Fiverr क्या है? और Fiverr से पैसे कैसे कमाए

हम यहां पर आज आपको इस पर उपलब्ध काफी लोकप्रिय और महत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर हम FIVERR KYA HAI? और उस के माध्यम से कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं |

अगर आप भी इंटरनेट के माध्यम से कुछ पैसे कमाना चाहते हैं और आपको कोई भी जानकारी नहीं है कि किस प्रकार से इंटरनेट से पैसे कमाए जाते हैं और क्या पूरी प्रक्रिया होती है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए कुछ मददगार साबित हो सकती है |

क्योंकि हम इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि FIVERR KYA HAI? और इसमें अकाउंट बनाने के बाद में कैसे आप पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा किस प्रकार से आपको इसमें काम करने की जरूरत है जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके और कैसे आपको इस वेबसाइट के माध्यम से काम मिलेगा यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में बिल्कुल विस्तार से प्रदान करने वाले हैं |

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान है सिर्फ आपको सही जानकारी होनी चाहिए कि कहां से और किस प्रकार से पैसे कमाए जाते हैं तो आप काफी आसानी से हर महीने काफी अच्छी रकम कमा सकते हैं और उनमें से ही कुछ एक तरीके के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं | 

यहां पर हम इससे पहले कि आप को Fiverr kya hai की विषय के ऊपर कोई जानकार जहां शुरू करें हम यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी इस प्रकार की जानकारियां चाहिए। कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्टों को भी एक बार जरूर पढ़े।

Fiverr kya hai

अगर हम आपको सिर्फ एक Simple तरीके से बताये कि Fiverr kya hai यह एक FREELANCE WEBSITE है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन कुछ पैसे कमा सकते हैं।

या फिर अगर आपके पास में कोई SKILLS है तो इस वेबसाइट के माध्यम से आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि नहीं रखा हर महीने कमा भी रहे हैं।

हम यहां पर बता दे कि आप इस फ्रीलांस वेबसाइट के माध्यम से जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट पर आपको काफी ज्यादा काम मिलेगा लेकिन सिर्फ आपको काम करना आना चाहिए अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो हर महीने काफी अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin Now

Telegram ChannelJoin Now

इस वेबसाइट की शुरुआत 2010 में की गई थी आज लगभग इस वेबसाइट को 11 साल पूरे हो चुके हैं इसका हेड क्वार्टर इजराइल के अंदर है और काफी लंबे समय से यह वेबसाइट काफी ज्यादा लोकप्रिय है इस वेबसाइट पर एक महीने का  लाखों का ट्राफिक है।

अगर आप भी इस वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर एक अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद में GIGS को बनाने की जरूरत होगी जिससे कि आप अपने काम को विस्तार से दूसरे लोगों को बता पाएंगे।

GIGS के माध्यम से आपको यह बताना होता है कि आपको क्या काम आता है जहां पर अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आपको वेबसाइट से संबंधित GIGS को बनाने की जरूरत होगी, और वहां पर आपको पूरी डिटेल में बताना होगा कि आप को किस प्रकार का काम करना आता है और अब तक आपने कितनी वेबसाइट बनाई है जिससे कि अगर किसी को वेबसाइट बनानी होगी तो वह आपसे संपर्क कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें 👉 Metaverse Technology Kya Hai 2022

Fiverr को कब और किसने बनाया

फरवरी 2010 मे Kaufman और Wininger दो वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया था। इसका उपयोग डिजिटल प्रोजेक्ट को बाय एंड सेल करने के लिए किया जाता है जिसमें राइटिंग, ट्रांसलेशन, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, और प्रोग्रामिंग आदि शामिल है।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए

इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले कोई एक आपको सबसे अच्छा काम करना आना चाहिए। जैसे कि आप कुछ इस तरीके से काम कर सकते हैं कि आपको राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, फनी वीडियो मेकिंग, एनीमेटेड वीडियो बनाना, फोटोशॉप से फोटो एडिट करनाबुक कवर डिजाइनिंग बनाना और एप डेवलपमेंट जैसे काम करने आने चाहिए।

यह सब काम करके आप इस वेबसाइट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको स्टार्टिंग में थोड़ा कम रुपए मिलेंगे लेकिन जब आप किसी काम में ज्यादा परफेक्ट हो जाएंगे तब आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलने लगेगा।

