माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या होता है इसकी विशेषताये

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऍप्लिकेशन्स पैकेज है। इसे मस ऑफिस भी कहा जाता है? माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बहुत सारे Applications सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है।

मस ऑफिस के पैकेज के अंदर मस वर्ड, मस एक्सेल ,मस पॉवरपॉइंट, मस आउटलुक ,एंड मस एक्सेस आदि ऍप्लिकेशन्स आते है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के एप्लीकेशन के साथ मस जरूर लगा हुआ होता है। ये एप्लीकेशन हमारी ऑफिस की सभी ज़रूरतों को पूरा करते है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या होता है

य्ह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऍप्लिकेशन्स पैकेज है। इसे मस ऑफिस भी कहा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बहुत सारे ऍप्लिकेशन्स सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है। क्याा आपको पता है कि मस ऑफिस का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोफेशनल होता है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आजकल प्राय: सभी कम्प्यूटर्स में पाया जाने वाला अत्यंत लोकप्रिय एप्लीकेशन पैकेज है। यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है। इसलिए यह सॉफ्टवेयर का नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस रखा गया।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग

  • हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग ऑफिस के अनेक कार्यो जैसे स्प्रेडशीट बनाना या लिखना आदि में इसका उपयोग किया जाता है|
  • इसका मस ऑफिस का उपयोग आप डॉक्यूमेंट टाइप करने या स्प्रेडशीट बनाने और कॉलेज के लिए प्रेजेंटेशन आदि को बनाने में भी कर सकते है।
  • अपने ऑफ़िस का कार्य या अन्य कोई कार्य मस ऑफिस के द्वारा किया जाता है है।

मस ऑफिस का इतिहास

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सबसे पहले सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपेरटिंग सिस्टम के लिए इसका निर्माण किया गया था।

विंडोज के लिए 1990 में प्रथम एडिशन प्रथम संस्करण लाया गया। इसकी प्रोग्रामिंग C++ भाषा  है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस – 2019 इसका का वर्तमान संस्करण है। 

हमारे ऑफिस के सभी कार्यों के लिए जिससे वो आसान हो सके कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक ऐसा पैकेज तैयार किया जिसके द्वारा कंप्यूटर के माध्‍यम से ऑफिस का सारा कार्य किया जा सकता था। इस प्रोग्राम का नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस रखा गाया

परन्‍तु कोई भी फाइल सेव नहीं की जा सकती थी यदि कोई गलती हो गई तो दोबारा से पूरा मटर टाइप करना पडता था लेकिन कंप्यूटर प्रोग्राम में सबसे बडी सुविधा इसी बात की थी कि आप अपने मटर में कभी भी करेक्शन कर सकते थे तथा उसे सुरक्षित रख सकते थे एवं जब चाहो तब प्रिंट निकाल सकते थे।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्री डाउनलोड कैसे करे

दोस्तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या होता है जानने के लिये तो आपको अपने कंप्यूटर में मस ऑफिस डाउनलोड करना होगा। अब मार्केट में यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के साथ साथ मोबाइल के लिए भी उपलब्ध है

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मस ऑफिस को डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ पर क्लिक करे । जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके कंप्यूटर में मस ऑफिस फ्री डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना उतना ही आसान है। जितना कि किसी दूसरे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होता है। इसमे प्रोडक्ट के और सेटअप फाइल के साथ मस ऑफिस को कंप्यूटर में इनस्टॉल किया जाता है।

अपने कंप्यूटर में मस ऑफिस को इनस्टॉल करने से पहले हम आपको बता दें कि इसमे मस वर्ड मस एक्सेल मस पॉवरपॉइंट और अन्य ऑफिस सुइट्स अपने आप इनस्टॉल हो जाते है। आपको इन्हें अलग सेइनस्टॉल नही करना पड़ता है। ये सभी प्रोग्राम्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के ही भाग होते है।

मस ऑफिस के पार्ट

दोस्तो मस ऑफिस के पार्ट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अंतर्गत आने वाले पार्ट निम्नलिखित है जैसे की :-

Parts of MS Office
1:- एमएस-वर्ड
2:- एमएस-एक्सेल
3:- पावर पॉइंट
4:- एमएस-एक्सेस
5:- एमएस-वेनोटे
6:-एमएस-आउटलुक
7:- एमएस-पब्लिशर
8:- एमएस-शेयर पॉइंट

