{BEST 100} Full Form Of All Indian Banks In Hindi

Full Form Of All Indian Banks In Hindi

आज के दिनो मे हर व्यक्ति Bank से जुड़ा हुआ है। Bank एक ऐसी जगह है जहां लोग अपना पैसा जमा कर सकते हैं और वे किसी भी समय अपने को पैसा निकाल भी सकते हैं। Bank पैसा रखने के लिए एक सुरक्षित जगह होने के साथ साथ यहाँ लोग अपना पैसे को बढ़ा भी सकते हैं।

आजकल Banking प्रणाली बहुत ही अधिक सहायक बन चुकी है क्योंकि अब हम अपने एक खाते से दूसरे खाते में पैसा को तुरंत transfer कर सकते हैं और हम अपने UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आडि के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

भारत में बहुत सारी सरकार और निजी Banks उपलब्ध हैं। जिनके Full Form Of All Indian Banks In Hindi निम्न प्रकार के है।

Full Form Of All Indian Banks In Hindi

अधिकांश लोग बैंक के बारे कुछ ही बातें जानते हैं, लेकिन कुछ बहुत महत्वपूर्ण चीजें है जो वे नहीं जानते हैं, वे हैं Full Form Of All Indian Banks In Hindi.

बहुत कम लोग हैं जो में बैंकों का साही और पूरा नाम जानते हैं। अधिकांश बैंक व्यवसाय के उद्देश्य से अपने नाम के संक्षिप्त रूप का उपयोग करते हैं।

अब हम Indian government और निजी Banks के नाम और उनका Full Form के बारे मे जानेगे, जिसे जानना हमारे लिये बहुत जरूरी है। ( Full Form Of All Indian Banks In Hindi )

इसे भी पढ़ें 👉 Education Full Form List In Hindi

Banks कितने प्रकार की होती है?

दोस्तो Full Form Of All Indian Banks In Hindi के साथ साथ हम लोग Banks कितने प्रकार की होती है इसके बारे मे भी जानेगे पिछली तीन शताब्दियों में विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों का विकास हुआ है। आमतौर पर, प्रत्येक श्रेणी व्यवसाय के एक विशेष रूप पर केंद्रित होती है।

इसलिए हम विभिन्न बैंकों को उनके संचालन के अनुसार अलग कर सकते हैं। बैंक मुख्यतः सात प्रकार के होते हैं, जैसे :-

  1. Commercial banks ( वाणिज्यिक बैंक )
  2. Exchange banks ( एक्सचेंज बैंक )
  3. Co-operative or agricultural banks ( सहकारी या कृषि बैंक )
  4. Industrial banks ( औद्योगिक बैंक )
  5. Central banks ( केंद्रीय बैंक )
  6. Saving bangs ( सेविंग बैंग्स )
  7. Unity of banks ( बैंकों की एकता )

भारत के कुछ, Private Banks और विदेशी बैंक जैसे SBIICICIHDFCIDBIPNBBOBBOA, HSBCRBS आदि बैंक के संक्षिप्त रूप (Full Form) अधिक लोकप्रिय हैं।

जो लोग bank exams या अन्य  competition exams की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें Banking की मूल बातें और Full Form Of All Indian Banks In Hindi के बारे में अच्छे से और सही सही पता होना चाहिए।

