यह एक Word processing करने यानी अपने Documents को बनाने केलिये , एडिट करने, खोलने के लिये, पड़ने के लिये, फॉर्मेट करने, प्रिंट करने और शेयर आदि करने के लिए किया जाता है।

– एम एस-वर्ड की सहायता से आप डॉक्यूमेंट बना सकते हैं, और अधिक टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं ।

Software कैसे काम करता है?

– आप मार्जिन को बदल कर उसका रूप बदल सकते हैं । – आप फॉन्ट के आकार और प्रकार को बदल सकते हैं ।

– आप डॉक्यूमेंट में पेज नम्बर, हैडर और फुटर जोड़ सकते हैं । – स्पेलिंग की जाँच और उनका निदान अपने आप हो जाता है ।

– टेबल बनाकर उसे टेक्स्ट में जोड़ सकते हैं । – यह आपको हेल्प विकल्प भी प्रदान करता है ।

– यह आपको मेल मर्ज सुविधा भी प्रदान करता है । 1. किसी भी सूची को तालिका में बदलें के लिये

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है, और कैसे  काम करता है| देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे