kia ev6 electric car review in Hindi :- Kia कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया Kia EV6 Electric car कंपनी का एक प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल है ।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में कुछ सीमित ही तादाद में उपलब्ध होता है लेकिन यह फिर भी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में भी टॉप पर आता है।
Table of Contents
kia ev6 electric car review in Hindi
Kia एक साउथ कोरिया की कंपनी है और इसने अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स Kia EV6 Electric Vehicle इंडिया में लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत के 12 शहरों के 15 चुने हुए dealership के पास 26 मई 2022 को शुरू की थी।
कोई भी Kia कंपनी की Official वेबसाइट से या dealership से इसकी बुकिंग करवा सकता है। बुकिंग करवाने के लिए आपको ₹ 3 लाख रुपये की एडवान्स payment करनी होगी।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक व्हीकल ₹59.95 लाख की कीमत में भारत की मार्केट में कुछ ही दिन पहले लॉन्च हो गया है (कीमत एक्स-शोरूम) ।
Seltos, Sonet, Carnival और Carens के बाद Kia EV6 कंपनी का पांचवा मॉडल है। Kia EV6 के दो Variant मार्केट में लॉन्च हुए है।
- GT RWD (Rear Wheel Drive)
- GT Line AWD (All Wheel Drive)
Kia EV6 के टॉप मॉडल की कीमत ₹64.96 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है ।
Kia EV6 में आपको तीन तरह के ड्राइविंग मोड मिलेगे। ड्राइवर अपने ड्राइविंग condition के अनुसार कोई भी मोड का इस्तेमाल कर सकता है।
EV6 ड्राइविंग मोड में Normal, Sport और Eco मोड मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको स्मार्ट regenerative ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिया गया है।
Kia इलेक्ट्रिक व्हीकल के सभी मॉडल Kia’s Electric-Global Modular Platform (E-GMP) के ऊपर आधारित है।
जो यह सुनिश्चित करता है कि इसके सभी मॉडल का अलग अलग बॉडी स्टाइल और कैबिनेट लेआउट हो।
Kia कंपनी के सभी व्हीकल CBU रुट से भारत में लाए जाते है। इसलिए यह सीमित तादाद में ही उपलब्ध होते है।
फिलहाल Kia EV6 Electric Vehicle की सिर्फ 100 ही यूनिट भारत में उपलब्ध है। Kia कंपनी का कहना है कि यह सारी की सारी यूनिट की बुकिंग पहले से ही हो गई है ।
कुल बुकिंग की बात करे तो कंपनी को अभी तक 355 बुकिंग भारत से मिल गई है। डिलिवरी की बात करे तो Kia EV6 Electric Vehicle की डिलीवरी सितंबर महीने से भारत में शुरू हो जाएगीं।
Also Read This: 1:- Born On Instagram Kya Hai 2022
2:- { NEW 2022 } INDMoney App Kya Hai
3:- { NEW 2022 } Cryptocurrency Kya Hoti Hai
4:- { NEW 2022 } Reselling Business Kya Hai
5:- Alpha Instant Loan upto 25000
Kia EV6 Battery Pack और Range
Kia के दोनों Variant में 77.4 kWh की बैटरी दी गई है। जिसमें 528 Km तक की WLTP रेंज का दावा किया गया है।
Rear Wheel Drive वाले Variant में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 229 hp की पॉवर देती है जो 350 का torque जनरेटर करती है।
जबकि दूसरे वाले All Wheel Drive में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर (325/605 Nm) का सेटअप दिया गया होगा। दोनों Variant की रेंज भी अलग है।
Kia EV6 GT Variant फूल चार्ज करने पर 528 किलोमीटर की रेंज देती है और Kia EV6 GT- Line में आपको 425 km की रेंज मिलती है।
Speed
Kia EV6 Electric Vehicle की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर तक है। यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड में मात्र 7 सेकंड में पहुँच जाती है।
Kia EV6 Charging
Kia EV6 Electric Vehicle फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है। यह 150 kW फास्ट चार्जिंग के साथ 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। यह 50 kW के चार्जर से 60-80 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। अगर आप इसे घर पर चार्ज करने में 30-36 घंटे लगेगें।
Features
Kia EV6 Electric Vehicle के महत्वपूर्ण विशेषताओं में 12.3 इंच की दो जोड़ी स्क्रीन की दी गई है। इसके साथ एक Heads-up डिस्प्ले, 14- स्पीकर meridian साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक रूप से adjust करने वाली सीट, rain sensing वाइपर, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, रिमोट फोल्डिंग रेअर सीट जैसे फीचर शामिल हैं।
Safety Features
Kia EV6 में आपको भरपूर safety मिलती है। आपको इसमे 8 Airbags मिलेगे। Electronic Stability control और भी कई सुविधा जैसे emergency ब्रेकिंग, lane Keep assist के साथ blind spot Monitoring जैसे फीचर दिए गए हैं।
Warranty
Kia कंपनी ने अपने EV6 व्हीकल्स पर 3 साल या Unlimited किलोमीटर की warranty देता है। इसके साथ इसकी Batteries पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की warranty मिलेगी ।
Competitors
अभी तक Kia EV6 Electric Vehicle का भारतीय बाजार में कोई भी प्रतिस्पर्धी नहीं है। Volvo XC40 और Hyundai loniq 5 के भारत में लॉन्च होने के बाद यह इसके प्रतिद्वंद्वी होंगे।
1 thought on “kia ev6 electric car review in Hindi”