स्नैपचैट से पैसे कमाने का तरीका (₹30K/M)

snapchat se paise kamane ka tarika

स्नैपचैट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिस पर आप अपने दोस्तों या अन्य लोगों के साथ Photo और Video आदि को Share करते हैं। यदि आप स्नैपचैट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग करके आप विभिन्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपके स्नैपचैट Account पर लाखो मे Followers होने चाहिये।

यदि आपके स्नैपचैट पर कम Followers है तो सबसे पहले आपको आपके Followers को बढ़ाना होगा और यदि आपके प्रोफ़ाइल पर पहले से ही बहुत ज्यादा Followers है, तो आप नीचे बताएं गए तरीके पर काम करके आप पैसे कमा सकते है –

Table of Contents

स्नैपचैट से पैसे कमाने का तरीका

स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिये आप नीचे दिये गये इन निम्न तरीको पर काम करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं :-

  1. गेम खेल करके।
  2. Video बना करके।
  3. Affiliate Market करके।
  4. दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके।
  5. एंड्राइड एप्लीकेशन को प्रमोट करके।
  6. दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके।
  7. अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके।
  8. स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके।
  9. अपना Course बेच करके।
  10. Refer & Earn Apps प्रमोट करके।

1). गेम खेल करके

यदि अपको Game खेलना आता है और आप Game खेलने मे काफी ज्यादा Interest लेते है तो स्नैपचैट पर बहुत सारे Game मिल जायेंगे या फिर Game की streaming करके आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।

2). Video बना करके

जब आपके स्नैपचैट Account पर millions मे Followers होते है और अपकी सभी Video पर बहुत ज्यादा Views आते है तो आप स्नैपचैट पर Video बना कर पैसे कमा सकते है।

3) एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

यदि आपके स्नैपचैट पर लाखो Followers है तो आप स्नैपचैट का उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग के लिए भी कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप किसी भी Product को Promote करके आप पैसे कमा सकते है।

स्नैपचैट पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिये सबसे पहले आपको किसी ई-कॉमर्स साइट जैसे Flipkart, Amazon आदि पर आपको एफिलिएट Account बना कर उसका एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और फिर उसके बाद अपने स्नैपचैट के Followers के हिसाब से कोई एक अच्छे प्रोडक्ट को ढूंढ़ कर उसे स्नैपचैट प्रोमोट करना होगा।

इसके बाद जितने लोग आपके link से उस Product को खरीदेगे उसके हिसाब से आप लोग पैसे कमा सकते है।

4). दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके

यदि आपके पास स्नैपचैट पर बहुत सारे Followers है तो आप स्नैपचैट पर अपना या फिर किसी दूसरे के YouTube को Promote करके पैसे कमा सकते है इसके साथ साथ लोग खुद आपसे अपने Channel को Promote कराते है और उसके बदले मे आपको पैसे देते है।

5). एंड्राइड एप्लीकेशन को प्रमोट करके

स्नैपचैट पर आप अपना खुद का या फिर किसी दूसरे का कोई android Application को Promote करके या फिर किसी दूसरे affiliate commission वाले app जैसे की Groww आदि को Promote करके आप स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है।

6) दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके

यदि आपके स्नैपचैट Account पर लाखो की संख्या मे Followers है तो आप दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है। स्नैपचैट पर बहुत से Creators अपने Account को बढ़े बढ़े Creators से अपने Account को promote कराते है, जिसका फायदा आप ले सकते है पैसे कमाने मे।

7) अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके

यदि आपके पास अपना खुद का कोई Product या Service जैसे की Photo, Video Editing course, Graphic Designing course या फिर web development course आदि है, तो आप उस Product या Service को अपने Followers को Sale करके आप स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है।

8) स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके

अगर आपके स्नैपचैट Account पर बड़ी संख्या में Followers हैं, तो आप Sponsorship के माध्यम स्नैपचैट से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिये आप किसी बढ़े Brands या फिर किसी Ads Network से संपर्क करके उनकी Services को आप अपने स्नैपचैट Account पर Promote करके आप पैसे कमा सकते हैं।

9) अपना Course बेच करके

यदि आपके पास अपना खुद का कोई Course जैसे की Editing course, Graphic Designing course या फिर web development course आदि है तो आप उसे अपने Followers को बेच करके उसे Promote करके आप पैसे कमा सकते है।

10) Refer & Earn Apps प्रमोट करके

आज आपको Internet पर बहुत सारे Refer & Earn Apps जैसे की 5PAISA, UPSTOX PRO App, GOOGLE PAY, Zerodha, Groww आदि मिल जयेंगे जिन्हे आप अपने Followers के साथ इन App को Refer करके Daily के कम से कम ₹250 से ₹500 तक पैसे बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाएं?

