इंटरनेट कैसे काम करता है?

इंटरनेट विभिन्न प्रकार के अनेक नेटवर्को का ऐसा समूह, जिसमें सभी नेटवर्क किसी – न – किसी प्रकार से और किसी – न – किसी संचार माध्यम से आपस में जुड़े रहते हैं।

और इसमे एक नेटवर्क पर उपस्थित कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर से संपर्क स्थापित कर सकता है और डेटा का आदान प्रदान कर सकता है इसे ही इंटरनेट कहा जाता है।”

इंटरनेट क्या है इन हिंदी

आसान भाषा में कहें कि इंटरनेट लाखों-करोड़ों कंप्यूटरों का एक ऐसा विशाल समूह है, जिसके सभी कंप्यूटर आपस में जुड़कर “कंप्यूटर नेटवर्क” का निर्माण करते हैं । इस नेटवर्क के सभी कंप्यूटर आपस में संपर्क स्थापित कर सकते हैं और डेटा का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।

इंटरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्यूटर की एक अलग पहचान होती हैं । इस विशेष पहचान को IP Address कहा जाता हैं । IP Address गणितिय संख्याओं का एक अनोखा सेट होता हैं । जैसे:- 103.195.185.222 यह किसी कम्प्यूटर का IP Address है, जो उस कम्प्यूटर की लोकेशन को बताता हैं।

इंटरनेट कैसे काम करता हैं?

हमें अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेट कनेक्शन लेना पडता है। तब दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम की सहायता से परस्पर संपर्क में रहते हैं तो इस व्यवस्था को “कंप्यूटर नेटवर्क” कहते हैं । इसमें महत्व डाटा और सूचनाओं को विभिन्न कंप्यूटर में उपलब्ध कराया जाता है।

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर‘ से इंटरनेट कनेक्शन को अपने कम्प्यूटर में केबल या वायरलेस के माध्यम से एक्सेस करते है। तब हम इंटरनेट से जुडेते है।

तब इंटरनेट के प्रत्येक कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ स्वतंत्र रूप से संपर्क बनाकर सूचनाओं या संदेशों का आदान प्रदान करते है, और एक दूसरे के साधनों तथा सेवाओं का साझा करते हैं।

इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

इंटरनेट इन इंग्लिश शब्द है। जो इंग्लिश के “इंटर्नेट्वोर्केड” शब्द से लिया गया है।  तकनीकी और भाषा स्तर पर हिंदी भाषा में इंटरनेट को अंतरजालकहा जाता है। या फिर सामान्य भाषा में “महाजाल” भी कह सकते है ।

जिसका मतलब नेटवर्क का ऐसा जाल होता है जो दुनियाभर के कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है ।इन्टरनेट हजारों-लाखों कम्प्यूटरों का एक जाल है, यानी एक ऐसा सूचनाओं का भंडार है। जहां पर आपको बहुत सी समस्याओं का हल मिल जायगा।

इंटरनेट का इतिहास क्या है?

इंटरनेट का विकास विभिन्न सरकारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के सम्मिलित प्रयास के फलस्वरूप बना है| “कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर लियोनोर्ड क्लीनरॉक को इंटरनेट का जनक कहा जाता है”।

डॉक्टर क्लीनरोक एवं उनके साथियों ने 2 सितम्बर 1969 को सर्वप्रथम दो कंप्यूटरों के मध्य संवाद स्थापित करने में सफलता प्राप्त की थी। एक रूटर के माध्यम से बना था, जिसे इंटरफेस मैसेज प्रोसेसर कहा गया।

सबसे पहले नेटवर्किंग को डेवेलोप करने का शुरुआत यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका यूनाइटेड किंगडम एंड फ्रांस में स्थित बहुत सारे कंप्यूटर साइंस लैबोरेट्रीज में हुआ|

सन 1980 के दशक के अंतिम वर्षों में नेशनल साइंस फाउंडेशन के NSFNET ने अपना नेटवर्क प्रारंभ करके इंटरनेट को कंप्यूटर साइंस के स्नातकों और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के लिए सरल कर दिया।

सन 1991 में बने एक कानून के परिणामस्वरुप NSFNET का नामकरण कर NREN कर दिया गया| तथा इसके क्षेत्र का विस्तार कर इसके व्यवसायिक प्रयोग की अनुमति प्रदान की गई|

  • सन 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने आपात स्थिति में अपनी विभिन्न एजेंसियों तथा सेना के विभिन्न अंगों के मध्य समंज्स्य स्थापित करने के लिए इंटरनेट की स्थापना की थी।
  • सबसे पहले जो नेटवर्क बना था उसे ARPANET कहा जाता था|और इसके द्वारा सीक्रेट मेस्सगेस को एक दूसरे तक पहुँचाया जाता था।
  • टरनेट के लिए पहली बार ARPANET के नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया. एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क नाम से इसको American defense department ने 1969 में डेवेलोप किया।
  • सन 1972 में रेटामॉलिन्स ने पहली बार ईमेल मैसेज सेंड किया। इसके बाद 1979 में पहली बार इसका इस्तेमाल ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस में टेक्नोलॉजी के रूप में किया गया।
  • सन 1984 के आने तक इस नेटवर्क से 1000 कम्प्यूटर्स जुड़ चुके थे।
  • सन 1986 में इंटरनेट को NSFNET नाम दिया गया.

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है?

इंटरनेट का फुल फॉर्म अन्तर कनेक्टेड नेटवर्क होता है।

FAQs:

इन्टरनेट क्या है?

विभिन्न प्रकार के अनेक नेटवर्को का ऐसा समूह, जिसमें सभी नेटवर्क किसी – न – किसी प्रकार से और किसी – न – किसी संचार माध्यम से आपस में जुड़े रहते हैं। और जिसमे एक नेटवर्क पर उपस्थित कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर से संपर्क स्थापित कर सकता है और डेटा का आदान प्रदान कर सकता है इंटरनेट जाता है।

इंटरनेट कैसे काम करता हैं?

हमें अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेट कनेक्शन लेना पडता है। तब दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम की सहायता से परस्पर संपर्क में रहते हैं तो इस व्यवस्था को “कंप्यूटर नेटवर्क” कहते हैं । इसमें महत्व डाटा और सूचनाओं को विभिन्न कंप्यूटर में उपलब्ध कराया जाता है।

इंटरनेट को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

इंटरनेट इन इंग्लिश शब्द है, हिंदी भाषा में इंटरनेट को “अंतरजाल” कहा जाता है।

इंटरनेट का इतिहास क्या है?

डॉक्टर क्लीनरोक एवं उनके साथियों ने 2 सितम्बर 1969 को सर्वप्रथम दो कंप्यूटरों के मध्य संवाद स्थापित करने में सफलता प्राप्त की थी। एक “रूटर” के माध्यम से बना था, जिसे इंटरफेस मैसेज प्रोसेसर कहा गया ।

Scroll to Top