MS Word की विशेषताएं हिंदी में यह है जी यह एक Word processing करने यानी अपने Documents को बनाने केलिये , एडिट करने, खोलने के लिये, पड़ने के लिये, फॉर्मेट करने, प्रिंट करने और शेयर आदि करने के लिए किया जाता है।
क्या आप जानना चाहते है कि MS Word की विशेषताएं हिंदी में और MS Word के Upyog क्या है? शुरुवाती दिनों में Microsoft Word को उपयोग करना इतना आसान नहीं था, पर Time के साथ – साथ इसमें काफी सारे बदलाव किये गये और इसका इस्तेमाल करना में आसान होता गया।
एम एस-वर्ड की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है ?
- एम एस-वर्ड की सहायता से आप डॉक्यूमेंट बना सकते हैं, और अधिक टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं ।
- आप मार्जिन को बदल कर उसका रूप बदल सकते हैं ।
- आप फॉन्ट के आकार और प्रकार को बदल सकते हैं ।
- आप डॉक्यूमेंट में पेज नम्बर, हैडर और फुटर जोड़ सकते हैं ।
- स्पेलिंग की जाँच और उनका निदान अपने आप हो जाता है ।
- टेबल बनाकर उसे टेक्स्ट में जोड़ सकते हैं ।
- यह आपको हेल्प विकल्प भी प्रदान करता है ।
- यह आपको मेल मर्ज सुविधा भी प्रदान करता है ।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मुख्य कार्य क्या है?
दोस्तों हम किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करते हैं, जब उस एप्लीकेशन मैं कार्य करने के लिए भिन्न-भिन्न टू उपलब्ध होते हैं जो हमारे कार्य को आसान और बहुत ही अच्छा बनाते हैं।
ऐसे ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कार्य करने के लिए हमें बहुत सारे भिन्न-भिन्न टूल उपलब्ध होते हैं तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मुख्य कार्य क्या है?माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मुख्य कार्य क्या है?
- Storage Of Text
- Quality
- Dynamic Exchange Of Data
- Time Saver
- Security
1). Storage Of Text :- हम वर्ड प्रोसेसर की सहायता से लिखे हुए टेक्स्ट की बहुत सारी कॉपीज बना कर Store कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसमें कोई भी बदलाव कर सकते हैं।
2). Quality :- एमएस वर्ड में बनाए गए डॉक्यूमेंट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हमें इधर फ्री डॉक्यूमेंट मिलता है इसमें एक ग्रामर चेकर नाम का टूल होता है जो हमारे डॉक्यूमेंट में किसी भी गलती को पकड़ कर उसे सही कर देता है जिससे हमारे डॉक्यूमेंट की क्वालिटी बहुत ही बढ़ जाती है।
3). Dynamic Exchange Of Data :- आपको बता दें कि एमएस वर्ड में बने डॉक्यूमेंट के डाटा और पिक्चर को हम किसी भी दूसरे एप्लीकेशन के साथ बहुत ही आसानी के साथ एक्सचेंज और Share कर सकते है।
4). Time Saver :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम करने से हमारा बहुत सारा टाइम बच जाता है क्योंकि इसमें हम एक ही डॉक्यूमेंट की अनलिमिटेड कॉपी बना सकते हैं और बिना टाइप किए हुए बहुत ही आसानी से कोई भी डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं।
5). Security :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम अपने बनाए हुए डॉक्यूमेंट पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं इसमें हमें एक ऑप्शन मिलता है जिससे हम अपने डॉक्यूमेंट पर पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे कोई भी दूसरा पर्सन उसे पढ़ नहीं सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi
MS Word की विशेषताएं
दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में यह है की यह वर्ड एडिटर ग्राफिक्ल यूजर इंटरफेस उपलब्ध करवाता है। यानि आप MS Word पर अपने कमांड्स को आइकन के माध्यम से भी देखते है. और उन्हे देखकर ही हम यह अंदाज लगा सकते है कि यह इस कमांड का क्या काम होता है
दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में कुछ इस प्रकार है :-
- एम एस वर्ड user friendly Software होता है इसलिए इसका उपयोग करना बहुत ही आसान जाता है और इसे बहुत ही आसानी से और कम समय में सीखा जा सकता है।
- हमे MS word में कई सारे formatting tools मिल जाते है जिनकी उपयोग से आप अपने work को बहुत ही कम समय मेें आकर्षित बना सकते है।
- जिनकी इंग्लिश कमजोर होती है। MS word उनके लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है यदि आपको कुछ Words की Spelling नहीं आती है तो ऐसे में MS word में एक Spelling Correction का Option होता है जो अपने आप ही गलत स्पेलिंग को सही कर देता है।
- इसमें Mail Merge करने की भी सुविधा मिलती है। उदहारण के लिए यदि लेटर में हर बार यूजर का नाम, फ़ोन नंबर तथा पता डालना है और बाकि का सारा टेक्स्ट एक जैसा ही रहेगा तो हम मेल मर्ज का उपयोग कर सभी लेटर शीघ्रता से बना सकते है।
- MS Word की विशेषताएं यह भी है की हम इसमे 3D शेप भी बनाने के लिये आपको टूल्स भी प्रदान करता है। जिनकी सहायता से आप सुन्दर चित्र बना सकते है, समान्यता ये चित्र विभिन्न आकृतिया जैसे की आयत, वर्ग, गोला , त्रिभुज इत्यादि आकृति के होते है।
- इसमे आप अपने Document को HTML format में भी save कर सकते हैं। जिसे इंटरनेट ब्राउज़र में देखा जा सकता है । वेबसाइट का निर्माण इन्हीं html फाइल्स से किया जाता है ।
- इसमें आप किसी दूसरे Document या Page को लिंक भी कर सकते है।
- इसमे बहुत से template और wizard मिल जाते है जिनसे आप अपने लिये एक document तैयार कर सकते है। तथा इंटरनेट के माध्यम से और भी नए नए तथा सुन्दर टेम्पलेट को अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग में लाए जा सकते है।
- MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है?
MS Word की विशेषताएं हिंदी में
MS Word की विशेषताएं हिंदी में निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है ?
1:- MS Word की मदद से हम किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट File बहुत ही कम समय में और किसी भी भाषा में बहुर ही आसानी सेे तैयार कर सकते हैं।
2:- दोस्तों अगर हम एम. एस वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट को किसी को Email करना चाहते हैं तो हम एम. एस वर्ड को Internet से बहुत ही आसानी से कनेक्ट करके अपने डॉक्यूमेंट को ईमेल कर सकते हैं।
3:- MS Word में भारतीय भाषाओँ जैसे की हिंदी, संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलगु, बंगाली, तमिल इत्यादि का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
4:- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करते समय यदि आपको कोई भी सहायता चाहिए होती है तो ऑफिस असिस्टेंट से ले सकते है।
5:- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सबसे बड़ी विशेषता यह है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में हर तरह के डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है। तथा उसमे मनचाहे परिवर्तन किये जा सकते है।
6:- एम एस-वर्ड की सहायता से आप डॉक्यूमेंट बना सकते हैं, और अधिक टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं । दोस्तो डॉक्यूमेंट में पेज नम्बर, हैडर और फुटर जोड़ सकते हैं ।
8;- जब आप वर्ड में काम कर रहे होते हैं तो समय उस समय पर आप डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए ऑटो सेव विकल्प का उपयोग कर सकते है।
9:- इसमे Word Art और Heading ऑप्शन इसमें हमे बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन वाले font चुनने और और उन्हें अपने डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं जिससे डॉक्यूमेंट को और आकर्षक बना सकते हैं| (MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है?)
MS Word क्या है?
