RSS Feed क्या है, और इसे कैसे बनाते है?

RSS Feed Kya hai

RSS Feed Kya hai और इसे कैसे बनाते है? :- दोस्त अगर आप लोग एक ब्लॉगर हैं और आप की कोई वेबसाइट है, शायद आप लोग ने RSS Feed के बारे में जरूर सुना होगा

लेकिन शायद अब आप लोग जनना चाहते हैं की rss feed इसे अपनी वेबसाइट पर कैसे बनाएं, और इस्का क्या फ़ायदा होता है हमारी वेबसाइट के लिए

लेकिन सबसे पहले आप लोगों को जान लेना चाहिए की

RSS Feed Kya hai

आपको बता दें कि नये Bloggers के लिए RSS Feed के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है, RSS Feed का फुल फॉर्म  Really simple syndication होता है॥

RSS Feed एक प्रकार का वेब फ़ीड होता है, जिसका उपयोग आज internet पर हजारों websites अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कर रही है॥

RSS Feed की मदद से websites पर अपलोड किए हुए latest contents और headlines को उन लोगों के device में Direct पहुँचता है जिन्होंने अपनी मनपसंद website के RSS feed को subscribe किया होता है॥

RSS Feed को Subscribe कैसे करे?

image

RSS feed आपको किसी भी websites में orange रंग का दिखाई पड़ेगा. आप उस orange रंग के RSS Feed के सिंबल पर क्लिक करके आसानी से RSS Feed को Subscribe कर सकते हो॥

RSS Feed को subscribe करने के लिए आपको एक feed reading software की जरुरत पड़ती है, जिसे आपको अपने mobile phones या फिर computer मे install करना पड़ता है॥

अगर आप बहुत सारी अलग अलग websites से contents को पढना पसंद करते हैं तो आप उन सभी websites में RSS Feed को subscription कर सकते है, जिससे आपको नई जानकारी बहुत ही जल्दी और आसानी से मिल सके॥

जब आप RSS Feeds को subscribe कर लोगे तो उसके बाद आपको उस websites का content अपने mail में बहुत ही आसानी से मिल जायेगा हैं।

RSS Feed का उपयोग कैसे करें?

सभी ब्लॉगर के लिए जरुरी है की वह अपने ब्लॉग पर RSS updates अपने Users को जरूर दे, Bloggers को RSS Feed के icon को अपने ब्लॉग में लगने के लिए sidebar और navigation बार का उपयोग करे, क्योंकि यह यूजर्स को आसानी से दिख जाता है॥

इसके अलावा आप RSS Feed का उपयोग करने के लिये Google Reader का उपयोग कर सकते है, Google Reader के अलावा और भी बहुत से RSS Feed है. लेकिन ज्यादातर लोग Google Reader का प्रयोग करते है।

RSS Feeds का उपयोग क्यों किया जाता है?

RSS Feed का उपयोग करने से हमारा बहुत सारा समय बच जाता है, ऐसा इसलिए क्यूंकि जब आप किसी वेबसाइट के RSS Feed को subscribe कर लेंगे तब आपको उस व्यवसाय के अपलोड New Content को ढूंढना नहीं पड़ेगा।

उस Website के सभी New updates आपको आपके E-Mails पर ही बहुत ही आसानी से automatically मिल जयेंग, इसके बाद आप किसी भी वेबसाइट के Feed Reader बनकर उसके new updates को आसानी से पा सकते है।

RSS Feeds के फायदे

  • RSS Feed के इस्तेमाल से लोगों का समय बचता है।
  • लोगों को क्वालिटी कॉन्टेंट आसानी से मिल जाता है।
  • RSS Feed अपने Users को अनुमति देता है की Users अपने पसंदीदा websites के नए contents के बारे में आसानी से जानकारी हासील कर सकें।
  • RSS वेबसाइट पर नया कांटेक्ट के पब्लिक होते ही यूजर्स के ईमेल पर ईमेल कर देता है।
  • RSS Feed को इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको बार बार अलग अलग वेबसाइट पर जाकर खोजने की आवश्यकता नहीं होती है, बस एक बार RSS Feed को सब्सक्राइब करने से ही आपका काम आसान हो जाता।

RSS Feed के नुकसान

वैसे तो RSS Feed के कुछ भी नुकसान नहीं हैं, क्योंकि इसमे users अपनी मर्जी सेRSS Feed को सब्सक्राइब और अनसब्सक्राइब कर सकते है, लेकिन फिर भी कही ना कही इसके कुछ नुकसान तो है ही

  • Competitor आपके ब्लॉग का RSS Feed को सब्सक्राइब कर सकते हैं और आपके कंटेंट को कॉपी भी कर सकते हैं.
  • RSS Feed में हमेशा ग्राफ़िक और इनागे show नहीं होते हैं.
  • RSS Feed में आप आसानी से अपने सब्सक्राइब को ट्रैक नहीं कर सकते हैं.

