वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर क्या है इन हिंदी

वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर क्या है इन हिंदीको ही ब्राउजर्स या वेब क्लाइण्ट्स भी कहा जाता है, जो माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन एवं कई अन्य कम्पनियों द्वारा निःशुल्क में प्रदान किए जाते हैं।

इन वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग वर्ल्ड वाइड वेब में नेविगेट करने एवं वेब पेजों को देखने हेतु किया जाता है। अधिकांश ब्राउजर्स फ्रीवेयर होते हैं।

वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर इन हिंदी

वेब भी वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर का ही एक भाग है यह वर्ल्ड वाइड वेब, या संक्षिप्त में वेब ‘,इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय अंश है। वेब को वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से देखा जा सकता है।

दरअसल यह एक ऐसी तकनीक है जिसके कारण संसारभर के कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड वाइड वेब HTML HTTP वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र पर काम करता है।

वेब ब्राउज़र क्या है?

वेब ब्राउज़र एक फ्री सॉफ्टवेयर पैकेज है जो आपको वेब पृष्टों ग्राफिक्स तथा अधिकांश ऑनलाइन कंटेट को देखने की अनुमति देता है। ये ब्राउज़र सॉफ्टवेयर को विशेषतया एच टी एम एल तथा एक्स एम एल को पढ़ने योग्य दस्तावेज में परिवर्तन हेतु तैयार किया गया है।

वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर का ही एक भाग ब्राउज़र भी है यह वेब ब्राउज़र का एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्‍ध सभी सामग्री देखने और प्रयोग करने में हमारी सहायता करता है। 

वेब ब्राउजर की विशेषताएँ क्या है

वेब ब्राउजर की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं:

  • हम जब कभी भी वेब ब्राउजर को जब यूआरएल किसी भी प्रकार का URL एड्रेस देते है, तो वह उस URL से सम्बन्धित सूचनाओं को एक्सेस करने में सक्षम होता है।
  • वेब ब्राउजर HTTP प्रोटोकॉल का प्रयोग करके वेब सर्वर के साथ संचार करने में सक्षम होता है।
  • डॉक्यूमेण्ट्स को रिट्रीव करना एवं उन्हें सिस्टम के अनुकूल फॉमेंट करना, एक वेब ब्राउजर की कार्य प्रणाली के मुख्य आधार माने जाते हैं।

वेब ब्राउज़र कौन-कौन से होते हैं?

कुछ प्रचलित वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं

वेब ब्राउज़र के प्रकार :-
1:- मोजिला फायरफॉक्स
2:- गूगल क्रोम
3:- माइक्रोसॉफ्ट एज
4:- ऑपेरा
5:- इण्टरनेट एक्सप्लोरर
6:- नेटस्केप नेविगेटर
7:- लिनक्स

(1) मोजिला फायरफॉक्स

यह मोजिला फाउण्डेशन और इसकी सहायक कम्पनी मोजिला कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया एक विशेष ब्राउजर प्रोग्राम है। यह एक निःशुल्क, ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, मोजिला फायरफॉक्स को विण्डोज OS तथा लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसों पर भी हम इसका उपयोग कर सकते है।

इसमें एडऑन्स, एक्सटेंशन्स, थीम्स, टैब्स, किसी शब्द को ढूँढने के लिए सर्चिंग व स्पेल चेक जैसी बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यह www.mozilla.org वेबसाइट से डाउनलोड हो सकता है।

(2) गूगल क्रोम

यह एक फ्रीवेयर वेब ब्राउजर है, जिसे गूगल कम्पनी द्वारा बनाया गया है। इस वेब ब्राउजर में बुकमार्क्स तथा सेटिंग्स सिनक्रोनाइजेशन, वेब स्टैण्डर्ड सपोर्ट, सिक्योरिटी, मालवेयर ब्लॉकिंग, तेज गति से इण्टरनेट एक्सेस, आकर्षक यूज़र इण्टरफेस, डेस्कटॉप शॉर्टकट्स व ऐप्स, ऑटोमैटिक वेब पेज ट्रांसलेशन व कलर मैनेजमेण्ट के साथ-साथ अन्य सभी परम्परागत विशेषताएँ भी उपलब्ध हैं।