एमएस वर्ड को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी कहते हैं। यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है इसे अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित किया गया है।
MS Word एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग किसी भी डॉक्यूमेंट को बनाने तथा उसने कुछ बदलाव करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसमें अनेक टूल होते हैं जो कि डॉक्यूमेंट को बनाने के साथ-साथ उसमें एडिटिंग, फॉर्मेटिंग आदी करने में हमारी सहायता करते हैं, इन सभी टूल का प्रयोग डॉक्यूमेंट को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।
यह सामान सुविधाओं के साथ-साथ स्पेलिंग चेक, हाइबरनेशन, ऑटोकरेक्ट, फाइंड और रिप्लेस, ऑटोमेटिक जनरेशन ऑफ टेबल और इंडेक्स और मेल मर्ज आदि की सुविधा भी प्रदान करता है।
Features of microsoft word in Hindi
एमएस वर्ड के निम्नलिखित फीचर्स हैं जो कि कुछ इस प्रकार है
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में फॉर्मेटिंग कर सकते हैं।
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में टेबल को इंसर्ट कर सकते हैं।
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की मीडिया फाइल लगा सकते हो।
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग और ग्रामर को चेक कर सकते हैं।
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में मेल मर्ज करके एक साथ काफी लोगों को मेल भेज सकते हैं।
- एमएस वर्ड की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट में अलग-अलग प्रकार के टेंप्लेट लगा सकते हैं।
एमएस वर्ड की मुख्य विशेषताएं
एमएस वर्ड की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित में जो कि कुछ इस प्रकार हैं
- select a word
- select a sentence
- select a paragraph
- select any amount of text
- copying text
- moving text in a document
- saving a document
- closing a document
- opening a document
- exiting MS Word
MS-वर्ल्ड की प्रमुख विशेषताएं
- एडिटिंग (Editing) :- एमएस वर्ड में किसी भी फाइल मे गलती होने पर उसे बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं
- फॉर्मेटिंग (Formatting) :- किसी भी टेक्स्ट या फाइल को सुंदर एवं आकर्षण बनाने के लिए फॉर्मेटिंग सबसे अच्छा तरीका है, इसमें आप टेक्स्ट के फोंट साइज, फोंट स्टाइल, फोंट नेम, फोंट कलर को आसानी से बदला सकते है।
- . प्रिंटिंग (printing) :- इसमें किसी भी फाइल को बनाने के बाद उसे बहुत ही आसानी से प्रिंट किया जा सकता है तथा उसके एक से ज्यादा प्रिंट आउट निकाले जा सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट को संग्रहित करना ( saving document) :- इसमें आप अपने बनाए गए डॉक्यूमेंट या फाइल को बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं तथा उसे अलग-अलग फॉर्मेट में भी सेव कर सकते हैं।
- मेलमर्ज ( mail merge) :- मेल मर्ज की सहायता से आप अपने डॉक्यूमेंट में किसी दूसरे डॉक्यूमेंट को बहुत ही आसानी से जुड़ सकते हैं तथा उस डॉक्यूमेंट को 1 से अधिक लोगों के साथ E-mail के सहायता से आसानी से शेयर कर सकते हैं।
- स्पेलिंग एवं ग्रामर चेक ( spelling or grammar check) :- ऑप्शन को स्पेलिंग चेकर के नाम से भी जानते हैं तथा इसकी सहायता से आप अपने पैराग्राफ या की स्पेलिंग को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि वह कहीं गलत तो नहीं है।
- वर्ल्ड आर्ट एवं क्लिप आर्ट (world art and clip art):- शब्दों को ग्राफिकल रूप में प्रस्तुत करना वर्ल्ड आर्ट कहलाता है। क्लिप आर्ट से हम विभिन्न प्रकार के चित्र डॉक्यूमेंट में इंसर्ट कर सकते है।
- ऑटो करेक्ट (auto correct) :- अगर आपको सही से इंग्लिश लिखना नहीं आता है तो यह ऑप्शन आपके लिए बहुत अच्छा है इसकी सहायता से आप अपनी स्पेलिंग को ऑटोकरेक्ट कर सकते हैं जिससे गलतियां बिल्कुल भी नहीं होंगी।
एम एस-वर्ड की मुख्य विशेषताएँ
दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में निम्नलिखित प्रकार की है ?
- हम एम. एस वर्ड की सहायता से आपने डॉक्यूमेंट को आसानी से बना सकते हैं, और अपने मन से जितना चाहे उतना टेक्स्ट टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा उस टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं।
- आप अपने पेज के मार्जिन का रूप बदल सकते हैं।
- इसमे हम फॉन्ट के आकार और प्रकार को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।
- MS Word में हम अपने डॉक्यूमेंट पेज में पेज नम्बर को हैडर और फुटर को बहुत ही आसानी से जोड़ सकते हैं ।
- डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग की जाँच करके उसमे सुधार कर सकते है।
- हम अपने डॉक्यूमेंट में टेबल बनाकर उसमे टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं।
- यह हमे हेल्प विकल्प भी मिलता है जिससे हम एम. एस वर्ड के बारे में हेल्प ले सकते हैं।
- इसमे हमे मेल मर्ज की सुविधा भी मिलती है।
- MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विशेषताएँ क्या हैं?
एम एस वर्ड की मुख्य विशेषता यह है कि किसी भी दस्तावेज को बनाने के लिए हमारा काफी सारा समय बस जाता है। हम आपको नीचे 10 सबसे उपयोगी विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
- किसी भी सूची को तालिका में बदलें के लिये
- बुलेटेड सूची को स्मार्टआर्ट में बदलें के लिये
- एक कस्टम टैब बनाएं के लिये
- त्वरित चयन के तरीके के लिये
- प्लेसहोल्डर टेक्स्ट जोड़ें के लिये
- केस बदलना
- fast go
- Word 2013 में टच/माउस मोड
- एक छवि पर पृष्ठभूमि निकालें के लिये
- टेक्स्ट रैप करते समय रैप पॉइंट संपादित करने के लिये
एमएस वर्ड का मुख्य कार्य क्या है?
