आई लव यू का मतलब मलयालम में

आई लव यू का मतलब मलयालम में

दोस्तों मलयालम एक काफ़ी प्रसिद्ध भाषा हैं जिसे केरला और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में बोला जाता हैं, मल्यालामी में किसी भी शब्द का उच्चारण करना बहुत प्यारा और अच्छा लगता हैं।

जबकि इस भाषा में कोई भी शब्द को लिखना थोड़ा मुश्किल काम हैं, और वो भी बस उन लोगों के लिए जो मलयालम नहीं जानते।

इसलिए आज के इस छोटे से आर्टिकल में मैं आप लोगो को एक काफ़ी प्रचलित शब्द I Love You का मलयालम में मतलब बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की इस भाषा में किसी भी शब्द का उच्चारण कैसे करते हैं।

आई लव यू का मतलब मलयालम में

I Love You को मल्यालमी में कहते हैं “न्यान्न निन्ने स्नेहिक्कुन्नु“, जिसका अर्थ होता हैं मैं आपसे प्यार करता/करती हूं।

मलयालम में आई लव यू बोलना तो थोड़ा आसान भी हैं , लेकिन इसको लिखना थोड़ा सा मुश्किल हैं क्युकी इसको कुछ इस प्रकार से लिखते हैं ” ഞാൻ നിന്നെ സ്നേഹിക്കുന്നു ” ।

अब से आप जहां कही भी किसी को न्यान्न निन्ने स्नेहिक्कुन्नु बोलते हुए सुनेंगे आपको समझ आ जाएगा की ये सामने वाले व्यक्ति को I Love You बोल रहा हैं।

WordMalayalamPronunciation
I Love Youഞാൻ നിന്നെ സ്നേഹിക്കുന്നുन्यान्न निन्ने स्नेहिक्कुन्नु
Lots of Loveഒത്തിരി സ്നേഹംओथिरी स्नेहम
I Miss Youഎനിക്ക് നിന്നെ മിസ്സാകുന്നുएनिक्कु निन्ने मिसाकुन्नु
Happy Birthday to Youജന്മദിനാശംസകൾजन्मदिनाशमकल
Happy Anniversaryവാർഷിക ആശംസകൾवर्षिका आशाम्काल

FAQs:

I can’t even imagine my life without you.

नीयिलथा एन्टे जीवितम एनिक्कु संगलपिक्कन पोलुम काझियिला।

Happy Birthday to You Dear.

प्रिये निनक्कु जन्मादिनाशमसकल।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं की आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा, जिसमे हमने आप सभी को आई लव यू का मतलब के साथ साथ कुछ अन्य शब्दों को मलयालम के लिखने और बोलने के तरीकों के बारे में बताया हैं।

अगर आर्टिकल अच्छा लगा , तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी कुछ नया सीख पाएं।

Scroll to Top