Fiverr में आप किन किन कामों को करके पैसा कमा सकते हैं

Fiverr में आप निम्नलिखित काम करके पैसा कमा सकते हैं –

  • वेबसाइट या एप रिव्यू वीडियो बनाकर
  • लोगो डिजाइन करके
  • फोटोशॉप से फोटो एडिट करके
  • वेबसाइट लिंक को सोशल मीडिया में शेयर करके
  • आर्टिकल्स और ब्लॉग पोस्ट लिखकर
  • ई बुक का कवर डिजाइन करके
  • कोडिंग करके
  • सोशल मीडिया की मार्केटिंग करके
  • वेबसाइट बनाकर
  • फनी वीडियो बनाकर
  • एनीमेटेड वीडियो बनाकर
  • ग्राफिक्स डिजाइन करके
  • विज्ञापन करके

इसे भी पढ़ें 👉 Internet Kya Hota Hai 2022

Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाए?

हमने अभी तक आपको बताया है कि Fiverr kya hai लेकिन अभी हम यहां पर आपको बताते हैं कि आप इसमें अकाउंट किस प्रकार से बना सकते हैं और क्या पूरी प्रक्रिया होने वाली है उसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं |

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको FIVERR.COM पर जाने की जरूरत होगी |
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद में आपको होम पेज पर ही JOIN करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |
  3. JOIN की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से अकाउंट को बना सकते हैं जहां पर ईमेल आईडी देनी है और अपना नाम देने की जरूरत होगी |
  4. इसके अलावा आपसे और भी कुछ जानकारियां पूछी जा सकती है जैसे कि आपकी जन्म तारीख या फिर और भी कुछ निजी जानकारियां आप को देनी पड़ सकती है |
  5. फिर आप को आपको PASSWORD को ऐड करने की जरूरत है |
  6. एक बार सभी जानकारियों को देने के बाद में JOIN FIVERR की ऑप्शन पर क्लिक करना है |

हमने यहां पर FIVERR के बारे में काफी जानकारी प्रदान की है जहां पर हमने बताया है कि किस प्रकार से अकाउंट को बनाया जाता है और अकाउंट बनाने के लिए आपके पास में किन सामग्री की जरूरत होगी सिर्फ आपके पास में अगर एक ईमेल आईडी है तो आप काफी आसानी से इसके लिए अकाउंट बना सकते हैं |

Fiverr पर buyer के लिए account कैसे बनाएं?

यदि आप buyer है और आप किसी फ्रीलान्सर की gig को buy करना चाहते हैं या आप भी अपनी कोई service को sell करना चाहते है। इसके लिए आपको फाइबर पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

तभी आप यहां पर किसी को हायर कर सकते हैं या किसी को अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। Fiverr पर account बनाना बहुत ही आसान है।

  • Fiverr पर buyer account बनाने के लिए आपको ईस website पर जाना होगा और आपको इस  Join button पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने form fill करने का एक Option आ जायेगा। जिसमे आपको अपनी details भरनी है।
  • अब आप को अपना user name choose करना होगा।
  • form पूरा fill करने के बाद उसे submit कर दे और अब आपको अपने email id में जाना है जिससे अपने account बनाया था।
  • यहाँ पर आपको एक verification करने के लिए email आयेगा। तो आपको उस link पर click करके account verify कर लेना है।
  • फिर दोबारा से page को refresh करके account में sign in कर ले।
  • अगर आप इन सभी process से बचना चाहते है तो आप direct अपने google account के माध्यम से भी fiverr में login कर सकते है।
  • आप Continue with Facebook, Continue with Google और Continue with Apple पर Click करके भी आसानी से Fiverr join कर सकते हैं और कोई verification भी नहीं करना पड़ेगा।
  • अब आप किसी भी freelancer को hire करने के लिए ready है।

Note :- लेकिन जब आप किसी freelancer को hire करते है तो उस वक़्त आप से payment method को पूछा जाता है। जो कि अक्सर हम अपने ATM card के माध्यम से ही करते है। तो payment proceed करते वक़्त आप अपनी atm की details website पर save न करे।

इसे भी पढ़ें 👉 Operating System Kya Hota Hai

Fiverr पर आप किस तरह के कार्य करवा सकते हैं?

Fiverr पर आप graphics designing, digital marketing, writing & translation, video and animation, music and audio, website designing, business promotion, lifestyle, industries से संबन्धित किसी भी प्रकार के कार्य अपने पसंद के व्यक्ति के साथ उसके कार्य का sample देखने और उससे बातचीत करने के बाद बड़ी आसानी से करवा सकते हैं ।

Fiverr कैसे कार्य करता है?

फाइबर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी काम को कराने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को हायर कर सकता है और अपने काम को उससे करा सकता है लेकिन उस काम को कराने के लिए उसको रुपए देने होंगे

fiverr.com employer और employees को एक platform पर मिलाने का कार्य करता है। ताकि companies या छोटे employers कम कीमत में अपने काम को किसी व्यक्ति से करवा सके।

उसके बदले fiverr दोनों buyer और seller से कुछ amount charge करता है। fiverr अपने सभी clients के पैसों को protect करके रखता है. इसके साथ वह सभी की privacy को भी protect करते है। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी को नुकसान न पहुँचा सके।

fiverr पर बहुत से प्रकार के sellers categories है। जैसे कि buyer यहाँ पर logo design करवा सकते है, अपने blog के लिए content लिखा सकते है, video editing करवा सकते है। music बनवा सकते है। इसके साथ साथ web design या online marketing, brand promotion के लिए भी यहाँ से freelancers को hire कर सकते है।

यदि आप कोई बड़ा काम करवा सकते हैं तो आप यहां से किसी बड़े फ्रीलांसर या किसी बड़ी कंपनी को भी हायर कर सकते हैं बहुत सारी कंपनी ऐसी हैं जो कि ऑनलाइन फ्री लॉन्चिंग वेबसाइट पर ही अपनी सर्विसेज देती हैं इसलिए यदि आप एक अच्छी कंपनी चाहते हैं तो आप यहां से ढूंढ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 {NEW 2022} What is the Internet of Things

Fiverr पर profile set up कैसे करें?

अब जबकी आप ने आपका अकाउंट फाइवर पर बना लिया है और आप यहाँ पर freelancing करना चाहते है तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की सबसे पहले आप अपना profile set up कर लें क्योंकि gig देखने के पहले clients आपका प्रोफाइल देखतें  है। 

तो आइए जानते है की fiverr पर profile set up कैसे करते है? 

  • Profile picture: आपकी profile पर सबसे उपर आपकी profile picture दिखती है तो अपनी एक अच्छी सी picture क्लिक करें। Try करें की आपकी फोटो काफी प्रोफेशनल दिखे। 
  • Description: profile picture के बाद अब अगला step आता है description का। Description में आप अपने बारे में, आपके experience के बारे में अच्छे से लिखिये। 
  • Languages: आपको जो जो भाषाएँ आती है आप उनको select कर लीजिये। 
  • Tests Taken: अगर आपने fiverr पर कोई test दिये है तो आप उन्हे भी display कर सकते हैं। इससे clients का trust बढ़ता है। 
  • Education: आप अपनी education और degrees के बारे में भी बता सकते है। 
  • Skills: इस section में आप अपनी skills choose कर सकते है। 
  • Certifications: अगर आपके पास किसी तरह का certificates है तो आप उसके बारे में भी बता सकते है। 

इसे भी पढ़ें 👉 { NEW 2022 } Cryptocurrency Kya Hoti Hai

Fiverr Freelancing website के फायदे और नुकसान

फायदे

  • Fiverr की global reach की वजह से पूरी दुनिया के clinents और freelancer एक दूसरे से connect कर सकते हैं।
  • यहाँ आप आसानी से अपने काम के लिए freelancers को hire कर सकते है। Clients को काम पसंद आने पर वह tip भी देते हैं और repeat order मिलने के chances भी बढ़ जाते है।
  • यहाँ आप अपने काम को कम कीमत में करवा सकते है।
  • यह 100 percent trusted website है। जहाँ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। और कोई भी आप से cheating नही कर सकता है।
  • Beginner friendly है। यहाँ पर कोई भी काम कर सकता है। आपको आपकी skill के हिसाब से कोई ना काम जरूर मिल जाएगा। In fact fiverr पर आजकल लोग अपनी hobbies से भी पैसे कमा लें रहे है।

नुकसान

  • यहाँ पर काम को समझने में काफी problems होती है।
  • Trust issue बना रहता है।
  • Brokerage charges अधिक लगता है।
  • Freelancers के लिए competition बहुत ज्यादा है।

Fiverr पर काम कैसे पाएं?