स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को e-mail से Add करके Personal Account बना लेना लिजिये और आप अपने स्नैपचैट के Account कम से कम 1000 followers कर लिजिये, और अब चलिये जानते है कि स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाएं

  • स्नैपचैट Spotlight Feature का उपयोग करके।
  • business account का उपयोग करके।
  • Snap Merchant Account बना कर।
  • स्नैपचैट Spotlight: यह Snapchat का नया Feature है, जिससे सभी User अपने Snaps के जरिये पैसे कमा सकते है। इसमें, आप अपने Snap को इस Feature में Upload कर सकते हैं और जब लोग उन्हें देखते हैं, तो इससे आपको उससे पैसे मिलते हैं।
  • Business account: यदि आप कोई एक Business या Brand हैं, तो आप स्नैपचैट के business account का उपयोग करके आप अपने products or services का प्रचार करके अपने ग्राहकों तक बहुत ही आसानी से पहुचा सकते हैं, और इससे पैसे कमा सकते है।
  • Snap Merchant Account: स्नैपचैट अपने Users को Snap Merchant Account के माध्यम से अपने Store पर users को अपने खुद के Product को बेचने की सुविधा प्रदान करता है, इससे आप अपने Product को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

स्नैपचैट से Online पैसे कैसे कमाएं?

स्नैपचैट से Online पैसे आप नीचे दिये गये इन निम्न तरीको पर काम करके पैसे कमा सकते हो:-

  1. Playing Games
  2. Making a Video
  3. Affiliate Marketing
  4. Increasing Traffic Yore website
  5. Promoting Youtube Channel
  6. Promoting Other Users स्नैपचैट Account
  7. Selling Your Own Product
  8. Talking Sponsorship
  9. Selling The Course
  10. Selling E-book
  11. Sell स्नैपचैट Account

स्नैपचैट कितना भुगतान करता है?

अभी तक 3 अप्रैल, 2023 तक अमेरिका में स्नैपचैट अपने company में कम कर रहे हैं एक employee को $77,912 प्रति वर्ष वेतन देता था।

निष्कर्ष:

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में स्नैपचैट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो बता दिया है लेकिन स्नैपचैट से पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है, इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और काफी ज्यादा टाइम भी देना पड़ेगा आप जितना अच्छा Content बनायेंगे आप उतनी ही आसानी से स्नैपचैट से पैसा कमा पयेंगे। “धन्यवाद !!”

FAQ:-

स्नैपचैट से पैसे कमाने का तरीका?

स्नैपचैट से पैसे कमाने के 8 तरीके कुछ इस प्रकार है:-
1). गेम खेल कर।
2). Video बनाकर।
3). affiliate market करके।
4). किसी दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके।
5). दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके।
6). अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके।
7). स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके।
8). अपना Course बेच करके।

क्या आपको स्नैपचैट से पैसे मिलते हैं?

हाँ स्नैपचैट से पैसे मिलते है लेकिन स्नैपचैट सिर्फ कुछ ही योग्य स्नैपचैटर्स को पैसे देता है जो लोग टॉप स्पॉटलाइट स्नैप्स बनाते हैं।

स्नैपचैट के जरिए पैसे कैसे कमाए जाए?

स्नैपचैट के जरिए आप इन निम्न तरीको पर काम करके पैसे कमा सकते हो:-
1). Playing Games
2). Making a Video
3). Affiliate Marketing
4). Increasing Traffic Yore website
5). Promoting Youtube Channel
6). Promoting Other Users Snapchat Account
7). Selling Your Own Product
8). Talking Sponsorship
9). Selling The Course
10). Selling E-book

क्या स्नैपचैट से भी पैसा कमाया जा सकता है?

हाँ क्या स्नैपचैट से भी पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिये आपको बहुत सारे followers इकट्ठा करने होंगे और फिर उसके बाद किसी एक Niche पर काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।

भारत मे स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाएं?

भारत मे स्नैपचैट से पैसे कमाने के 8 सबसे अच्छे तरीके ये है:-
1). गेम खेल कर।
2). Video बनाकर।
3). affiliate market करके।
4). किसी दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके।
5). दूसरे यूजर्स के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके।
6). अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके।
7). स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके।
8). अपना Course बेच करके।

Scroll to Top