(3) माइक्रोसॉफ्ट एज

यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर है, जो पहली बार 2015 में विण्डोज 10 और Xbox one के लिए, 2017 में एण्ड्रॉयड और ios के लिए और 2019 में मैक OS के लिए जारी किया गया था।

इसे नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है। एज, वेब स्टैण्डडों पर बनाया गया एक छोटा और व्यवस्थित ब्राउजर है।

(4) ऑपेरा

इस वेब ब्राउजर को ऑपेरा सॉफ्टवेयर कम्पनी द्वारा विकसित किया गया है। ऑपेरा इण्टरनेट के लिए उपकरणों का एक सेट है, जिसमें वेब ब्राउजर, ई-मेल, वेबफीड रीडर और IRC चैट शामिल है।

यह वर्तमान में उपलब्ध सबसे पुराने वेब ब्राउजरों में से एक है। यह PCs के लिए और विभिन्न मोबाइल प्लेटफॉर्म जैसे ऑपेरा मिनी के लिए उपलब्ध है। यह www.opera.com वेबसाइट से डाउनलोड हो सकता है।

(5) इण्टरनेट एक्सप्लोरर

यह एक प्रचलित ब्राउजर है जिसका आविष्कार माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा किया गया है। इण्टरनेट एक्सप्लोरर, विण्डोज और मैकिनटॉश ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी संस्करणों में उपयोगी होता है। यह सर्वप्रथम वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर मोजॉइक पर आधारित है। यह www.microsoft.com वेबसाइट से डाउनलोड हो सकता है।

(6) नेटस्केप नेविगेटर

इस वेब ब्राउजर का आविष्कार नेटस्केप कम्युनिकेशन कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है। नेटस्केप नेविगेटर, विण्डोज, मैकिनटॉश और यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी संस्करणों के लिए उपलब्ध है। यह http://browser.netscape.com वेबसाइट से डाउनलाड हो सकता है।

(7) लिनक्स

यह एक टैक्स्ट-आधारित ब्राउजर है। इसका आविष्कार यूनिवर्सिटी ऑफ कन्सास द्वारा किया गया था। यह मुख्यतः टैक्स्ट आधारित इण्टरनेट कनेक्शन, जैसे डायल-अप टैक्स्ट ओनली उनिक्स अकाउण्ट आदि के लिए उपयुक्त है। यह मल्टीमीडिया फाइलों का समर्थन नहीं करता इसलिए आप ग्राफिक्स या अन्य मीडिया फाइलों को नहीं देख सकते हैं। यह lynx.isc.org से डाउनलोड हो सकता है।

वेब सर्फिंग क्या है

इण्टरनेट ब्राउजर में हाइपरलिंक्स का उपयोग करके एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाकर इण्टरनेट ब्राउज़ करने के कार्य को वेब सर्फिंग या इण्टरनेट सर्फिंग कहा जाता है। इण्टरनेट सर्फ करने के लिए ब्राउजर और इण्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।

सर्फिंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसकी शुरुआत वर्ल्ड वाइड वेब के आगमन से हुई है। हाइपरटैक्स्ट लिंक के साथ, उपयोगकर्ता न केवल डॉक्यूमेण्ट के एक हिस्से से दूसरे में जा सकते हैं, बल्कि एक डॉक्यूमेण्ट से दूसरे डॉक्यूमेण्ट में भी जा सकते हैं।

किसे भी वेब या इण्टरनेट सर्फ करने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करें

  • वेब ब्राउजर को ओपन करें।
  • वेब ब्राउजर के एड्रेस फील्ड में वेब पेज के एड्रेस को टाइप करें।
  • ब्राउजर टूलबार पर बैक ,फॉरवर्ड ,होम ,जैसे सामान्य बटनों का प्रयोग करें।
  • वेब पेज के मध्य नेविगेट करे।
  • वेब ब्राउजर को बन्द कर दे।

बरोइंग सॉफ्टवेर कहा पड़ता है

जहां पर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन और कई अलग-अलग कंपनियों के द्वारा निःशुल्क ब्राउज़र की सुविधा प्रदान की जाती है। वहां पर हमें वह ब्राउजर सॉफ्टवेयर मिलता है |

Scroll to Top