Social Bookmarking क्या है?

Social Bookmarking kya hai

दोस्तों Social Bookmarking एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा हम अपनी Website को Google पर Rank करा सकते हैं।

दूसरे शब्दों में कहें तो Social Bookmarking आपकी Website के लिए एक बहुत ही अच्छा Off Page SEO करने की तकनीक है॥

किसी भी Social Media Site पर या किसी भी Web Page पर अपने किसी भी Video या Blog Post का Link Share करने को ही Social Bookmarking कहते है।

अगर आप Social Bookmarking के माध्यम से अपने किसी भी Video या Blog post का Link किसी दूसरी जगह Share करते हैं तो इसके माध्यम से आप अपनी Video और Blog Post पर बहुत अच्छा और Organic Traffic ला सकते हैं।

Social Bookmarking SEO का ही एक हिस्सा है जिसकी सहायता से आग की Website Top Page पर Rank करने लगती है।

Social Bookmarking kya hai

Social Bookmarking SEO का ही एक हिस्सा है, किसी भी Social Media Site पर या किसी भी Web Page पर अपने किसी भी Video या Blog Post का Link Share करने को ही Social Bookmarking कहते है।

Social Bookmarking आपके Bookmarks को Store का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। Internet पर बहुत सारी Social Bookmarking Website उपलब्ध है, जो आपके लिए Social Bookmarking करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

आप किसी भी Social Bookmarking करने वाली Website पर अपनी Post के Links को Bookmark कर सकते हैं जिसकी सहायता से आपकी Website को एक बहुत ही अच्छा Backlinks मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें 👉 Internet Kya Hota Hai, और कैसे काम करता है?

Social Bookmarking कैसे करें? 

दोस्तो आप आपनी Website के लिये Social Bookmarking बहुत ही अच्छी अच्छी high quality की BackLink बना सकते है।

दोस्तों आपको सोशल बुकमार्किंग करने के लिए कुछ Steps को Follow करना होगा :-

Step 1:- सबसे पहले आपको अपनी Website या Video के Link को Google पर अच्छी रैंक वाली Website पर Share करना होगा।

Step 2:- आप जिस भी Post या website का Link Share करना चाहते हैं उसको Targeted Keyworld बनाकर Web Page को Google पर Search करें।

Step 3:- Link को Share करने के लिए आपको उन Website के Comment Section में जाकर अपनी Website या Video के link को Share करना होगा।

Step 4:- याद रखें कि कहीं भी कभी भी खाली Link को Share ना करें उसके साथ-साथ आपके Link से Related कुछ Description जरूर लिखे तब Link को share करें।

Social Bookmarking के फायदे

किसी भी Website या Blog के लिए Social Bookmarking करना बहुत बड़ा फायदेमंद होता है जो कि कुछ इस प्रकार है :-

  • Social Bookmarking आपकी Website या Post का SERPs (Search Engine Result Pages) को अच्छा कर देता है।
  • Social Bookmarking आपकी Website के लिए एक बहुत ही अच्छा Off Page SEO करने की तकनीक है।
  • Social Bookmarking से आपकी Web Post या Video के Google पर Rank होने के बहुत ज्यादा संभावना रहती हैं।
  • Social Bookmarking से आपकी Websire के लिए Quality Backlinks मिल जाते हैं।
  • Social Bookmarking से आपकी Website पर अच्छा खासा Traffic आ सकता हैं।
  • Social Bookmarking से आप अपने Domain के DA (Domain authority) को भी बढ़ा सकते है।
इसे भी पढ़ें 👉 Search Engine Kya Hai, ये इतने प्रकार के होते है?

Social Bookmarking के नुकसान

दोस्तों Social Bookmarking के फायदे के साथ-साथ ज्यादा तो नहीं पर कुछ नुकसान भी है जोकि कुछ इस प्रकार है:-

  • Google ने direct सबमिशन को रोक दिया है, जब आप अपनी किसी भी Website या video के Link को google पर Direct Share करते है तो वह link Google मे Direct Submite नही होता है।

लेकिन इसकी सहायता से आप आपनी Post या Video को Google मे Index करा सकते हैं।

  • ज्यादा Link को Share करने से Web Link ब्लॉक भी हो जाता है।

Best Social Bookmarking Sites List

दोस्तो आपको बता दे की वैसे तो सबसे ज्यादा Famous Best Social Bookmarking Sites List में सबसे टॉप पर Facebook, LinkedIn, Twitter, Pinterest & Mix.com Sites आती है, इसके अलावा

1 http://lucidhut.com
2 http://linksbeat.com
3 http://bookmarkspocket.com
4 http://mykith.com
5 http://kenplanet.com
6 http://whitelinks.com
7 http://vapidpro.com
8 http://ferventing.com
9 http://mbacklinks.com
10 http://updatesee.com

इसे भी पढ़ें 👉 Social Networking Kya Hai in Hindi

High DA PA Social Bookmarking Sites

उपर दी गई List के अलावा भी हम आपको Best Social Bookmarking Sites की List को दे रहे है जहा पर आप अपनी Website या Post के लिए Social Bookmarking कर सकते हैं।