Full Form Of All Indian Banks In Hindi
All Indian Bank के Full Farm in Hindi

इसे भी पढ़ें 👉 {BEST 100} Education Full Form List In Hindi

All Indian Bank के Full Farm in Hindi

Abbreviation ( संक्षिप्त रूप)Full-Form ( पूर्ण रूप )
APGVB का full formAndhra Pradesh Grameena Vikas Bank
( आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक )
BMB का full formBharatiya Mahila Bank
( भारतीय महिला बैंक )
ATM का full formAutomatic teller Machine
( स्वचालित टेलर मशीन )
ATS का full formAutomatic transfer service
( स्वचालित स्थानांतरण सेवा )
HDI का full formHUMAN DEVELOPMENT INDEX
( मानव विकास सूचकांक )
RRR का full formRegional rural bank
( क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक )
BOB का full formBank of Baroda
( बैंक ऑफ बड़ौदा )
BOI का full formBank of India
( बैंक ऑफ इंडिया )
BOM का full formBank of Maharashtra
( बैंक ऑफ महाराष्ट्र )
BOR का full formBank of Rajasthan
( सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया )
CBI का full formCentral Bank of India
( सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया )
CSB का full formCatholic Syrian Bank
( कैथोलिक सीरियन बैंक )
CUB का full formCity Union Bank
( सिटी यूनियन बैंक )
DCB का full formDevelopment Credit Bank
( डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक )
EXIM का full formExport-Import Bank
( निर्यात-आयात बैंक )
HDFC का full formHousing Development and Finance Corporation
( आवास विकास और वित्त निगम )
ICICI का full formIndustrial Credit and Investment Corporation of India Limited
( भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम लिमिटेड )
IDBI का full formIndustrial Development Bank of India
( भारतीय औद्योगिक विकास बैंक )
IIBI का full formIndustrial Investment Bank of India
( औद्योगिक निवेश बैंक ऑफ इंडिया )
IOB का full formIndian Overseas Bank
( इंडियन ओवरसीज बैंक )
IVB का full formING Vysya Bank
( आईएनजी वैश्य बैंक )
KVB का full formKarur Vysya Bank
( करूर वैश्य बैंक )
LVB का full formLakshmi Vilas Bank
( लक्ष्मी विलास बैंक )
NABARD का full formNational Bank for Agriculture and Rural Development
( राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक )
NHB का full formNational Housing Bank
( नेशनल हाउसिंग बैंक )
OBC का full formOriental Bank of Commerce
( ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स )
PNB का full formPunjab National Bank
( पंजाब नेशनल बैंक )
PSB का full formPunjab & Sind Bank
( पंजाब एंड सिंध बैंक )
RBI का full formReserve Bank of India
( भारतीय रिजर्व बैंक )
SBI का full formState Bank of India
( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया )
SIB का full formSouth Indian Bank
( साउथ इंडियन बैंक )
SIDBI का full formSmall Industries Development Bank of India
( लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया )
SVC का full formShamrao Vitthal Co-operative Bank
( शामराव विट्ठल सहकारी बैंक )
TGB का full formTelangana Grameena Bank
( तेलंगाना ग्रामीण बैंक )
TMB का full formTamilnad Mercantile Bank
( तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक )
TSCAB का full formTelangana State Cooperative Apex Bank Ltd
( तेलंगाना राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड )
UBI का full formUnited Bank of India
( यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया )
UCO का full formUnited Commercial Bank
( यूनाइटेड कमर्शियल बैंक )
UOB का full formUnion Bank of India
( यूनियन बैंक ऑफ इंडिया )

इसे भी पढ़ें 👉 {BEST 100} Education Full Form List In Hindi

All Foreign Bank के Full Form In Hindi

विदेशी बैंक एक प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय बैंक होते है जो घरेलू और मेजबान दोनों देशों के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य होती है। ( Full Form Of All Indian Banks In Hindi )

Abbreviation ( संक्षिप्त रूप)Full-Form ( पूर्ण रूप )
ACB का full formAbu Dhabi Commercial Bank\
( अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक )
AE का full formAmerican Express
( अमेरिकन एक्सप्रेस )
ADB का full formAsian Development Bank
( एशियाई विकास बैंक )
BOA का full formBank of America
( बैंक ऑफ अमेरिका )
BBK का full formBank of Bahrain and Kuwait
( बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत )
BOC का full formBank of Ceylon
( बैंक ऑफ सीलोन )
DB का full formDeutsche Bank
( ड्यूश बैंक )
HSBC का full formHong Kong and Shanghai Banking Corporation
( हांगकांग और शंघाई बैंकिंग निगम )
ICBC का full formIndustrial and Commercial Bank of China
( इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना )
KTB का full formKrung Thai Bank
( क्रुंग थाई बैंक )
NAB का full formNational Australia Bank
( नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक )
RBS का full formRoyal Bank of Scotland
( रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड )
SCB का full formStandard Chartered Bank
( स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक )
DBS का full formThe Development Bank of Singapore
( द डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर )
DBS Bank Lt का full formThe Development Bank of Singapore Limited
( द डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ सिंगापुर लिमिटेड )
ADB का full formAsian Development Bank
( एशियाई विकास बैंक )
CBN का full formCORE Banking network
( कोर बैंकिंग नेटवर्क )
CBS का full formCore Banking solution
( कोर बैंकिंग समाधान )
IMF का full formInternational Monetary Fund
( अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष )

दोस्तो इस Article मे हमने आप लोगो को Full Form Of All Indian Banks In Hindi के बारे में बताया है जो आप सभी लोगो के लिए बहुत ही Helpfull है। हम Full Form Of All Indian Banks In Hindi के साथ साथ हमने Bank से संबंधित चीजों के Full Form के बारे में भी इस Article बताया है। 

अगर आपके मन में हमारे इस आर्टिकल Full Form Of All Indian Banks In Hindi को लेकर आपके मन मे कोइ Question है, तो आप हमसे नीचे कमेंट सेक्शन मे Comment करके पूछ सकते है और आपको हमारी यह Post कैसी लगी Comment करके जारूर बताये है।

इसे भी पढ़ें 👉 {BEST 100} Education Full Form List In Hindi

indian banks full form

AcronymFull Form
ICICICredit and Investment Corporation of India
IDBIIndustrial Development Bank of India
IFSCIndian Financial System Code
INRIndian Rupee

Full Form Of All Indian Banks In Hindi AND Full Form Of All Indian Banks In Hindi.

Read For More Article :-

1:- MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi.
2:- Social Networking क्या होती है | Instant Messaging In Hindi

{BEST 100} Full Form Of All Indian Banks In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top