दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई है। दोस्तों आपको बता दें कि आप जिस इंस्टाग्राम का यूज़ केवल फोटो वीडियो को अपलोड करने और रील्स देखने के लिए करते हैं, आप उसी instagram का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते है।
आपको बता दें कि आजकल सभी लोग Instagram का Use कर रहे हैं, जिससे लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकें इंस्टाग्राम का उपयोग केवल अपने दोस्तों के साथ जुड़ना है या फिर कोई जानकारी पहुंचाना ही नहीं है।
इसके साथ-साथ आप इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन आजकल लोग इंस्टाग्राम का उपयोग सिर्फ लोगों से बात, Audio calling, video calling के लिए ही करते हैं।
लेकिन इसके साथ-साथ आपको बता दें कि Instagram पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इसका उपयोग अपने brand का प्रचार करने , Marketing करने तथा विज्ञापन आदि के माध्यम से पैसे कमाने के लिए भी करते हैं। आज हम आपको यही बताएंगे कि आप Instagram Page से पैसे कमाने का आसान तरीका।
दोस्तो instagram एक येसा platform भी है जहां पर आप बिना किसी investment के लाखों रुपए कमा, लेकिन इसके लिये आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और काफी ज्यादा टाइम भी देना पड़।
Table of Contents
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक येसा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करते हैं, और इसके बाद इंस्टाग्राम के अन्य यूजर आपकी फोटो को देखते और उसे लाइक करते हैं।
इसके साथ-साथ इंस्टाग्राम वह प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने Instagram प्रोफाइल पर फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं तथा उन फॉलोअर्स के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
Instagram Page क्या है?
जब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर किसी एक कैटेगरी से रिलेटेड ही पोस्ट या वीडियो को पब्लिश करते हैं तो आपकी वह प्रोफाइल इंस्टाग्राम पेज कहलाता है जहां पर लोग आकर उस विषय में जानकारी ले सकते हैं।
आपके इंस्टाग्राम पेज पर किसी एक कैटेगरी से रिलेटेड ही फॉलो वर्ष होते हैं. और आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर उसी कैटेगरी से रिलेटेड ही पोस्ट करनी होती है।
इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पेज बनाना होगा जिससे आपको पैसे मिल सके इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के लिए आपको एक फ्री वैल्यू प्रोवाइड कराने वाला पेज बनाना होगा।
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने वाला पेज बनाने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा:-
- Instagram Account को Professional Account में बदले:- सबसे पहले आपको अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में बदलना होगा जब आप अपने Normal Instagram Account को Professional Account में बदते है तो आपको दो आप्शन (1). Creator Account (2). Business Account देखेने को मिलता है। अब अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप बिजनेस अकाउंट पर क्लिक करें और अगर आप एक Creator हैं तो आप Creator Account पर क्लिक करें।
- कोई एक Niche चुने:- यदि आप अपने इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने पेज के लिए एक नीच चुननी होगी और उसी Niche पर कंटेंट बनाना होगा दोस्तो Niches का मतलब Category होता हैं। मेरी सलाह दिया है कि आप वही कैटेगरी चुनें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो और जिसके बारे में आपको नॉलेज हो।
- Followers बढाने की कोशिश करें:- दोस्तों जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स होंगे तभी आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। आपको अपने पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रोज अच्छी-अच्छी पोस्ट करनी होगी जो लोगों को पसंद आए और आप को फॉलो करें।
दोस्तो अगर आप Instagram पर और अधिक Follower बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स का इस्तेमाल करना होगा जिन्हें नीचे दिए गए लिंक पर बताया गया है आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 Instagram Page को Grow कैसे करे
Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके
Instagram Page से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, अगर आप इन तरीको क उपयोग करते है, आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा लेंगे वैसे तो आज बहुत सारे लोग instagram से पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते है।
instagram से पैसे जमाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी
नीचे हमने आपको बहुत सारे तरीके के बारे मे विस्तार से बताया हुआ है, जिनका उपयोग करके आप 100% पैसे कमा पायेंगे:-
- इंस्टाग्राम Reels Bonus से पैसे कमाए।
- इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing करके।
- Collabration करके।
- कोर्स बेचकर पैसे कमाये।
- इंस्टाग्राम पेज को बेचकर।
- दूसरे Brand को Promote करके
- इंस्टाग्राम पेज को Manager बनके।
- किसी भी Brand के Product को Sponsor करके।
- खुद की Services Sell करके।
- नई और Unique Photos Sell करके।
- इंस्टाग्राम पेज की Selling करके।
- किसी भी Product को बेच करके।
- किसी दुसरे के इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करके
- इंस्टाग्राम पर Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए
1). Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए।
दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हैं, तो इस समय Instagram ने एक Reels Bonus का Option निकाला है, यदि आपको ये Option Instagram की तरफ से मिल जाता है तो आप Instagram Page के द्वारा महीने के $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम आपको ये पैसे आपकी Reels परफॉर्मेंस के आधार पर देगा, जिन क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम Reels Video पर ज्यादा View तथा Like आएंगे उन्हें ज्यादा Bonus मिलेगा।
लेकिन इन्स्ताग्राम यह Reels lay Bonus सिर्फ उन्हों लोगो को देता हैं, जो इन्स्ताग्राम पर Reels Video बनाते हैं, और उनका अकाउंट Business Account या Creator Account है।
2). इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing करके।
यदि आप इंस्टाग्राम पेज से Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको किसी भी E commerce website जैसे flipkart और amazon पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
और फिर आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट को अपने instagram पेज पर प्रमोट कर बेच सकते हैं, जब लोग आपके दिए हुए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है, इस तरह आप instagram पेज पर Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते है।
3). Collabration करके
ollabration मे आप दुसरे Creator के साथ मिलकर Instagram Reels या इन्स्ताग्राम पर किसी कंटेंट को बनाते हो आप Collabration करने के लिये अपनी ही Niches से सबंधित Content को इन्स्ताग्राम के साथ कर सकते है।
ऐसा करने से आपके Instagram page पर Followers बहुत जल्दी बढ़ जाएंगे, जिससे बहुत सारे छोटे Creators Collabration के लिए कांटेक्ट करेंगे, और बदले में मैं आप उनसे Collabration करने के पैसे भी ले सकते हो।
4). कोर्स बेचकर पैसे कमाये।
दोस्तों जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स होते हैं तब आप अपने फॉलोअर्स को अपना या किसी दूसरे का कोर्स बेच सकते हैं इसे बदले में आप उससे पैसे भी ले सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके पास एक कोर्स सेलिंग वेबसाइट होनी चाहिए जिसमें आपका पैसा भी लग सकता है।
5). Instagram Page को बेचकर।
दोस्तों यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर भी लाखों Followers है तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज को बहुत अच्छे दामों में बेच कर पैसे कमा सकते हैं आजकल इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग येसा करते है पहले ये लोग एक पेज बनाते हैं और फिर उस पेज पर Followers बढ़ाते हैं और फिर उसके बाद उस पेज को दूसरे यूजर्स को बेच देते जिससे उन्हे बहुत ज्यादा पैसे भी मिल जाते हैं।
6). दूसरे Brand को Promote करके।
यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में Followers हैं, तो आपको बहुत सारी Company के तरफ से Brand Promotion का ऑफर मिलता रहता हैं, जिसमे उनको अप्मने Reels Video या Photo में उस Company के Brand के बारे मे बताना रहता है। जिसके बदले में कंपनी आपको पैसे भी देती है।
7). किसी भी Brand के Product को Sponsor करके।
दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे brand आ चुके हैं, जो अपने brand का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है। जिसमें से एक इंस्टाग्राम भी है।
आप भी इनमें से किसी एक ब्रांड से बात करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमा सकते हैं।
8). खुद की Services Sell करके।
दोस्तों यदि आपके पास अपनी खुद की कोई ऑनलाइन सर्विस जैसे की वीडियो एडिटिंग, affiliate marketing, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई service आपके पास हैं तो आप उन्हें अपनी इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करके और अपने Followers को बेच करके पैसे कमा सकते हैं
