Instagram Page से पैसे कमाने का आसान तरीका निम्नलिखित हैं जिनको हमने आपको आगे विस्तार से बताया हुआ है।
#1 Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए।
यदि आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हैं, तो इस समय Instagram ने एक Reels Bonus का Option निकाला है , जिसकी सहायता से आप महीने के $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।
#2 कोर्स बेचकर पैसे कमाये।
आप अपने फॉलोअर्स को अपना या किसी दूसरे का कोर्स बेच सकते हैं इसे बदले में आप उससे पैसे भी ले सकते हैं।
#3 Instagram Page को बेचकर।
यदि आपके पास लाखो मे followers वाला कोई पेज है तो उसे आप बेच कर पैसे कमा सकते है।
#4 दूसरे Brand को Promote करके।
समे उनको अप्मने Reels Video या Photo में उस Company के Brand के बारे मे बताना रहता है। जिसके बदले में कंपनी आपको पैसे भी देती है।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट हैं लेकिन उसे मैनेज करने वाला कोई नहीं है, ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम को हैंडल करके एक अच्छी अमाउंट में पैसे कमा सकते है।