं. इस text editor में एक floating toolbar होता है

7. फाइल क्रिएट करने के बाद Save कर ने के लिए आपको Save Button पर click करना होगा एक बार save कर देने के बाद, आप दुबारा गूगल ड्राइव folder में उस file को देख सकते हैं.

8. यदि आपको एक existing text file को open करना हैतो गूगल ड्राइव में, इसके लिए आपको right-click करना होगा बस इस तरीके से आप चाहें तो कोई भी text files को Google Drive में edit कर सकते हैं.

9. इसके अलावा आप चाहें तो Drive Notepad को default app बना सकते हैं text-based files को open करने के लिए. इसके लिए आपको Manage apps में जाना होगा जो की Open with के नीचे होता है.

10. अब आपको tick mark put करना होगा, next to Use by default में यह Drive Notepad के नीचे होता है।

11. इसमे आपको Google Drive kya hai इसके बारे मे पूरी जानकारी लेनी चाहिये

इसे भी पढ़ें 👉 Internet Kya Hota Hai

Google Drive से File कैसे Delete करे

गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल को डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे trash में डालना होगा. ये file यहाँ तब तक रहेगी जब तब आप trash को empty न कर दें. इसके बाद जब आप कोई file को trash में डालते हैं तब :-

  • अगर आप उस file को on करते हैं, तो ऐसे लोगों के साथ जिनके साथ आपने उस फाइल को share किया है वो उसे copy भी कर सकते हैं.
  • अब अगर आप उस file को on नहीं करते हैं, तो यदि आप उस file को remove करते हैं तो यह केवल आपके drive से ही ये remove होता है.

Google Drive से Photo किसे निकाले

1) गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल को डाउनलोड करना है तो आप उस फाइल के आगे मोर ऑप्शन पर क्लिक करें

2) आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा और अब आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप Google Drive में save किसी भी file को आसानी से download कर सकते है।

यह तरीका और लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जिनकी फोन स्टोरेज काफी कम होती है या भरी होती है, गूगल ड्राइव मे आप अपने phone या computer के data का आसानी से backup ले सकते है।

लेकिन एक free account में कुछ limit होती है, की आप सिर्फ 15GB का ही Use कर सकते है. अगर आप इससे अधिक data को store करना चाहते है तो आपको इसके plan को खरीदना होंगा जिसमे आपको अधिक space मिल जाता है, यह जानकारी हमने पहले ही आपको ऊपर ही Google Drive kya hai इस पार्ट मे दे दी है।

Google Drive Cloud Storage In Hindi

  • इसमे आप आपने Data को Upload करके Online Store करके रख सकते हो।
  • आप कभी भी जरूरत होने पर Store किए गये डाटा को Download कर सकते हैं| या फिर Friends के साथ Share कर सकते है।
  • आपका Online Store Data Secure होता है।
  • आप इसमें 15 GB Storage Space तक का Free Use कर सकते है।
  • आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल Backup तथा Sync के लिए भी कर सकते है।
  • Google Drive में आपको बहुत से Office Tool भी मिलते है जिनकी मदद से आप Google Docs. Google Sheets Google Slides का भी Use कर सकते है,
  • Google Drive में आप Online google Forms Create कर सकते हो.
  • Google Drive kya hai

Google form kya hota hai

Google फ़ॉर्म मुफ़्त ऑनलाइन service है। Google फ़ॉर्म के द्वारा, आप सीधे अपने मोबाइल या वेब में survey बना सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं। यह Google के वेब-आधारित ऐप्स सूट का एक हिस्सा है।

क्या कोई भी मेरी फ़ाइलें गूगल ड्राइव में देख सकता है?

जब आप Google Drive में आप जो कुछ भी बनाते हैं, सिंक करते हैं या अपलोड करते हैं। तो उस तक केवल आप ही पहुँच पाते हैं। लेकिन वहां से आप अन्य लोगों को एक्सेस दे सकते हैं। तो एक्सेस वाला कोई भी व्यक्ति आपके फ़ाइलें या दस्तावेज़ तक पहुचने सकता है।

Google Drive Ke Fayde

  • इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसानमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संगतकस्टम लिंक का उपयोग करके अपनी फ़ाइलो का साझा करेंवीडियो, पीडीएफ़,और फ़ोटो को स्टोर करने के लियेढेर सारे ऐप्स और टेम्प्लेट उपलब्ध कराता हैदुनिया में कहीं से भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँचें
  • इन्हें भी पढ़ें :-

    Conclusion निष्कर्ष

    Google Drive kya hai :- दोस्तों मै आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Google Drive Kya Hai बहुत पसंद आया होगा और आपको गूगल ड्राइव के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी । तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल Google Drive Kya Hai कैसा लगाया प्लीज कमेंट जरूर बताइएगा।

    Google Drive kya hai :- और अगर आपके पास हमारे इस आर्टिकल Google Drive Kya Hai से संबंधित आपके पास कुछ भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद Google Drive kya hai

    {NEW 2022} Google Drive क्या है, और इसका उपयोग कैसे करे

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top