LibreOffice all Shortcut Keys in Hindi

LibreOffice Shortcut Keys in Hindi

लीब्रऑफ़िस (LibreOffice) दी डॉक्युमेण्ट फाउण्डेशन के द्वारा बनाया गाया है जो की बिलकुल और मुक्तस्रोत ‘ऑफिस सुइट’ है।

LibreOffice क्या है?

LibreOffice भी एक MS Office की तरह ही है, जो किसी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट, एक्सेल स्प्रेडशीट और पावरपॉइंट स्लाइड को बनाने, और उसे संपादित करके देखने की अनुमति देता है।

LibreOffice Shortcut Keys in Hindi

दोस्तों इसमें आपको बहुत सारी ऐसी Shortcut Keys मिलेंगे जिन्हें आपने MS Office ki Shortcut Keys में देखा होगा जो आपको पहले से ही याद होगी॥

LibreOffice Writer Shortcut Keys

शॉर्टकट की विवरण
Ctrl + Nएक नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
Ctrl + Oपहले से बने हुए डॉक्यूमेण्ट को खोलने के लिए
Ctrl + S या Ctrl + Shift + Sएक्टिव डॉक्यूमेण्ट को सेव करने के लिए
Ctrl + Aपेज के सभी कण्टेण्ट्स को चुनने के लिए
Ctrl + Pएक्टिव डॉक्यूमेण्ट को प्रिण्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + Oप्रिण्ट करने से पहले पेज का प्रिव्यू देखने के लिए
F7किसी एक्टिव डॉक्यूमेण्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए
Ctrl + Xचुने हुए टैक्स्ट या वस्तु को कट करने के लिए
Ctrl + Cचुने हुए टैक्स्ट की कॉपी करने और उसे क्लिपबोर्ड में रखने के लिए
Ctrl + V या Shift + Insertक्लिपबोर्ड में कट या कॉपी किए गए कण्टेण्ट को किसी पेज में किसी स्थान पर पेस्ट करने के लिए
Ctrl + Zपिछले दिए गए आदेशों को डिसिलेक्ट करने के लिए
Ctrl + YUndo के द्वारा डिसिलेक्ट किए गए आदेश को प्रभावी बनाने के लिए
Ctrl + ←बाईं ओर एक शब्द मूव करने के लिए
Ctrl + →दाईं ओर एक शब्द मूव करने के लिए
Ctrl + Shift + Pसुपरस्क्रिप्ट के लिए
Ctrl + Bचुने हुए टैक्स्ट या शब्द को बोल्ड (मोटे अक्षर) में लिखने के लिए
Ctrl + Iचुने हुए शब्द या अक्षर को तिरछे (Italic) स्टाइल में लिखने
Ctrl + Uचुने हुए शब्द या अक्षर के नीचे रेखा खींचने के लिए
Ctrl + Lशब्दों को बाई से Aline में लाने के लिए
Ctrl + Eपैराग्राफ को पेज के बीचों-बीच में लाने के लिए या शब्दों को बीच में लिखने के लिए
Ctrl + Rशब्दों या पैराग्राफ को पेज के दाई ओर से एलाइन (Align) करने के लिए
Ctrl + Jपैराग्राफ को दाई और बाई ओर से एलाइन करने के लिए
Ctrl + Hफाइण्ड और रिप्लेस डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
Homeलाइन के शुरुआत में जाने के लिए
Endलाइन के अंत में जाने के लिए
Ctrl + Shift + Bसब स्क्रिप्ट देने के लिए
Ctrl + Homeडॉक्यूमेण्ट के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl + ]फॉण्ट साइज बढ़ाने के लिए (1 प्वॉइण्ट में)
Ctrl + [फॉण्ट साइज कम करने के लिए
F12नम्बर लिस्ट एण्टर करने के लिए
Shift + F12बुलेट लिस्ट एण्टर करने के लिए
Ctrl + Endडॉक्यूमेण्ट के अन्त में जाने के लिए
इसे भी पढ़ें 👉 MS Excel All Shortcut Keys in Hindi