S.No.Social Bookmarking SiteDAPA
1http://myspace.com9581
2http://medium.com9579
3http://digg.com9381
4http://scoop.it9269
5http://www.livejournal.com9297
6http://evernote.com9277
7http://buffer.com9169
8http://stumbleupon.com9076
9http://reddit.com9087
10http://diigo.com8967
11http://minds.com8862
12http://plurk.com8872
13http://pearltrees.com8562
14http://instapaper.com8563
15http://mix.com8458
16http://tumblr.com8099
17http://fark.com7461
18http://onmogul.com6756
19http://citeulike.org6255
20http://blinklist.com6162
21http://folkd.com5960
22http://thebaynet.com5949
23http://bitlanders.com5448
24http://dropmark.com5450
25http://ttlink.com5358
26http://bibsonomy.org5156
27http://storeboard.com5154
28http://url.org4658
29http://sqworl.com4652
30http://bookmax.net4250
31http://sitejot.com4252
32http://techsite.io4143
33http://plerb.com4049
34http://akonter.com3947
35http://bookmarkee.com3745
36http://bookmark4you.com3751
37http://4mark.net3441
38http://highdabookmarking.com3446
39http://ezyspot.com3344
40http://aboogy.com2845
41http://updatesee.com2742
42http://mbacklinks.com2539
43http://ferventing.com2437
44http://vapidpro.com2338
45http://whitelinks.com2240
46http://kenplanet.com2136
47http://mykith.com2136
48http://bookmarkspocket.com2035
49http://linksbeat.com2037
50http://lucidhut.com2037
Whatsapp Group Join Now 👉Click Here
Telegram Channel Join Now 👉Click Here

Domain Authority (DA) क्या होता है?

Domain Authority (DA) एक प्रकार का Search Engine Ranking Score होता है, जिसे moz के द्वारा चेक कर सकते हैं।

DA स्कोर सिर्फ 1-100 तक ही होता है जितनी ज्यादा Domain Authority होगी उतनी ही जल्दी आपकी नई पोस्ट रैंक होती है।

Social Bookmarking Sites से Backlink कैसे बनाये

जब हम किसी दूसरी Website पर अपनी किसी Video या blog Post का Link Share करते हैं और उस Link के माध्यम से हमें Traffic मिलता है तो उसे Backlink कहा जाता है।

Social Bookmarking Sites पर Backlink बनाना बहुत ही आसान है। Backlink बनाने के लिए हमने आपको ऊपर कुछ Websites की List दी है।

जिन Website पर जाकर आप अपने Blog Post का Link Share कर के Backlink बना सकते हैं।

Backlink क्या होता है?

Backlink हमारी Website के लिये एक ऐसा Link होता है, जो दूसरी Website से हमारी Website को जोड़ता है।

जब कही से भी एक Web Page को दूसरे Webpage से किसी लिंक के मध्यम से जोड़ा जाता है, तो उसे Backlink कह्ते है।

Backlink के माध्यम से आपके Website पर बहुत सारा ट्रैफिक भी आ जाता है।

हमे Social Bookmarking Site का उपयोग क्यों करना चाहिए?

Social Bookmarking Site का उपयोग करने से आपके लिये बहुत सारे फायदे हैं, जब आपका Blog नया होता है और उसमें कोई भी High quality backlinks नहीं होती है,

तब आपको अपने Blog Post को google में Index कराने में बहुत सारी दिक्कत होती है जिससे आपका Post असानी से google में Index नहीं हो पाती है।

Social Bookmarking Site से Backlink बनाने से Search engine आपकी Website को बहुत ही जल्दी Crawler और Index कर लेता है।

Social Networking और Social media और Social bookmarking में अंतर

Social Networking :- दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों, ग्राहकों या ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए इंटरनेट-आधारित सोशल मीडिया साइट्स को सोशल नेटवर्किंग कहा जाता है. फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम जैसी

Social Media :- सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है।

Social bookmarking :- Social Bookmarking SEO का ही एक हिस्सा है, किसी भी Social Media Site पर या किसी भी Web Page पर अपने किसी भी Video या Blog Post का Link Share करने को ही Social Bookmarking कहते है।

FAQ :-

सोशल बुकमार्किंग क्या है?

Social Bookmarking SEO का ही एक हिस्सा है, किसी भी Social Media Site पर या किसी भी Web Page पर अपने किसी भी Video या Blog Post का Link Share करने को ही Social Bookmarking कहते है।

बैकलिंक क्या होता है?

जब कही से भी एक Web Page को दूसरे Webpage से किसी लिंक के मध्यम से जोड़ा जाता है, तो उसे Backlink कह्ते है।

सोशल बुकमार्किंग  करते  समय  किन  बातों  का  ध्यान रखना चाहिए?

1‌). बैकलिंक के लिए सभी high quality बाली सोशल बुकमार्किंग साइट्स को चुने.
2). उन बुकमार्किंग साइट्स में अपनी प्रोफाइल को अच्छे से बनाये.
3). आप अपने ब्लॉग का भी कंटेंट डाल सकते है या कंटेंट डुप्लीकेट नहीं होना चाहिए.
4). याद रखे की आपको पोस्ट में अपने कीवर्ड का इस्तमाल जरुर करे.
5). याद रखे की बुकमार्किंग साईट में पोस्ट डालने के साथ उसमें पोस्ट का url भी सेट कर दें.

सोशल बुकमार्किंग क्यों की जाती है?

सामाजिक बुकमार्क करने वाली साइटें उपयोगकर्ताओं को किसी भी समय, किसी भी उपकरण से अपने बुकमार्क ऑनलाइन एक्सेस करने की अनुमति देती हैं। सोशल बुकमार्किंग साइट्स मार्केटर्स के लिए उपयोगी हैं क्योंकि उपयोगकर्ता बुकमार्क किए गए वेब पेजों को अपनी टीम के साथ जोड़ सकते हैं, एनोटेट कर सकते हैं और साझा कर सकते हैं । बुकमार्क सार्वजनिक, निजी या विशिष्ट समूहों के साथ साझा किए जा सकते हैं।

Social Bookmarking क्या है?

Scroll to Top