9). New And Unique Photos Sell करके।
यदि आपको फोटोग्राफी करना आता है और आपको फोटोग्राफी का बहुत ज्यादा शौक है, आप घूमने जाते है फोटो खींचते हैं, उसका एक कलेक्शन तैयार करते हैं।
तो आप इन फोटो को इंस्टाग्राम के माध्यम से बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
10). Instagram Page की Selling करके।
दोस्तों यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर मिलियन में या फिर लाखों में फॉलोअर्स है तो आप अपना अकाउंट बेच करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
11). किसी भी Product को बेच करके।
यदि आपके पास अपनी खुद की कोई कंपनी है या फिर आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से आसानी से बेच सकते हैं जिससे पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा की आपके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में फॉलोअर्स होने चाहिए और आपका अकाउंट इंगेजमेंट भी अच्छा होना चाहिए, जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को देखते ही उसे खरीद ले।
12). किसी दुसरे के Instagram Page को प्रमोट करके।
जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में Followers हो जाते हैं तब दूसरे इंस्टाग्राम पेज यूजर्स आपसे अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट कराने के लिए आपसे कांटेक्ट करते हैं जिससे आप उनके पेज को प्रमोट करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
आपने बहुत बार देखा होगा ही बड़े-बड़े इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी स्टोरी पर दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करने के लिए बोलते हैं, वह लोग यह प्रमोशन फ्री में नहीं करते हैं इसके लिए वह दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स से पैसे लेते हैं।
13). Instagram Page को Manager बनके।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट हैं लेकिन उसे मैनेज करने वाला कोई नहीं है, ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम को हैंडल करके एक अच्छी अमाउंट में पैसे कमा सकते है।
14). Instagram पर Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए।
आपने बहुत बार देखा होगा कि बहुत सारे इंस्टाग्राम पेज user सिर्फ एक ही ब्रांड से रिलेटेड कांटेक्ट अपने पेज पर अपलोड करते हैं तथा उसी ब्रांड को अपने पेज पर प्रमोट करते हैं। वो लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्यूँकि ये influencer उन ब्रांड के Brand Ambassador होते है।
यह तरीका पैसा कमाने का स्पॉन्सर पोस्ट से बिल्कुल अलग है, क्योंकि प्रमोशन में किसी एक ही प्रोडक्ट को एक ही बार प्रमोट करना होता है। लेकिन Brand Ambassador मे उनके प्रोडक्ट को बार-बार प्रमोट करते रहना होता है और इससे आपको पैसा भी ज्यादा मिलता है।
Instagram Page से पैसे कैसे कमाये?
- एक नीच चुनें: अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए एक बिल्कुल अलग नीच चुने इससे आपको specific audience को पाना करने में बहुत ही सहायता मिलेगी और ऐसे ब्रांड ढूंढना आसान हो जाएगा जो आपकी ही नीच से सम्बंधित है।
- high-quality content बनाएं: आपकी Content High Quality वाला होना बहुत ही आवश्यक है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इससे आपको नए followers को पाने में मदद मिलेगी।
- अपने audience के साथ जुड़ें रहे: आप अपने Followers के सभी Comments और प्रश्नों का उत्तर दें, और उनसे बाते करे। इससे आपको अपने Followers के साथ संबंध बनाने में बहुत ही मदद मिलेगी जिससे वो आपके Content को पसंद करने की संभावना अधिक संभावना बनी रह्ती है ।
- धैर्य बनाये रखें: इंस्टाग्राम पर एक successful business बनाने में समय लगता है। यदि आपको तुरंत परिणाम न दिखें तो निराश न हों। बस आप अपने followers के साथ जुड़े रहें और provide excellent customer service। आप समय और मेहनत के साथ साथ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने लगोगे।
Instagram Page से पैसे कमाने के Best तरीके
पैसे कमाने के Best तरीके | हर महीने होने वाली लगभग मे कमाई |
---|---|
Reels Play Bonus लेकर | ₹5000 से ₹50,000 |
Brand को Promote करके | ₹6000 से ₹300,000 |
Collabration करके | ₹5000 से ₹30,000 |
फोटो बेचकर | ₹5000 से ₹10,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग करके | ₹10,000 से ₹70,000 |
Course को बेचकरके | ₹10,000 से ₹90,0000 |
इन्स्ताग्राम मैनेजर बनकर | ₹8000 से ₹10,000 |
इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर | ₹5000 से ₹40,000 |
Instagram Reels Bonus क्या है?
जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10k Followers या फिर उससे ज्यादा हो जाते और आपके reels videos पर 1000 Reels Views या फिर उससे ज्यादा आने लगते है तब आपको इंस्टाग्राम पर Reels Bonus करने का Option मिल जाता है। जिससे आप इंस्टाग्राम पेज से 50$ से 5000$ तक Reels Bonus कमा सकते है।
Instagram Reels Bonus कैसे चेक करें
- Step 01:- सबसे पहले Instagram को “Open” करें।
- Step 02:- अब Setting के आप्शन पर क्लिक करें।
- Step 03:- अब Creator के आप्शन पर क्लिक करें।
- Step 04:- अब यहाँ पर आपको Bonuses का आप्शन मिलेगा।
- Step 05:- अगर आपको Bonuses का आप्शन दिख रहा हैं, तो इसका मतलब है, की आपको Instagram Reels Bonus का आप्शन मिल गया हैं।
- Step 07:- और अगर ये option आपको नही दिख रहा हैं, तो इसका मतलब है, की आपको Instagram Reels Bonus का आप्शन अभी नही हैं।
फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो यदि आप फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाना चाहते है तो आप किसी भी कंपनी के ब्रांड से collab करके और उनके ब्रांड की फोटो या लोगो को अपने instagram page Upload करके उसका प्रचार करके पैसे कमा सकते है।
लेकिन हा फोटो अपलोड करके पैसे कमाने के लिये आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा Followers होने चाहिए, तभी कोई कंपनी अपने ब्रांड का promotion करायेगी और आपको उसका पैसा देगी।
बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो अगर आप बिना Followers के अपने instagram page से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने इन्स्ताग्राम पेज पर High Quality Reels Video को Upload करना होगा, और जब आपकी reels पर बहुत ज्यादा से ज्यादा Views आने लगते है तब instagram आपको Reels bonus का option दे देता है।
Instagram reels bonus पाने के लिये आपके instagram पर ज्यादा followers होने की कोई भी जरूरत नही है, यानी आपको यह Bonus जीरो Followers पर भी मिल जाता है। बस video पर views ज्यादा से ज्यादा आने चाहिये
Instagram Page से पैसे कब मिलते हैं?
इस समय इंस्टाग्राम आपको Reels videos बनाने के लिए पैसे दे रहा है, और यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में फॉलोअर्स है तो आप प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके साथ – साथ एक दूसरा तरीक़ा यह भी है की आप किसी अन्य थर्ड-पार्टी app का सहारा भी ले सकते है। जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं।
Instagram Page कितने Followers पर पैसे देता है?
लोग कहते है की यदि आपके instagram page पर एक लाख या फिर इससे अधिक फॉलोअर्स होने पर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं, पर आपको बता दे की ऐसा कुछ नही है यदि आपके instagram page पर 500 फॉलोअर भी है तब भी अप instagram page से पैसे कमा सकते हैं ।
इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने की आमतौर पर निर्धारित राशि नहीं होती है, आप जैसा काम करोगे आपको वैसा पैसा मिलेगा आप इससे लाखो मे भी पैसा कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें 👉 Instagram Page को Grow कैसे करे
इसे भी पढ़ें 👉 Born On Instagram क्या है?
निष्कर्ष – Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों मैं आशा करता हूं की आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके जरूर पसंद आई होगी, इसमे हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बता दिया है, और इसके साथ साथ आप instagram से कितना पैसा कमा सकते है ये भी बताया हुआ है और सबसे बड़ी बात यह है की आप instagram से बिना Followers के भी पैसे कैसे कमा सकते है।
Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके से सम्बंधित FAQ:-
Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके
1). Affiliate Marketing से
2). दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
3). Product को बेचकर
4). Instagram Accounts को बेचकर
5). दूसरे के Brand को Promote करके
6). Photos Sell करके
7). किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके
इंस्टाग्राम पर कब पैसे मिलते हैं?
जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर एक मिलियन Followers या फिर उससे ज्यादा हो जाते हैं और आपके सभी पोस्ट और रील अच्छा इंगेजमेंट आने लगता है तब इंस्टाग्राम आपके पोस्ट और Followers के हिसाब से पैसे देता है।
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर 10k फोल्लोवेर्स पर आप 10 से 20 हजार रूपए तक कमा सकते हो।
इंस्टाग्राम reels से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हैं, तो इस समय Instagram ने एक Reels Bonus का Option निकाला है, यदि आपको ये Option Instagram की तरफ से मिल जाता है तो आप Instagram Page के द्वारा महीने के $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर 10k फोल्लोवेर्स पर आप 10 से 20 हजार रूपए तक कमा सकते हो और अब इसके साथ साथ जितने ज्यादा Followers होंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा पाओगे।
Instagram Page से पैसे कमाने के तरीके