iPhone मे Movie कैसे Download करे?

iPhone Me Movie Download Kaise Kare

iPhone अपने security के मामले में बहुत ही ज्यादा popular है, जिसके कारण iPhone users को किसी भी प्रकार की Movie, Video या Song किसी थर्ड पार्टी App या Website से download करने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

iPhone मे Movie कैसे Download करे?

iPhone में Movie डाउनलोड करने के लिए, आप बहुत सी website और app का उपयोग कर सकते है, जैसे की YouTube, Netflix, Amazon Prime Video, Disney+, Google Play Movies & TV, iTunes या Vudu आदि उप्लब्ध है।

iPhone Me Movie Download Kaise Kare

लेकिन इनमें से कुछ website और app आप Movie Download करने के लिये free Use कर सकते हैं और कुछ paid भी हैं। इनमे से आप अपने हिसाब से Free और Paid चुन सकते है।

  • YouTube – YouTube से मूवी डाउनलोड करने के लिए, आप कुछ ऐप जैसे ही Documents by Readdle या Documents 6 आदि का उपयोग कर सकते हैं। इन सभी ऐप्स को आप App Store से डाउनलोड कर सकते है।
  • Netflix – Netflix से मूवी डाउनलोड करने के लिए, आप Netflix ऐप का उपयोग कर सकते हैं। ऐप में डाउनलोड का एक अलग से सेक्शन दिया होता है जहां आप उन मूवीज़ और वीडियो को देख सकते हैं जिन्हें आपने डाउनलोड किया है।
  • Amazon Prime Video – आप Amazon Prime Video ऐप का उपयोग भी आप अपने iPhone में Movie डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। इस ऐप में भी अलग से एक डाउनलोड सेक्शन दिया होता है, जहां पर आप डाउनलोड मूवीज़ को देख सकते है।
  • Disney+ – आप अपने iPhone मे Disney+ ऐप से भी मूवीज़ डाउनलोड कर सकते है।

iPhone Me Movie Download Kaise Kare Important Steps.

iPhone में movie download करने के लिए आपको कुछ आसान Steps को Follow करना होगा जिनके बारे मे नीचे बताया गया है और जिनकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने iPhone में Movie डाउनलोड कर सकते हैं।

1# अपने iPhone में Storage Space Check करे।

Movie डाउनलोड करने के लिये आपके फ़ोन में काफ़ी storage space होनी चाहिए क्योकी एक movies काफ़ी ज़्यादा storage space लेती हैं। तो इसके लिये आप पहले ही अपने iPhone मे storage space को Check करले अगर storage space ना हो तो space बनाले।

2# अपने iPhone को Wi-Fi Network से Connect करे।

इसके अलावा Movie download करने के लिए हमारे iPhone मे काफ़ी ज़्यादा data होना चाहिये जिसके लिये सिर्फ हमारा mobile data pack ही पर्याप्त नही है आपको अपने iPhone को Wi-Fi Network से Connect करना होगा।

3# Movie Download करने वाली Website या App को चुने।

आप जिस भी  website या app से Movie Download करना चाहते है उसे चुने और Open करे। अगर आप फ्री App का उपयोग कर रहे है तो आप उसमे अपना Account बनाकर Sign In करें। और अगर आप paid app service का इस्तमाल कर रहे हैं तो अपना subscription plan चुने।

4# Movie को Search करे।

आपको जो भी Movie देखनी है उसे उस app या website के Search Box मे Search करे और फिर Download करे

5# Download Option पर Click करे।

Movie Search करने के बाद उस पर click करे और download option को चुने और साथ ही अपने हिसाब से movie की quality और फ़ॉर्मैट को भी चुने।

6# Download पूरा होने का इंतज़ार करे।

 movie के size के हिसाब से Movie download होने में time लगता है, और साथ ही Downloading Time आपके Internet Speed पर भी निर्भर करती है।

आईफोन पर मुफ्त में फिल्में कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले, अपने iPhone मे किसी एक ब्राउज़र को Open करे और फिर इस फ्री Movie Download Website पर जाएं https://www.streammovieshd.co/ उसके बाद, आप जो भी मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Search Box मे Search करे। 

Movie के Search होने के बाद उस पर Click करे और फिर Movie के नीचे “HD में डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें। अब आपके iPhone मे Free मे Movie Download हो जायेगी।

Mac मे Movie कैसे Download करे?

Mac मे Movie डाउनलोड करने के कई तरीके हैं:

एक तरीका: वीडियो डाउनलोडिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके आप Movie डाउनलोड कर सकते है, यह आपको विभिन्न वेबसाइटों से वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है। 

दूसरा तरीका: टोरेंट वेबसाइटों से फिल्में डाउनलोड करने के लिए uTorrent जैसे टोरेंट क्लाइंट का उपयोग कर सकते है।

आईफोन में मूवी डाउनलोड करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

आईफोन में मूवी डाउनलोड करते समय, निम्नलिखित सावधानियां रखनी चाहिए:

  • आपको केवल वैध स्रोतों से ही मूवी डाउनलोड करना चाहिये क्योकी गैरकानूनी रूप से डाउनलोड की गई मूवी से आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  • मूवी डाउनलोड करते समय बहुत सारे वायरस भी डाउनलोड हो जाते है अपनी डिवाइस की सुरक्षा के लिए एक एंटीवायरस या एंटीमल्वेयर सॉफ़्टवेयर का उपयोग भी करना चाहिये।
  • अपने डेटा का ध्यान रखें क्योकी मूवी डाउनलोड करते समय आपका काफी ज्यादा डेटा उपयोग हो सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)”

दोस्तो मै उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल iPhone Me Movie Kaise Download Kare ज़रूर से पसंद आया होगा। और यदि अभी तक आपने हमारे blog की notification को subscribe नहीं किया है तो आपको कर लेना चाहिए। यदि आपके पास iPhone मे Movie कैसे Download करे? से सम्बंधित कोई सवाल हो तब आप हमसे नीचे comment section में पूछ सकते हैं। जल्द ही आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। धन्यवाद!

FAQs:

आईफोन में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

iPhone में Movie डाउनलोड करने के लिए, आप बहुत सी website और app का उपयोग कर सकते है, जैसे की YouTube, Netflix, Amazon Prime Video, Disney+, Google Play Movies & TV, iTunes या Vudu आदि उप्लब्ध है।

क्या हम आईफोन पर फिल्में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ आप अपने iPhone पर फिल्में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

आईफोन में फ्री में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले, अपने iPhone मे किसी एक ब्राउज़र को Open करे और फिर इस फ्री Movie Download Website पर जाएं https://www.streammovieshd.co/ उसके बाद, आप जो भी मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Search Box मे Search करे। 

Scroll to Top