Fiverr क्या है? और Fiverr से पैसे कैसे कमाए बहुत आसान है जरुर जाने

Fiverr क्या है?

एक Simple तरीके से बताये कि Fiverr kya hai यह एक FREELANCE WEBSITE है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

Fiverr से पैसे कैसे कमाए?

इससे पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग, एनीमेटेड वीडियो बनाना, फोटोशॉप से फोटो एडिट करना य बुक कवर डिजाइनिंग बनाना और एप डेवलपमेंट जैसे काम करने आने चाहिए। 

Fiverr कैसे काम करता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग सर्विस है जिसमें buyers किसी काम को सेलर को देते हैं और जब Seller उस काम को पूरा करता है तो Buyer उन्हें पैसे देता है। 

क्या Fiverr से पैसे कामना बहुत आसान है?

Fiverr में स्किल के पैसे मिलते हैं यदि आपके पास कोई स्किल है तो पैसे कमा सकते हैं, यदि आपके पार कोई स्किल नही है तो आपको पैसे कमाने में  परेशानी होगी। 

Fiverr को कब और किसने बनाया

फरवरी 2010 मे Kaufman और Wininger दो वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया था। इसका उपयोग डिजिटल प्रोजेक्ट को बाय एंड सेल करने के लिए किया जाता है  

Fiverr से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यदि आपके पास किसी भी काम को करने का बहुत अच्छा नॉलेज है तो आप फाइबर से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं 

Fiverr पर काम कैसे पाएं?

– एक प्रोफेसनल प्रोफाइल बनाये। – अच्छी प्रोफाइल पिक्चर चुनें। – कुछ skills जोड़ें जिनमें आप काफी समय से एक्सपर्ट हों। – एक अच्छा portfolio बनाकर उसकी लिंक को प्रोफाइल में दें।

Fiverr में आप किन किन कामों को करके पैसा कमा सकते हैं

– ई बुक का कवर डिजाइन करके – सोशल मीडिया की मार्केटिंग करके – वेबसाइट बनाकर – फनी वीडियो बनाकर – एनीमेटेड वीडियो बनाकर

Fiverr क्या है? और Fiverr से पैसे कैसे कमाए  इसके बारे मे पूरा जानने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे