गूगल ड्राइव क्या है और इसका उपयोग कैसे करे

गूगल ड्राइव गूगल द्वारा बनाया गया एक फाइल संग्रहण करने की सेवा है। गूगल ड्राइव को 24 अप्रैल, 2012 को लॉन्च किया गया था।

गूगल ड्राइव अपने यूजर को गूगल के सर्वर पर अपनी फाइल्स को सेव करने, तथा सभी प्रकार के उपकरणों में फाइल्स को सेव करने और अपनी फाइल्स को किसी के भी साथ साझा करने की अनुमति देता है।

गूगल ड्राइव वेब इंटरफ़ेस के साथ साथ विंडोज मैक तथा ओस कम्प्यूटर्स और एंड्राइड ीोस स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स के लिए ऑफलाइन ऐप्स को भी प्रदान करता है।

गूगल ड्राइव गूगल ओन के द्वारा अपने उसेर्स को 15 GB फ्री स्टोरेज प्रदान करता है। और हाँ गूगल ओन वैकल्पिक भुगतान योजनाओं के माध्यम से 100 GB, 200 GB, 2 TB, 10 TB, 20 TB और 30 TB का स्टोरेज भी प्रदान करता है।

और हाँ दोस्तो गूगल ड्राइव क्या है हम आपको बता दे की गूगल ओन में अपलोड की गई फाइल्स ले टेराबाइट तक हो सकती हैं। इसामे उसेर्स अपनी अलग-अलग फाइल्स और फ़ोल्डर्स के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल सकते हैं। गूगल ड्राइव क्या हैI

अब तक हम लोगो ने जाना की गूगल ड्राइव क्या है चलिये अब आगे देख लेते है।

गूगल ड्राइव क्या है?

गूगल ड्राइव क्या है:- गूगल ड्राइव एक क्लाउड-आधारित संग्रहण क्षमता है।गूगल ड्राइव आपको अपनी फाइल्स को ऑनलाइन सेव करने और उन फाइल्स को किसी भी स्मार्टफोन टेबलेट और कंप्यूटर से कहीं भी और कभी भी एक्सेस करने की अनुमति देता है।

गूगल ड्राइव गूगल वर्कस्पेस का एक प्रमुख घटक है जो अक्टूबर 2020 तक G सुईठे के रूप में चलने वाले बुसिनेस्सेस और संगठनों के लिए गूगल ने मंथली सब्सक्रिप्शन की भी पेशकश है।

Google Drive Kya Hai

दोस्तों हम आपको गूगल ड्राइव के बारे में कुछ खास बातें बता दें की जुलाई 2018 तक, गूगल ड्राइव के एक बिलियन से अधिक एक्टिव उसेर्स थे, और सितंबर 2015 तक इसके एक मिलियन से अधिक संगठनात्मक भुगतान करने वाले उसेर्स थे। और मई 2017 तक,गूगल ड्राइव पर दो ट्रिलियन से अधिक फ़ाइलें संग्रहीत थीं।

यदि आपने गूगल ड्राइव का अकाउंट बना रखा है तो गूगल ड्राइव आपके पहले से ही 15 GB का फ्री संग्रहण दिया होगा। तो आप उसका सारी जगह लाभ कैसे उठा सकते है?

गूगल ड्राइव के फयदे

गूगल ड्राइव जैसी एक अच्छीक्लाउड स्टोरेज सर्विस का उसे करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे की बहुत ही आसानी से फाइल शेयरिंग कर सकते है और आपकी फाइल्स का बैकअप लेने के लिए भी एक अच्छा साधन है।

दोस्तों गूगल ड्राइव के फयदे निम्नलिखित हैं जो नीचे एक लिस्ट के रूप में दिए गए हैं|

  • इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसान
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संगत
  • कस्टम लिंक का उपयोग करके अपनी फ़ाइलो का साझा करें
  • वीडियो, पीडीएफ़,और फ़ोटो को स्टोर करने के लिये
  • ढेर सारे ऐप्स और टेम्प्लेट उपलब्ध कराता है
  • दुनिया में कहीं से भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँचें

दोस्तो गूगल ड्राइव क्या हैऔर इसके बहुत सारे फायदे हैं। तो चलिए हम इसके सभी फायदे के बारे मे जानते हैं

  1. इसमें आपको 15 GB तक फ्री स्टोरेज कैपेसिटी इस्तेमाल करने को मिलती हैं|
  2. आप किसी भी स्पेसिफिक फाइल को भी शेयर कर सकते हैं।
  3. आप अपने फाइल मे प्राइवेसी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. आप गूगल ड्राइव को कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल मे उसे कर सकते हैं।
  5. गूगल ड्राइव को आप ऑनलाइन वा ऑफलाइन दोनों तरह से उसे कर सकते हैं।
  6. इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए किसी भी प्रकार का फॉर्म भी क्रिएट कर सकते हैं।
  7. इसमे आप प्रेजेंटेशन फाइल डॉक्यूमेंट फाइल एक्सेल शीट फाइल आदि जैसी फाइल भी बना सकते हैं।
  8. और हाँ अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपने ब्लॉग का बैकअप गूगल ड्राइव पर स्टोर कर सकते हैं।
  9. गूगल ड्राइव में स्टोर्ड डाटा को आप बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं।
  10. गूगल ड्राइव मे आप फोल्डर क्रिएट करके करके उसके अन्दर फाइल क्रिएट कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव के उपयोग

  • बैकअप :- हम अपने किसी भी फाइल का बहुत ही आसानी से बैकअप ले सकते हैं
  • रिस्टोर:- अगर आपका कभी कोई डाटा डिलीट हो जाता है या खो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से गूगल ड्राइव से उस डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं।
  • कलबोरते :- इसके द्वारा आप एक ही समय में एक फाइल पर काई लोग मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं या एक साथ आप में बात भी कर सकते हैं।
  • एक्सेस एनीवेयर :- इसमे आप किसी भी डिवाइस से काम करना चाहते हैं, जैसे कि एंड्रॉइड, क्रोमबुक, पीसी आदि।
  • शेयर :- इसमे आप अपने किसी भी फाइल या लिंक या किसी भी document को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।
  • लिंक :- आप किसी भी डॉक्यूमेंट या फाइल को आपस में लिंग कर सकते हैं।
  • अनलिमिटेड स्टोरेज :- यदि आप इसमे केवल गूगल सुइट फ़ाइलों का उपयोग करते हैं, तो आप असीमित संग्रहण का आनंद लें सकते है।

गूगल ड्राइव के फीचर्स

  • मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
  • सुरक्षित और उपयोग में आसान
  • ऑफलाइन वर्क संभव
  • डेटा शेयरिंग सुविधा
  • अन्य गूगल एप्स पर काम करें
  • फोल्डर अपलोड करें
  • गूगल फोटो
  • डॉक्युमेंट स्कैन करें
  • जीमेल अटैचमेंट्स सेव करें
  • थर्ड पार्टी एप जोड़े
  • फाइल्स का पूराना वर्जन देंखे
  • डेटा सर्च करें

गूगल ड्राइव हमे क्यो उसे करना चाहिये

अभी के समय मे गूगल ड्राइव एक बहुत ही पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज है. और गूगल ड्राइव15GB तक फ्री स्टोरेज अपने सभी उसेर्स को प्रदान करता है।

अगर आपने अभी तक गूगल ड्राइव को उसे नहीं किया है तब तो आपको गूगल ड्राइव उसे करने से पहले ऑनलाइन स्टोरेज के अडवांटागेस को एक बार जरुर समझना चाहिए।

क्योंकि आप गूगल ड्राइव के यूज़ से अपनी फाइलों को कहीं भी और कभी भी कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

और गूगल ड्राइव के उपयोग से ड्राइव में स्टोर बहुत से फाइले जैसे की फाइल ईमेल करना और उन्हें किसी उसब ड्राइव में सेव करना इत्यादि कर सकते है इसके अलावा ड्राइव आपको फाइल्स को किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ आसानी से शेयर करने की भी सुविधा भी प्रदान करता है।

गूगल ड्राइव कैसे उपयोग करे

यदि आपने अभी तक गूगल ड्राइव का उसे नहीं किया है और आप गूगल ड्राइव का उसे करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा ,जिससे आप अपने दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फाइल को किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपको गूगल ड्राइव का अधिकतम लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करना होगा:

1:- गूगल ड्राइव में अकाउंट कैसे बनाये

  • स्टेप1 :- सबसे पहले आपको एक गूगल अकाउंट बनाना होगा गूगल ड्राइव का यूज करना बिल्कुल फ्री है जब आप गूगल ड्राइव में अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको 15GB मुफ्त स्पेस मिलेगा और यदि आप 15GB से अधिक स्पेस का यूज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा।
google drive kaise use karen
  • स्टेप 2 :- जब आप अपनेगूगल के अकाउंट में लॉग इन कर लेते हैं तो आप अपने ब्राउज़र या मोबाइल ऐप के माध्यम से ड्राइव तक पहुंच सकते हैं, जो वर्तमान में Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

2:- गूगल ड्राइव नेविगेशन

गूगल ड्राइव क्या है :- दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आपने गूगल ड्राइव में कैसे नेविगेट कर सकते हैं और उसको कैसे यूज कर सकते हैं|

Google Drive Kaise Use Karen

हम यहां इन मुफ्त कार्यक्रमों में से प्रत्येक का उपयोग करने के तरीके के बारे में गहराई से नहीं जाएंगे, लेकिन इन सेवाओं को जल्दी से उपयोग करने के तरीके सीखने के लिए यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं।

टिप्स 1 :- ड्राइव के बटन बहुत सीधे हैं, लेकिन यदि आप कभी भी सुनिश्चित नहीं हैं कि कोई क्या करता है, तो बस अपने माउस से उस पर होवर करें। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देनी चाहिए जो बटन के कार्य की व्याख्या करती है।

टिप्स 2 :- एक फ़ोल्डर बनाने के लिए, ऊपरी-बाएँ कोने में नया बटन क्लिक करें, फ़ोल्डर चुनें, और फ़ाइल निर्देशिका को नाम दें। फिर, मुख्य डिस्क पृष्ठ से अपनी फ़ाइल(फ़ाइलों) को अपनी पसंद के फ़ोल्डर में खींचें।

टिप्स 3 :- यदि आपने कभी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस – यानी एक्सेल, वर्ड, या पावरपॉइंट का उपयोग किया है – तो गूगल की शीट्स, डॉक्स और स्लाइड्स सॉफ़्टवेयर परिचित दिखना चाहिए। वे समान रूप से काम करते हैं और यकीनन अधिक सहज ज्ञान युक्त होते हैं। आपको माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ़्टवेयर में उतनी उन्नत सुविधाएँ नहीं मिलेंगी, लेकिन ड्राइव मुफ़्त है, इसलिए इसकी उम्मीद की जा सकती है।

टिप्स 4 :- प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष पर एक फ़ील्ड है जहाँ आप किसी फ़ाइल के नाम या फ़ाइल प्रकार का उपयोग करके उसे खोज सकते हैं। यदि आप इस फ़ील्ड या अधिक खोज टूल में नीचे की ओर स्थित तीर दबाते हैं, तो आप आगे भी निर्दिष्ट कर सकते हैं और विशिष्ट मानदंडों के आधार पर फ़ाइलों की खोज कर सकते हैं, जैसे दिनांक या आपने फ़ाइल को किसके साथ साझा किया है।

गूगल ड्राइव में अकाउंट कैसे बनाये

गूगल ड्राइव का उसे करने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की आवश्यकता होगी। आपको एक गूगल अकाउंट बनाने के लिए अपना नाम जन्म तिथि और स्थान सहित कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।

और हाँ यदि आपका पहले से ही जीमेलअकाउंट हैं तो आपको अलग से गूगल ड्राइव अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं हैं। गूगल ड्राइव पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं।