LibreOffice Calc Shortcut Keys

शॉर्टकट कुंजीवर्णन
F2चुने हुए सेल को एडिट करने के लिए
F5किसी विशेष सेल पर जाने के लिए
F7किसी चुने हुए टेक्स्ट या डॉक्यूमेण्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए
Ctrl + Shift + ;करण्ट टाइम एण्टर करने के लिए
Ctrl + ;करण्ट दिनांक एण्टर करने के लिए
Ctrl + f2Function Wizard विण्डो खोलने के लिए
Ctrl + Page Upस्प्रैडशीट डॉक्यूमेण्ट की पहली वर्कशीट पर जाने के लिए
Ctrl + Page Downस्प्रैडशीट डॉक्यूमेण्ट की अगली वर्कशीट पर जाने के लिए
Ctrl + ‘एक्टिव सेल के डाटा को ऊपर के सेल में इन्सर्ट कराने के लिए
Ctrl + Shift + !दो दशमलव स्थान तक नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + $करेन्सी (Currency) फॉर्मेट में नम्बर फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + #डेट फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + %प्रतिशत फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + @टाइम फॉर्मेट में संख्याओं को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Spaceसम्पूर्ण कॉलम चुनने के लिए
Shift + Spaceसम्पूर्ण रॉज चुनने के लिए
Ctrl + wवर्कबुक बन्द करने के लिए
Ctrl + Aसमस्त वर्कशीट चुनने के लिए
Ctrl + Bसिलेक्टड टैक्स्ट को बोल्ड करना
Ctrl + Iसिलेक्टड टैक्स्ट को इटैलिक करना
Ctrl + Uसिलेक्टड टैक्स्ट को अण्डरलाइन करना
Ctrl + Pप्रिण्टिंग के लिए Print डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करना
Ctrl + Zपिछले दिए गए आदेशों को डिसिलेक्ट करने के लिए या Undo करने के लिए।
Ctrl + YUndo द्वारा डिसिलेक्ट किए गए आदेशों को प्रभावी बनाने के लिए
Ctrl + HFind & Replace विण्डो खोलना
Ctrl + OOpen डायलॉग बॉक्स खोलना
Ctrl + Sस्प्रेडशीट को सेव करना
Ctrl + Nनई स्प्रैडशीट फाइल क्रिएट करना
Ctrl + Xसिलेक्ट किए हुए सैल के डाटा को कट करना
Ctrl + Cसिलेक्ट किए हुए आइटम को कॉपी करना
Ctrl + Vकॉपी किए हुए आइटम को पेस्ट करना
इसे भी पढ़ें 👉 CCC All Shortcut Key In Hindi

LibreOffice Impress Shortcut Keys

शॉर्टकट कुंजीवर्णन
F5
Shift + F5स्लाइड शो को पुनः आरम्भ करना
Page Up पिछली स्लाइड (Previous Slide) पर जाना
Page Downअगली (Next) स्लाइड पर जाना
Shift + f10शॉर्टकट मेन्यू खोलना
Escस्लाइड शो बन्द करना
Ctrl + Aसिलेक्ट ऑल
Shift + Right arrowएक करेक्टर दाईं ओर सिलेक्ट करना
Shift + Left Arrowएक करेक्टर बाईं ओर सिलेक्ट करना
Shift + Up arrowएक लाइन ऊपर की ओर सिलेक्ट करना
Shift + Down Arrowएक लाइन नीचे की ओर सिलेक्ट करना
Ctrl + F5साइडबार प्रदर्शित करना
Ctrl + cकॉपी
Ctrl + Xकट (Cut)
Ctrl + Vपेस्ट (Paste)
Ctrl + Zअनडू (Undo)
Ctrl + Yरीडू (Redo)
Ctrl + Bबोल्ड (Bold)
Ctrl + Iइटैलिक (Italic)
Ctrl + Uअण्डरलाइन (Underline)
Ctrl + Lपैराग्राफ बाईं ओर एलाइन करना
Ctrl + Jपैराग्राफ जस्टिफाई (Justify) एलाइन करना
Ctrl + Eपैराग्राफ सेण्टर (Center) एलाइन करना
Ctrl + Rपैराग्राफ दाईं ओर एलाइन करना
Ctrl + Fफाइण्ड (Find) टैक्स्ट बॉक्स खोलना
Ctrl + Hफाइण्ड रिप्लेस डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए
Ctrl + Kहाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + pफॉण्ट का साइज़ परिवर्तित करना
F7स्पैल चैकर (Spell Checker)

LibreOffice Shortcut Keys PDF Download

लीब्रऑफ़िस (LibreOffice) दी डॉक्युमेण्ट फाउण्डेशन के द्वारा बनाया गाया है जो की बिलकुल और मुक्तस्रोत ‘ऑफिस सुइट’ है।

LibreOffice Shortcut Keys in Hindi

दोस्तों इसमें आपको बहुत सारी ऐसी Shortcut Keys मिलेंगे जिन्हें आपने MS Office ki Shortcut Keys में देखा होगा जो आपको पहले से ही याद होगी॥

इसे भी पढ़ें 👉 LibreOffice Shortcut Keys in Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Office Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Excel All Shortcut Keys in Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 CCC All Shortcut Key In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 Computer All Shortcut Keys in Hindi

4 thoughts on “LibreOffice all Shortcut Keys in Hindi”

  1. Pingback: PDF कैसे बनाते है, और PDF File क्या है? - Sageer Ki Tech

  2. Pingback: MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi - Sageer Ki Tech

  3. Pingback: CCC Exam All Shortcut Key In Hindi - Sageer Ki Tech

  4. Pingback: - Sageer Ki Tech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top