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्‍या है

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सबसे पसंदीदा वर्ड प्रोसेसर्स है वर्ड प्रोसेसर्स एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है। जिसकी मदद से हम किसी भी डॉक्यूमेंट को तेजी से बना वा उसमें बदलाव कर सकते हैं इसमें वे सारे टूल्स होते हैं। जो किसी भी डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए जरूरी होते हैं।

मस वर्ड का पूरा नाम ‘माइक्रोसॉफ्ट वर्ड’ होता है तथा इसे हम लोग ‘वर्ड’ के नाम से भी जानते है इसमे हम डॉक्यूमेंट को ओपन क्रिएट ,एडिट, फोर्मत्तिंग, शेयर ,एवं प्रिंट आदि करने का कार्य कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्‍या है?

हम लोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को मस एक्सेल या सिर्फ एक्सेल के नाम से भी जानाते है। यह एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम होता है जो डाटा को टेबुलर फॉर्मेट में क्रिएट करता है।

मस वर्ड के बाद यह दूसरा और सबसे ज्‍यादा प्रयोग में लाया जाने वाला सॉफ्टवेयर है इसकी विशेषताओं की वजह से यह लाखों अकाउंटेंट ओर ऑफिस एम्प्लोयी की पहली पसंद है।

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट क्‍या है?

इसका पूरा नाम ‘माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट’ होता है। तथा हम लोग इस  पॉवरपॉइंट’ के नाम से भी जानते है। यह एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है जो सूचनाओं को स्लाइड्स फॉर्मेट में कुछ मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे- फोटो एवं आवाज के साथ ओपन क्रिएट, एडिट, फोर्मत्तिंग ,प्रेजेंट, शेयर, एवं प्रिंट आदि करने का कार्य करता है ।

इसमें मल्टीमीडिया (फोटो ,साउंड, एनीमेशन, ग्राफ़िक्स, ग्राफ, वीडियो, और टेक्स्ट)का प्रयोग करके प्रेजेंटेशन तैयार की जाती है माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट किसी भी कार्यालय में प्रेजेंटेशन देने में बहुत काम आता है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस क्‍या है?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग डेटाबेस फाइल बनाने डेटाबेस को मैनेज करने डेटाबेस का विश्‍लेषण करने और एक ही डेटाबेस पर कई प्रकार की अलग-अलग रिपोर्ट को तैयार करने में किया जाता है।

डेटाबेस को स्टोर करने के लिए इसमें बडे ही आसान फार्म तैयार किये जाते हैं। जिसमें ड्राप डाउन मेनू टेक्स्ट बॉक्स बटन आदि का प्रयोग किया जाता है जिसकी सहायता से कोई भी यूजर बडी आसानी के साथ डाटा एंट्री कर सकता है ये सारा डाटा एक बेसिक स्प्रेडशीट में सेव होता रहता है

जिसे आसानी से अन्‍य किसी भी डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर में एक्सपोर्ट किया जा सकता है साथ ही अगर आप चाहें तो मस एक्सक्ल में भी उस फाइल को ले जा सकते हैं कई मायनों में ये सॉफ्टवेयर एक्सेल से भी बेहतर काम कर सकता है

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक क्‍या है

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक पर्सनल इनफार्मेशन मैनेजर होता है। इसे आउटलुक एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है इसमें आप अपने किसी भी ईमेल एड्रेस को ऑफलाइन ओर ऑनलाइन मैनेज कर सकते हो

यानी अगर आप एक बार आउटलुक एक्सप्रेस में अपने ईमेल एड्रेस से लॉगिन कर लेते तब आपको ईमेल भेजने रिसीव करने के लिए वेब ब्राउज़र ओपन करने की कोई आवश्‍यकता नहीं रहती है। इसके साथ ही आप आउटलुक में कैलेंडर मैनेजमेंट टास्क मैनेजर कांटेक्ट मैनेजर और नोटबुक जैसी सुविधाओं को भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

हमने क्या सीखा?

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा प्लीज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या होता है? उपयोग इतिहास और लैपटॉप में मस ऑफिस कैसे डाउनलोड कैसे करेेे?

उम्मीद है आपको यह समझ में और पसंद भी आया होगा, क्योंकि हमने आपको सरल भाषा में और सही अपडेट जानकारी दी है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है?

Scroll to Top