  • www.google.com पर जाए। इसके बाद Sign in बटन पर क्लिक करें।
  • Create an account पर क्लिक करें।
  • अब आपको साइन अप करने का एक फॉर्म दिखाई देगा यहां पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और आवश्यक जानकारी को दर्ज करें
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डालें।गूगल आपके फोन पर एक सत्यापन कोड भेजेगा जिसका उपयोग आप साइन अप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करेंगे।
  • आपके फोन में भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • गूगल की सेवा की सभी शर्तों और नीति का पालन करें, फिर I agree पर क्लिक करें।
  • आपका अकाउंट बन जाएगा।

अपने गूगल खाते को सेट करने के बाद, आप अपने वेव ब्राउज़र में http://drive.google.com पर जाकर गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव सब्सक्रिप्शन कितनी है

  • गूगल ड्राइव में अपको 15Gb की स्टोरेज और सभी फीचर्स बिलकुल फ्री मे मिलते हैं।
  • फिर $1.99/month 100GB storage के लिए होता है.
  • $9.99/month 1TB storage के लिए होता है.
  • $99.99/month 10TB storage के लिए होता है.
  • वहीँ G Suite accounts भी शामिल होता है जो की $5/month per user होता है.

गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे

यहाँ हम टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स को क्रिएट करना एडिट करना और गूगल ड्राइव में उन्हें सेव करने यहाँ हम टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स को क्रिएट करना एडिट करना और गूगल ड्राइव में उन्हें सेव कर।

1. सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव drive.google.com में enter करना होगा

2. अब आपको क्रिएट बटन के नीचे क्लिक करना होगा मोरे अप्प्स.

3. अब आप कनेक्ट अप्प्स विंडो के सर्च बॉक्स में “ड्राइव नोटपैड”. को सर्च करें जब भी आपको अप्प नज़र आ जाये तो उस पर क्लिक करें।

4. एक बार कनेक्ट हो जाने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज शो करेगा. अगर आप चाहें तो आप उस टिक मार्क को ों कर सकते हैं “जिससे आप उस ड्राइव नोटपैड को डिफ़ॉल्ट अप्प बना सकते हैं।

5. अब आपको एक नया टेक्स्ट डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए क्रिएट में क्लिक करें.

6. अब आप ड्राइव नोटपैड’स टेक्स्ट एडिटर तक आ जायेगे जो की यह एक गूगल ड्राइव का ही एक हिस्सा है और यह गूगल ड्राइव के साथ कनेक्टेड होते हैं. इस टेक्स्ट एडिटर में एक फ्लोटिंग टूलबार होता है

7. फाइल क्रिएट करने के बाद सेव कर ने के लिए आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा एक बार सेव कर देने के बाद आप दुबारा गूगल ड्राइव फोल्डर में उस फाइल को देख सकते है.

8. यदि आपको एक एक्सिस्टिंग टेक्स्ट फाइल को ओपन करना हैतो गूगल ड्राइव में इसके लिए आपको राइट-क्लिक करना होगा बस इस तरीके से आप चाहें तो कोई भी टेक्स्ट फाइल्स को गूगल ड्राइव में एडिट कर सकते हैं.

9. इसके अलावा आप चाहें तो ड्राइव नोटपैड को डिफ़ॉल्ट अप्प बना सकते हैं टेक्स्ट-बेस्ड फाइल्स को ओपन करने के लिए. इसके लिए आपको मैनेज अप्प्स में जाना होगा जो की ओपन Open with के नीचे होता है.

10. अब आपकोटिक मार्क पूत करना होगा नेक्स्ट तो उसे बी डिफ़ॉल्ट में यह ड्राइव नोटपैड के नीचे होता है।

11. इसमे आपको गूगल ड्राइव क्या है इसके बारे मे पूरी जानकारी लेनी चाहिये

गूगल ड्राइव से फाइल कैसे डिलीट करे

गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल को डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे ट्रैश में डालना होगा. ये फाइल यहाँ तब तक रहेगी जब तब आप ट्रैश को एम्प्टी न कर दें. इसके बाद जब आप कोई फाइल को ट्रैश में डालते हैं तब :-

  • अगर आप उस फाइलको on करते हैं तो ऐसे लोगों के साथ जिनके साथ आपने उस फाइल को शेयर किया है वो उसे कॉपी भी कर सकते हैं.
  • अब अगर आप उस फाइल को on नहीं करते हैं, तो यदि आप उस फाइल कोरिमूव करते हैं तो यह केवल आपके ड्राइव से ही ये रिमूवहोता है.

गूगल ड्राइव से फोटो किसे निकाले

1) गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल को डाउनलोड करना है तो आप उस फाइल के आगे मोर ऑप्शन पर क्लिक करें

2) आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा और अब आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपगूगल ड्राइव में सेव किसी भी फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यह तरीका और लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जिनकी फोन स्टोरेज काफी कम होती है या भरी होती है, गूगल ड्राइव मे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के डाटा का आसानी से बैकअप ले सकते है।

लेकिन एक फ्री अकाउंट में कुछ लिमिट होती है, की आप सिर्फ 15GB का ही उसे कर सकते है. अगर आप इससे अधिक डाटा को स्टोर करना चाहते है तो आपको इसके प्लान को खरीदना होंगा जिसमे आपको अधिक स्पेस मिल जाता है यह जानकारी हमने पहले ही आपको ऊपर ही गूगल ड्राइव क्या है इस पार्ट मे दे दी है।

गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज इन हिंदी

  • इसमे आप आपने डाटा को अपलोड करके ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हो।
  • आप कभी भी जरूरत होने पर स्टोर किए गये डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है।
  • आपका ऑनलाइन स्टोर डाटा सिक्योर होता है।
  • आप इसमें 15 GB स्टोरेज स्पेस तक का फ्री उसे कर सकते है।
  • आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल बैकअप तथा सिंक के लिए भी कर सकते है।
  • गूगल ड्राइव में आपको बहुत से ऑफिस टूल भी मिलते है जिनकी मदद से आप Google Docs. Google Sheets Google Slides का भी उसे कर सकते है,
  • गूगल ड्राइव में आप ऑनलाइन गूगल फॉर्म्स क्रिएट कर सकते हो.

FAQs:

गूगल फॉर्म क्या होता है

गूगल फ़ॉर्म मुफ़्त ऑनलाइन service है। गूगल फ़ॉर्म के द्वारा, आप सीधे अपने मोबाइल या वेब में सर्वे बना सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं। यह गूगल के वेब-आधारित ऐप्स सूट का एक हिस्सा है।

क्या कोई भी मेरी फ़ाइलें गूगल ड्राइव में देख सकता है?

जब आप गूगल ड्राइव में आप जो कुछ भी बनाते हैं, सिंक करते हैं या अपलोड करते हैं। तो उस तक केवल आप ही पहुँच पाते हैं। लेकिन वहां से आप अन्य लोगों को एक्सेस दे सकते हैं। तो एक्सेस वाला कोई भी व्यक्ति आपके फ़ाइलें या दस्तावेज़ तक पहुचने सकता है।

गूगल ड्राइव के फायदे

इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसानमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संगतकस्टम लिंक का उपयोग करके अपनी फ़ाइलो का साझा करेंवीडियो, पीडीएफ़,और फ़ोटो को स्टोर करने के लियेढेर सारे ऐप्स और टेम्प्लेट उपलब्ध कराता हैदुनिया में कहीं से भी अपने दस्तावेज़ों तक पहुँचें

इन्हें भी पढ़ें :-

कन्क्लूसिओं निष्कर्ष

गूगल ड्राइव क्या है :- दोस्तों मै आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल गूगल ड्राइव क्या है बहुत पसंद आया होगा और आपको गूगल ड्राइव के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी । तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल गूगल ड्राइव क्या है कैसा लगाया प्लीज कमेंट जरूर बताइएगा।

गूगल ड्राइव क्या है :- और अगर आपके पास हमारे इस आर्टिकल गूगल ड्राइव क्या है से संबंधित आपके पास कुछ भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद गूगल ड्राइव क्या है

{NEW 2022} गूगल ड्राइव क्या है, और इसका उपयोग कैसे करे

Scroll to Top