Fiverr पर शुरूआती काम पाना बहुत मुश्किल है। क्योंकि आपकी प्रोफाइल नई है और आपकी प्रोफाइल पर किसी भी तरह की रेटिंग नहीं है इसीलिए आपको शुरू में काम आने में थोड़ी दिक्कत हो सकते हैं। जल्दी से जल्दी काम पाने के लिए आपके लिए जरूरी है की आप यह काम करें

  • एक प्रोफेसनल प्रोफाइल बनाये।
  • अच्छी प्रोफाइल पिक्चर चुनें।
  • कुछ skills जोड़ें जिनमें आप काफी समय से एक्सपर्ट हों।
  • यदि आपके पास अच्छे कॉलेज या इंस्टीट्यूट से एजुकेशन है तो आप उसे जरूर जोड़ें।
  • एक अच्छा portfolio बनाकर उसकी लिंक को प्रोफाइल में दें।
  • अपने सोशल अकाउंट को लिंक करें इससे आपकी प्रोफाइल क्लाइंट्स को असली लगेगी।
  • अच्छे gigs बनाये।
  • Gigs में 2 से 3 प्लान रखें और plans को न तो ज्यादा महंगा रखे और न ही ज्यादा सस्ता।

यदि आप यह चीजें करेंगे तो आपको पहला काम जल्द से जल्द मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें 👉 How to Choose the Best Blockchain Development Company
इसे भी पढ़ें 👉 [NEW 2022] NFTs क्या है? और NFT कैसे काम करता हैं?
इसे भी पढ़ें 👉 [NEW 2022] Data Science क्या है, और कैसे काम करता है?
इसे भी पढ़ें 👉 [NEW 2022] Data Visualization क्या है, और कैसे काम करता है?
इसे भी पढ़ें 👉 [NEW 2022] Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करता है

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Fiverr kya hai? के बारे में पूरी जानकारी दी है लेकिन फिर भी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए | इसके अलावा और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए इस विषय से संबंधित तो हमें नीचे कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं जहां पर हम अधिक से अधिक जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे |

FAQ :-

Fiverr से पैसे कैसे कमाए?

इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले कोई एक आपको सबसे अच्छा काम करना आना चाहिए। जैसे कि आप कुछ इस तरीके से काम कर सकते हैं कि आपको राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, फनी वीडियो मेकिंग, एनीमेटेड वीडियो बनाना, फोटोशॉप से फोटो एडिट करनाबुक कवर डिजाइनिंग बनाना और एप डेवलपमेंट जैसे काम करने आने चाहिए।

Fiverr क्या है और यह कैसे काम करता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग सर्विस है जिसमें buyers किसी काम को सेलर को देते हैं और जब Seller उस काम को पूरा करता है तो Buyer उन्हें पैसे देता है। buyers के द्वारा जो पैसे दिए जाते हैं उसका कुछ कमीशन Fiverr लेता है जिससे उसकी कमाई तरह Fiverr काम करता है और कामता है।

क्या Fiverr से पैसे कामना बहुत आसान है?

जैसा कि हम सब जनते हैं की हमें Fiverr में स्किल के पैसे मिलते हैं यदि आपके पास कोई स्किल है तो आप Fiverr से पैसे बहुत आसानी से कमा सकते हैं और यदि आपके पार कोई भी स्किल नही है तो आपको पैसे कमाने में बहुत परेशानी होगी।

Fiverr को कब और किसने बनाया

फरवरी 2010 मे Kaufman और Wininger दो वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया था। इसका उपयोग डिजिटल प्रोजेक्ट को बाय एंड सेल करने के लिए किया जाता है जिसमें राइटिंग, ट्रांसलेशन, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, और प्रोग्रामिंग आदि शामिल है।

Fiverr क्या है?

अगर हम आपको सिर्फ एक Simple तरीके से बताये कि Fiverr kya hai यह एक FREELANCE WEBSITE है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन कुछ पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr से कितने पैसे कमा सकते हैं

हमें फाइबर पर काम करने के पैसे मिलते हैं और यदि आपके पास किसी भी काम को करने का बहुत अच्छा नॉलेज है तो आप फाइबर से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं

Fiverr kya hai