Website पर RSS Feed को कैसे लगाये?

यदि आप एक WordPress का उपयोग करते है, तो WordPress पर आपको एक default feed feature मिल जाता हइ, लेकिन यह default feed feature ज्यादा बढ़िया और user-friendly नहीं होता है।

आप अपनी Website मे RSS Feed का उपयोग करने के लिये Feedburner का उपयोग कर सकते है।

इसकी मदद से आप आपने Website को Burn करके इस Software को आप एक Email subscription की तरह प्रयोग कर सकते है, जो आपके लिए बहुत helpful होगा और यह user-friendly भी है।

RSS Feed को किसने बनाया था?

RSS Feed को सन 1999 में अमेरिकी इन्टरनेट सर्विस कंपनी Netscape Communications Corp के द्वारा कंपनी के खुद के ऑनलाइन पोर्टल MyNetscape पर उपयोग करने के लिए बनाया था।

लेकिन कुछ समय बाद में Netscape कंपनी ने RSS Feed को छोड़ दिया, उसके बाद Netscape कंपनी द्वारा standard को छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी UserLand ने RSS Feed का विकास किया और साल 2002 में RSS 2.0.1 verson को रिलीज़ किया।

{NEW 2022} Bio Technology Kya hai

RSS Feed के लिये Best Software

आपको बहुत सारे अलग अलग तरह के RSS Feed के लिये Best Software e अलग अलग Website पर मिल जयेंगे।

वैसे तो RSS feed software दो प्रकार के होते हैं:-

  • Desktop-Based जैसे कि Amphetadesk, FeedReader और NewsGator.
  • Web-Based जैसे कि My Yahoo, Bloglines और Google Reader

HTML Code For RSS Feed

मेरी Website के लिये RSS Feed Code :-

<?xml version="1.0" encoding="UTF-8"?>

<channel>

<title>SageerKiTech</title>

<link>https://www.sageerkitech.com</link>

<description>RSS Feed क्या है</description>

<lastBuildDate>Tuse, 11 Oct 2022 13:55:37 +0000</lastBuildDate>

<language>en-US</language>

    <item>

        <title>What is RSS Feed Returning 404 Error</title>

        <link>http://feeds.hindiwebbook.com/hindiwebbook/</link>

        <pubDate>Tue, 19 Nov 2020 13:55:37 +0000</pubDate>

        <dc:creator>Editorial Staff</dc:creator>

        <category><![CDATA[Tutorials]]></category>

        <guid isPermaLink="false">https://www.sageerkitech.com/?p=10968</guid>

        <description><![CDATA[<p>Description of post goes here...]]></description>

        <content:encoded><![CDATA[<p>Post goes here....]]></content:encoded>

        </item>

RSS Feed का उपयोग कौन-कौन कर सकता है?

RSS Feed का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसका खुद की एक ब्लॉग या Website है, RSS feed का अधिकतर उपयोग ब्लॉगर ही करते हैं।

यदि आपके पास भी कोई आपकी वेबसाइट है या फिर कोई एक नई वेबसाइट बनाना चाहते हैं जिस पर आप रोज कुछ ना कुछ नया कांटेक्ट अपलोड करते हैं तो आप भी अपनी वेबसाइट पर RSS Feed का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ :-

RSS Feed का उपयोग कहाँ किया जाता है?

उस वेबसाइट में जहां पर Social BookMarking Sites की तरह Daily Content को Update किया जाता है, वहाँ पर RSS Feed का उपयोग किया जाता है?

RSS Feed क्या है?

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है, और इसको simple शब्द में syndication कहा जाता है। इसके उपयोग से आप अपने favorite website के हर एक update को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

RSS Feed का फुल फॉर्म क्या होता है

RSS Feed का फुल फॉर्म Really simple syndication (रियली सिंपल सिंडिकेशन) होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top