दोस्तों आप लोग किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल क्यों करते हैं ताकि उसके अच्छे अच्छे फीचर्स का लाभ उठा सकें लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जिन्हें सभी प्रकार के फीचर्स नहीं मिल पाते हैं, और जिन एप्लीकेशन में हमें सभी फीचर्स अच्छे से मिल जाते हैं उन्हें हम ज्यादा यूज करते हैं
ठीक उसी तरह एमएस वर्ड के भी बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हमें देखने को मिलते हैं जो किसी दूसरी एप्लीकेशन में हमें नहीं मिलते हैं तो अब चलिए देख लेते हैं कि एमएस वर्ड के क्या-क्या फायदे हैं और कौन-कौन से फीचर्स हैं।
1 – storage of text :-
एमएस वर्ड हमारे लिए 1 वर्ड प्रोसेसर की तरह मदद करता है इसमें हम अपने किसी भी डाक्यूमेंट्स को बनाकर सेव कर सकते हैं तथा उसके अन्य बहुत सारी कॉपीज भी बना सकते हैं और उसके बाद जताने पर हम उनमें बदलाव भी कर सकते हैं।
2:- quality
एमएस वर्ड में हमारे बनाए गए डाक्यूमेंट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है, क्योंकि इसमें हमे error free document मिलता है इसमें एक inbild grammar checker tool होता है जिसकी मदद से हम अपने किसी भी डाक्यूमेंट्स की स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक को पकड़कर सही कर सकते हैं।
3 :- dynamic exchange of data
एमएस वर्ड में हम अपने किसी भी डॉक्यूमेंट का कोई भी डाटा और पिक्चर किसी दूसरे एप्लीकेशन के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं तथा उन डाक्यूमेंट्स को किसी दूसरे को शेयर करके उसके बारे में सारी जानकारी किसी दूसरे को प्रदान कर सकते हैं।
4:- time saving
एमएस वर्ड में काम करके हमारा बहुत सारा टाइम बच जाता है जैसे कि हम एमएस वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट की अनलिमिटेड कॉपी बना सकते हैं तथा किसी भी डाक्यूमेंट्स को री टाइप कर सकते हैं इस तरह हमारा बहुत सारा टाइम भी बचाता है।
5 :- security
एमएस वर्ड हमें हमारे डॉक्यूमेंट किसी दूसरे को शेयर करने पर उसमें सिक्योरिटी भी प्रदान करता है अगर कोई आपका पर्सनल डाक्यूमेंट्स है जिसे आप चाहते हैं कि कोई दूसरा ना पढ़ सके तो उसके लिए आप इसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं
एम. एस वर्ड की उपयोगिता
दोस्तो MS Word एक सहल और आसान Word Processing Software है इसी कारण से यह दुनिया भर में अधिक लोकप्रिय होने के साथ – साथ एम.एस.वर्ड दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लाने वाला सॉफ्टवेयर है ।
हम MS word का उपयोग अपने निजी काम से लेकर Schools, Collages, Office और Business में भी उपयोग कीया जा रहा है। MS Word के उपयोग से हम किसी भी प्रकार के Document को कम समय में और किसी भी भाषा में तैयार कर सकते है।
दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में निम्नलिखित कुछ इस प्रकार हैं :-
1:- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अपनी किसी भी मनपसंद भाषा की डॉक्यूमेंट फाइल को बना सकते हैं। और उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं MS Word भारत में बोली जाने वाली बहुत सी भाषाओं को सपोर्ट करता है।
2:- MS Word का उपयोग हम लोग अपने एजुकेशन के लिये भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन स्टूडेंट और शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छा और उपयोगी है।
3:- आप कोई भी वेब पेज को कॉपी करके MS वर्ड में उसे पेस्ट करके आसानी से सेव कर सकते हैं और इस तरह से आप इंटरनेट से भी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
4:- MS Word का उपयोग कर हम html फाइल भी बना सकते हैं।
5:- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग करने से प्राप्त एक और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह उपयोगकर्ताओं को आवश्यकता और महत्व के अनुसार विभिन्न प्रारूप बनाने की अनुमति देता है। ( MS Word की विशेषताएं हिंदी में )
Microsoft Word के क्या क्या उपयोग है?
Microsoft Word के क्या क्या उपयोग है? ये भी देख लेते है ki MS Word की विशेषताएं हिंदी में kya hai चलिये :-
1:- Business और school के लिए :-
MS word एक बहुत अच्छा Business documents creating करने का tool है, जिसमें हम अपने डाक्यूमेंट्स को क्रिएट कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए हमे इसमें पहले से ही कुछ templates मिल जाते है जिन्हे हम edit करके आसानी से अपने document को बना सकते है।
2:- e book लिखने के लिए :-
दोस्तों आपने e book के बारे में कुछ सुना ही होगा आज कल ebook का काफी ज्यादा चलन चल रहा है, हम ebook के article को लिखने के लिए MS Word का उपयोग कर सकते है।
3:- दुकानों के लिए :-
दुकानों में भी इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है जैसे कि फोटो कॉपी दुकान ,टाइपिंग सेंटर या ऐसा कोई भी दुकान एजुकेशन से रिलेटेड है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
4:- PDF फाइल बनाने के लिए :-
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा पीडीएफ फाइल बनाई जा सकती है इसके द्वारा PDF फाइल बनाना बहुत ही आसान है अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें उस फाइल को टाइप करना होगा और टाइप करने के बाद उसे pdf फाइल के रूप में भी सेव कर सकते हैं।
5:- बैनर बनाने के लिए :-
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप बैनर पोस्टर भी बना सकते हैं इसमें ड्राइंग का ऑप्शन दिया रहता है जिससे आप 3 D डिजाइन में बैनर पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं जो आपको एक अच्छा व्यवसाय करने में भी मदद करता है।
NOTE :- सामान्य तौर पर कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे यूज करना बहुत ही आसान है। इस पर हम अपने डॉक्यूमेंट के साथ साथ इसे अपने इनकम का साधन भी बना सकते हैं अगर आप भी एम. एस वर्ड के बारे में बहुत नॉलेज रखते हैं तो आप इससे संबंधित व्यवसाय कर सकते हैं। ( MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है? )
एम एस-वर्ड चलाने के तरीके
- सबसे पहले Computer के Taskbar बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद हो प्रोग्राम मेनू पर ले जाकर क्लिक करें
- उसके बाद वर्ड पर क्लिक करें आपके सामने एमएस वर्ड ओपन हो जाएगा
संक्षेप में :-
हमने इस Article में MS Word की विशेषताएं हिंदी में और Microsoft Word के क्या क्या उपयोग है? इसकी जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दी है आपने इस Article में जाना की एMS Word की विशेषताएं हिंदी में और MS Word के Upyog क्या है? फिर भी अगर आपको इस Article के बारे मैं कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट के जरिये बता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 Word Processing क्या है? और कैसे काम करता है?
इसे भी पढ़ें 👉 MS Word All Shortcut Keys In Hindi
इसे भी पढ़ें 👉 MS Word के फायदे और नुकसान क्या है?
इसे भी पढ़ें 👉 Microsoft Word क्या है? पूरी जानकारी
FAQ :-
फॉर्मेटिंग से आप क्या समझते हैं?
फॉर्मेटिंग आपके निबंध की उपस्थिति या प्रस्तुति को संदर्भित करता है। फॉर्मेटिंग के लिए एक और शब्द लेआउट है। फॉर्मेटिंग से आप अपने किसी भी दस्तावेज को एक अच्छा लुक दे सकते हैं, जोकि यूजर को नेविगेट करने में काफी ज्यादा मदद करता है
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मुख्य कार्य क्या है?
1). Storage Of Text
2). Quality
3). Dynamic Exchange Of Data
4). Time Saver
5). Security
ms word work in hindi
हम लोग MS Word का Use किसी भी प्रकर के Documents को बनाने और उसे एडिट करने और शेयर करने के लिए किया जाता है।
प्रिंटिंग की क्या विशेषता है?
इसकी सहायता से आप टाइप किए हुए टेक्स्ट को प्रिंट कर सकते हैं तथा टेक्स्ट को केवल एक बार ही टाइप करने के बाद उसकी बहुत सारी कॉपी प्रिंट कर सकते हैं।
वर्ल्ड आर्ट एवं क्लिप आर्ट किसे कहते हैं?
शब्दों को ग्राफिकल रूप में प्रस्तुत करना वर्ल्ड आर्ट कहलाता है। क्लिप आर्ट से हम विभिन्न प्रकार के चित्र डॉक्यूमेंट में इंसर्ट कर सकते है।
MS Word की विशेषताएं क्या है हिंदी में