एमएस पावर प्वाइंट All Shortcut Keys In Hindi

MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi

MS Power Point व्यापक रूप से Use किये जाने वाला एक Presentation Tool है, जो कई विभिन्न प्रकार की विशेषताओं के साथ हमारे Computer मे होता है।

लेकिन आपको Power Point को तेजी से चलाने के लिए MS Power Point All Shortcut Keys के बारे मे भी जनना चाहिये जो आपके लिये बहुत आवश्यक है।

MS Power Point की Basic Shortcut Keys

Basic Shortcut Keys विवरण ( description)
Ctrl + Nएक नया प्रेजेंटेशन डॉक्यूमेंट बनाने के लिये
Ctrl + Oकिसी भी मौजूदा प्रेजेंटेशन दस्तावेज़ को खोलने के लिये
Ctrl + Sअपने प्रेजेंटेशन को सेव करने के लिये
Alt + F2 या F12आप सेव किये हुये संवाद बॉक्स को खोलने के लिये
Ctrl + W या Ctrl + F4अपने किसी भी एक प्रस्तुति को बंद कर सकते है
Ctrl + Qप्रेजेंटेशन को सेव और क्लोज करने के लिये
Ctrl + Zकिसी क्रिया को Undo करने के लिये
Ctrl + Yकिसी भी एक क्रिया को फिर से करने के लिये
Ctrl + F2प्रेजेंटेशन का Print Preview देखने के लिये
F1सहायता फलक खोलने के लिये
Alt + Q “मुझे बताएं कि आप क्या करना चाहते हैं” बॉक्स को निर्देशित करता है
F7spellings चेक करने के लिये
Alt या F10key tips को ‘चालू’ या ‘बंद’ करने के लिये
Ctrl + F1रिबन को दिखाएँ या छिपाएँ के लिए
Ctrl + Fप्रेजेंटेशन में सर्च या फाइंड एंड रिप्लेस को इस्तेमाल करने के लिये
Alt + Fफाइल टैब मेन्यू ओपन करने के लिये
Alt + Hहोम टैब पर जाने के लिये
Alt + Nइन्सर्ट टैब को खोलने के लिये
Alt + Gडिज़ाइन टैब खोलने के लिये
Alt + Kट्रांजिशन टैब पर जाने के लिये
Alt + Aएनिमेशन टैब पर जाने के लिये
Alt + Sस्लाइड शो टैब जाने के लिये
Alt + Rरिव्यू टैब जाने के लिये
Alt + W व्यू टैब पर जाने के लिये
Alt + Xऐड-इन्सर्ट टैब पर जाने के लिये
Alt + Yहेल्प टैब पर जाने के लिये
Ctrl + Tabखुली हुई presentations के बीच स्विच करने के लिये

Navigate करने के लिए MS Power Point की Shortcut Keys

MS Power Point की कई उपयोगी Shortcut Keys हैं जिनका Use पूरे Power Point दस्तावेज़ में आसानी से Navigate करने के लिए किया जा सकता है।

  • Ctrl + A :- Select al करने के लिये
  • Tab :- स्लाइड पर next object को Select करने के लिये
  • Shift + Tab :- स्लाइड पर पिछली वस्तु का चयन करने के लिये
  • Home :- स्लाइड की शुरुआत में वापस जाने के लिये
  • End :- स्लाइड के अंत में जाने के लिये
  • PgUp :- पिछली स्लाइड पर जाने के लिये
  • PgDn :- अगली स्लाइड में जाने के लिये
  • Ctrl + Up / Down Arrow :- आपने दस्तावेज़ में एक स्लाइड को ऊपर या नीचे ले जाने के लिये
  • Ctrl + Shift + Up / Down Arrow :- एक स्लाइड को अपने प्रेजेंटेशन दस्तावेज़ की शुरुआत या अंत में ले जाएं (पहले स्लाइड थंबनेल पर क्लिक करें)

Editing और Formatting करने के लिये Shortcut Keys

MS Power Point All Shortcut Keys In Hindi से आप अपके स्लाइड मे Editing और Formatting करने मे आपकी कफी ज्यादा समय बचायेंगी ।

Shortcut Keysविवरण ( description)
Ctrl + Xचयनित टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट या स्लाइड को कट करने के लिये
Ctrl + C या Ctrl + Insertसेलेक्ट टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट या स्लाइड को पेस्ट करने के लिये
Ctrl + Alt + Vपेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स को खोलने के लये
Deleteचयनित टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट या स्लाइड को डिलीट करने के लिये
Ctrl + Bचयनित टेक्स्ट पर बोल्ड करने के लिये
Ctrl + Iचयनित टेक्स्ट पर इटैलिक को करने के लिये
Ctrl + Uचयनित टेक्स्ट में अंडरलाइन जोड़ या हटाने के लिये
Ctrl + Eचयनित टेक्स्ट को केंद्र में संरेखित करने के लिये
Ctrl + Jचयनित टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिये
Ctrl + L चयनित टेक्स्ट को बाईं ओर संरेखित करने के लिये
Ctrl + Rचयनित टेक्स्ट को राइट अलाइन करने के लिये
Ctrl + Tटेक्स्ट या ऑब्जेक्ट के चयन करने के बाद फॉन्ट डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने के लिये
Ctrl + Kएक हाइपरलिंक लगाने के लिए
Ctrl + Mएक नई स्लाइड लगाने के लिये
Ctrl + D चयनित ऑब्जेक्ट या स्लाइड का डुप्लिकेट बनाने के लिये

Slideshow के लिये Shortcut Keys

MS PowerPoint मे जब भी कोई Slide अच्छे से बन जाती है तो, हमें उसे देखने की भी आवश्यकता पड़ती है। उसके लिए नीचे दिए हुई कुछ Slideshow Shortcut Keys का Use कर सकते हैं जिससे आपका कार्य और भी सरल और दिलचस्प हो जाएगा ।

  • F5 :- प्रेजेंटेशन को शुरू से चलाने के लिये
  • Shift + F5 :- वर्तमान स्लाइड से प्रेजेंटेशन चलाने के लिये
  • Ctrl + P :- स्लाइड शो चलाते समय पेन टूल का उपयोग करके एनोटेट करने के लिये
  • N or Page Down :- स्लाइड शो चलाते समय अगली स्लाइड पर जाने के लिये
  • P or Page Up :- स्लाइड शो खेलते समय पिछली स्लाइड पर वापस जाने के लिये
  • B :- स्लाइड शो के दौरान स्क्रीन को काले रंग में बदलने के लिए (स्लाइड शो पर लौटने के लिए फिर से B को दबाएं)
  • Esc :- स्लाइड शो को समाप्त करने के लिये
Scroll to Top