इंस्टेंट मस्सागिंग क्या होता है?

इंस्टेंट मस्सागिंग का तात्पर्य तात्कालिक सन्देश भेजने या प्राप्त करना होता है। यह भी सोशल नेटवर्किंग इसका ही एक Part है ।

इंस्टेंट मस्सागिंग भी कम्युनिकेशन सर्विस का एक प्रकार होता है यह आपको इंटरनेट पर वास्तविक समय में संचार करने के लिए और दूसरे व्यक्तियों के साथ एक प्रकार का निजी चैट रूम बनाने में सक्षम बनाता है।

इस लोकप्रिय चाट सर्विस को इंस्टेंट मस्सागिंग के रूप में जाना जाता है। आईएम एक सॉफ्टवेयर यूटिलिटी है जो इंटरनेट या कॉर्पोरेट नेटवर्क से जुड़े उसेर्स को अन्य आईएम उपयोगकर्ताके मध्य टेक्स्ट मैसेज और फाइल्स सेंड करने की अनुमति देता है।

इंस्टेंट मस्सागिंग सर्विस इन हिंदी

• यह अन्य बाहरी साइटो से इंस्टेंट मैसेज को स्वीकार करता है।

• यूजर को यह निर्धारित करता है कि किस मैसेज को डिलीवर किया जाए और उसी के अनुसार उसे रूट किया जाए। यह आन्तरिक होस्ट (इंटरनल होस्ट) से इंस्टेंट मैसेज स्वीकार करता है।

• यह गन्तव्य सिस्टम (डेस्टिनेशन सिस्टम) को निर्धारित करता है कि किस मैसेज को वितरित किया जाए और उसी के अनुसार उसे रूट किया जाए।

इंस्टेंट मस्सागिंग के फीचर्स इन हिंदी

  • वीडियो कालिंग
  • भाषा अनुवादक (लैंग्वेज ट्रांजिस्टर) इंस्टेंट मस्सागिंग के पास इन-बिल्ट ट्रांसलेटर होता है।
  • एन्क्रिप्टेड मैसेज भेजा गया टेक्स्ट रिसोबर के फ़ोन से लुप्त (डिसअप्पेअर) हो जाता है जब वे इसे पढ़ते हैं।
  • इन-बिल्ट लॉक (लॉक) की सुविधा उपलब्ध होती है।
  • भविष्य के लिए मैसेज को सेव करके रखा जा सकता है।

इंस्टेंट मस्सागिंग अप्प्स कौन-कौन सी है?

कुछ प्रमुख इन्स्टैण्ट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर निम्न है :-

(1) व्हाट्सऐप्प

व्हाट्सप्प की स्थापना 2009 में, ब्रायन एक्टन और जान कॉम नामक दो वैज्ञानिकों द्वारा की गई थी। यहएंड्रॉयड, आईफोन,विंडोज फ़ोन या मैक या विंडोज पक के लिए एक मोबाइल मस्सागिंग अप्प है।

यह भी टेक्स्ट मस्सागिंग सर्विस के समान है क्योंकि व्हाट्सप्प मे इंटरनेट का उसे करके मैसेज सेंड करने के लिए किया जाता है। आप अपने पीसी के डेस्कटॉप में भी व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प के उसेर्स मैसेजो पर वास्तविक समय में अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। वे कांटेक्ट लिस्ट भी व्यवस्थित कर सकते हैं, जिससे वे व्हाट्सप्प के माध्यम से ग्रुप चाट करके बहुत से व्यक्तियों को एक साथ मैसेज सेंड कर सकते है।

स्मार्ट फ़ोन के लिए व्हाट्सप्प मैसेंजर अप्प को डाउनलोड करने के बिल्कुल फ्री है। हम इस परइंटरनेट का उसे टेक्स्ट इमेज वीडियो को सेंड करने के लिए किया जाता है।

(ii) फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक मैसेंजर यह फेसबुक में एक इंस्टेंट मस्सागिंग की एक सेवा है, जो मूल रूप से 2011 में शुरू की गई थी। यह एकफ्री मोबाइल मस्सागिंग अप्प है।

इसका उसे इंस्टेंट मस्सागिंग फोटो वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग इमेज शेयर करने और ग्रुप चाट करने के लिए किया जाता है। फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए बिलकुल फ्री है,

इसका उपयोग फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स के साथ बातचीत करने के लिए किया जाता है। फेसबुक मैसेंजर पे अपने उसेर्स को चाट मैसेज भेजने में सक्षम बनाता है जो अपने फेसबुक अकाउंट पर लोग-इन है।

(iii) टेलीग्राम

टेलीग्राम यह एक मस्सागिंग अप्प है, यह भी व्हाट्सप्प या फेसबुक मैसेंजर की तरह ही इंटरनेट पर कार्य करता है। टेलीग्राम पर आप किसी भी प्रकार की फाइल (डॉक् ज़िप म्प३ इत्यादि), मैसेज, फोटो, वीडियो भेज सकते हैं साथ ही ग्रुप को बना सकते हैं।

यह क्लाउड-आधारित है और सिक्योरिटी तथा स्पीड को प्राथमिकता देता है जिससे यह अन्य अप्प की तुलना मे और भी लोकप्रिय मस्सागिंग अप्प का अच्छा विकल्प बन जाता है।

यह सेवा 2013 में शुरू की गई थी और तब से आप तक यह 200 मिलियन एक्टिव मंथली यूजर तक पहुँच गई है।

(iv) गूगल टॉक

गूगल टॉक को गतलक भी कहा जाता है इसे गूगल द्वारा डेवेलोप किया गया है। यह भी एक इंस्टेंट मस्सागिंग सर्विस है जो गूगल इस द्वारा विकसित टेक्स्ट और वौइस् कम्युनिकेशन दोनो प्रदान करती है।

गूगल टॉक, गूगल की एक फ्री सर्विस है जिसके लिए उसे का एक गूगल या ग-मेल अकाउंट होना चाहिए। और हा लेकिनगूगल टॉक आपको फ़ोन कॉल करने की अनुमति नहीं देता यदि आप ऑफलाइन है तो यह आपको अन्य गूगल उसे के साथ बात करने देता है औरवौइस् मेल भी भेजने देता है।

(v) स्काइप

स्काइप यह एकवौइस् ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वॉइप) सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन्स होता है, जो वौइस् वीडियो इंस्टेंट मस्सागिंग के लिए उसे किया जाता है।

अन्य समान सेवाओं के विपरीत, स्काइप कॉल क्लाइंट-सर्वर सिस्टम के अतिरिक्त पीयर-टू-पीयर तकनीक का उपयोग करते हैं। स्काइप के द्वारा आप अपने कंप्यूटर और टेलीफोन के माध्यम से दुनिया में किसी भी व्यक्ति को कॉल टेक्स्ट चाट कर सकते हैं।

इसमेंयूजर टेक्स्ट वीडियो ऑडियो और इमेज सेंड कर सकते हैं। स्काइप वीडियो कांफ्रेंस कॉल की अनुमति भी देता है।

Scroll to Top