इंटरनेट क्या है इसकी परिभाषा तथा फायदें-नुकसान की हिंदी में जानकारी

विभिन्न प्रकार के अनेक नेटवर्कों का ऐसा समूह, जिसमें सभी नेटवर्क किसी-न-किसी प्रकार से और किसी न किसी संचार माध्यम से आपस में जुड़े रहते हैं।  इंटरनेट कहलाता है 

इंटरनेट क्या है

इंटरनेट  का विकास

डॉक्टर क्लोनरॉक एवं उनके साथियों ने 2 सितम्बर, 1969 को सर्वप्रथम दो कम्प्यूटरों के मध्य संवाद स्थापित करने में सफलता प्राप्त की थी।  तब इंटर्नेट का विकास हुआ था 

इंटरनेट   के लाभ

1. इण्टरनेट के माध्यम से ई-मेल भेजा और प्राप्त किया जा सकता है। 2. इण्टरनेट की सहायता से हम गेम खेल सकते हैं। 4 - अपनी वेबसाइट बनाई जा सकती है। 

इंटरनेट   के उपयोग

1. इलेक्ट्रॉनिक मेल (E-mail) 2. वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) 3. File Transfer Protocol 4. टेलनेट (Telnet) 5. आर्ची (Archie) 7. गोफर (Gopher) 8. ई-कॉमर्स (E-commerce)

भारत में इंटरनेट    की सेवा

भारत में इण्टरनेट सेवाएं अगस्त 1995 से मुख्य रूप से विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।इसके लिए आई-नेट नाम का एक सार्वजनिक नेटवर्क बनाया गया है। 

सर्च इंजन क्या है?

सर्च इंजन जिसे सूचना खोजी भी कहते हैं, एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा किसी भी विषय से सम्बन्धित विश्वव्यापी सूचनाएँ सरलता एवं शीघ्रता से प्राप्त की जा सकती हैं। 

कुछ प्रसिद्ध सर्च इंजन के नाम

1. www.yahoo.com 2. www.google.com 3. www.lyeos.com 4. www.excite.com 5.www.alvistadigital.com 6..www.webcrawler.com 7. www.hotbot.com

Internet की फाइलें

– प्रोग्राम फाइलें : इनके एक्सटेंशन EXE एवं BAT होते हैं । – टेक्स्ट फाइलें : इनके एक्सटेंशन EPS, TXT, DOC, PS, PDS, RIF आदि होते हैं।

इंटरनेट क्या है इसकी परिभाषा तथा फायदें-नुकसान में पूरा  पढने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे