ChatGPT एक ऐसा AI चैटबॉट है, जो हम ह्यूमन की तरह ही नेचुरल भाषा को समझ कर पूछी गई जानकारी को टेक्स्ट फॉरमैट मे लिख सकता है। ChatGPT AI Chatbot एक chat.openai का ही पार्ट है जिसे Elon Musk की कंपनी के द्वारा बनाया गया है॥
ChatGPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है। आप ChatGPT AI Chatbot के माध्यम से इंटरनेट की किसी भी जानकारी को बहुत ही आसानी से Text के Format में लिखवा सकते हैं।
क्योंकि यह AI Chatbot किसी भी जानकारी को Text के Format में बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में पूरे डिटेल में लिख देता है।
इस कई लोग का यह मानना है कि या Chatbot अब बहुत से इंसानो के काम को खत्म कर देगा और तो और यह कई लोगों की नौकरियों को भी खतम कर देगा।
ChatGPT AI Chatbot kya hai
ChatGPT AI Chatbot एक येसा AI Chatbot है जो यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तरा देता है।
इस Chatbot का नाम GPT Chatbot इस लिये पड़ा क्योंकि इसमें प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफर्मर नाम का एक फंक्शन जुड़ा हुआ है, जो एक तरह का कंप्यूटर लैंग्वेज मॉडल है, जिसका मतलब होता है ऑटोमेटिक टेस्ट को जनरेट करना।
Chatbot कंपनी के GPT 3.5 सीरीज़ के लैंग्वेज लर्निंग मॉडल (LLM) पर आधारित है।
यदि आप इस ChatGPT AI Chatbot किसी भी टॉपिक के बारे में लिखने को कहते हैं तो यह Chatbot ऑटोमेटिक उस टॉपिक के बारे में टेक्स्ट को जनरेट कर के आपको उसके बारे मे पूरी डिटेल दे देगा।
इसे भी पढ़ें 👉 {10 Ideas} ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
Chat GPT के Highlight
Name: | chat gpt |
Site: | chat.openai.com |
Release: | 30 Nov. 2022 |
Type: | Artificial intelligence chatbot |
License: | proprietey |
Original author: | OpenAI |
Ceo: | Sam Altman |
Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
अंग्रेजी भाषा में Chat GPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) होता है।
ChatGPT AI Chatbot किसने बनाया?
इस चैटबोट को OpenAI नाम की एक कंपनी ने बनाया है, यह कंपनी Elon Musk की एक इंडिपेंडेंट रिसर्च कंपनी है।
Elon Musk ने इस Company को दूसरे इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर सन 2015 में चालू किया था। इस कंपनी का मकसद है कि यह Avanced Digital Intelligence को अच्छा बना कर मानवता को फायदा पहुंचाना है।
ChatGPT का इतिहास
साल 2015 मे Sam Altman नामक एक व्यक्ति एलन मस्क के साथ मिलकर चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की गई थी। जब इसकी शुरुआत की गई तक यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी इस लिये 1 से 2 साल के बाद ही एलेन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया।
इसके पश्चात बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमे भारी अमाउंट मे इन्वेस्टमेंट किया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के रूप मे इसे लांच कर दिया।
इसे भी पढ़ें 👉 {10 Ideas} ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
ChatGPT AI Chatbot की विशेषताएं क्या है?
ChatGPT AI Chatbot की विशेषताएं निम्नलिखित हैं जो कि कुछ इस प्रकार है-
- इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इससे जो भी प्रसन पूछते हैं उसका या उत्तर सही-सही और विस्तार में देता है।
- इसका इस्तेमाल हम लोग कंटेंट तैयार करने के लिए भी कर सकते है।
- इससे आप जो भी प्रश्न पूछते हैं उसका उत्तर आपको रियल टाइम में मतलब तुरंत मिलता है।
- इसे इस्तेमाल करने में आपको एक भी रुपए नहीं लगते है।
- आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध आदि बहुत ही आसानी से लिख सकते हो।
ChatGPT AI Chatbot के फायदे क्या है?
इसलिए निम्नलिखित फायदे हैं जो कि कुछ इस प्रकार है –
- सबसे बड़ा फायदा क्या है कि यह बिल्कुल फ्री है।
- ChatGPT आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।
- इसको भविष्यवाणी करने के लिये भी तैयार किया गया है कि आगे क्या होगा।
- इस ChatGPT से ‘बातचीत’ भी की जा सकती है।
- आप इसका उपयोग डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन सामग्री निर्माण, ग्राहक सेवा प्रश्नों का उत्तर देने के लिये भी किया जा सकता है।
- कोड को डीबग भी किया जा सकता है।
- यर Chatbot मनुष्यों की तरह बोल भी सकता है।
- इसका उपयोग आप ईमेल लिखने, पार्टी प्लानिंग लिस्ट बनाने, सीवी बनाने और कॉलेज निबंध और होमवर्क का कार्य भी बहुत ही आसानी से किया जा साकता है।
- इसका उपयोग कोड लिखने के लिये भी किया जा सकता हैै।
इसे भी पढ़ें 👉 OSI Model Kya Hai in Hindi
ChatGPT AI Chatbot की हानियां क्या है?
इसकी कुछ हालिया भी निम्नलिखित है जो कि कुछ इस प्रकार है-
- ChatGPT कभी-कभी गलत जानकारी भी दे देता है?
- यह सारी जानकारी इंटरनेट पर पहले से मौजूद जानकारी में से ही देता है।
- यह हिंदी में पूछे गए सवालों को इंग्लिश में पूछे गए सवालों की अपेक्षा लिखने मे बहुत ही ज्यादा समय लगाता है।
- यह कभी-कभी अलग-अलग प्रश्न के एक ही उत्तर देता है।
- लोगों के पास बहुत सारे ऐसे सवाल है जिसका जवाब इसके पास नहीं है।
- इस Chatbot को साल 2022 के लास्ट से अपडेट करना बंद कर दिया गया है जिससे इसके बाद का डाटा इसके पास नहीं है।
ChatGPT AI Chatbot को एंड्रॉयड फोन में कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तो ChatGPT अभी तक Google Play Store या Apple के App Store पर उपलब्ध नही हैं, इसे आप OpenAI की वेबसाइट पर जा एक्सेस कर सकते हैं।
इसे आप अपने ब्राउजर की मदद से यूज कर सकते हैं, नीचे आपको अकाउंट सेटअप कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
स्टेप 1. क्रोम ब्राउजर ओपन करे।
स्टेप 2. अब ब्राउजर पर OpenAI Search कर इसकी वेबसाइट को ओपन कर लें।
स्टेप 3. सबसे ऊपर आपको ट्राई बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब लॉगइन पेज ओपन होगा। यहां ईमेल और पासवर्ड से अकाउंट क्रिएट कर लें।
स्टेप 5. इसके बाद ईमेल मे जा कर ईमेल वेरिफाई करले।
स्टेप 6. इसके बाद फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए आएगा वो भी करले।
स्टेप 7. अब इसके बाद आपका अकाउंट सेटअप हो जायग इसके बाद आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 Web Security क्या है?
ChatGPT AI Chatbot कैसे काम करता है?
ChatGPT कैसे काम करता है इसके बारे में इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरे विस्तार से बताया गया है। इसे तैयार करने के लिए डेवलपर के द्वारा पब्लिक तौर पर डाटा का यूज किया गया है।
इसी पब्लिक डाटा का यूज करके आपके द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देता है। इसमें आपको एक सबसे अच्छा ऑप्शन यह मिलता है कि इसके द्वारा दिए गए उत्तर से आप सहमत हैं या नहीं।
आपके द्वारा पूछे गए सवालों के हिसाब से ही या लगातार अपडेट होता रहता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी ट्रेनिंग साल 2022 में ही बंद कर दी गई थी, इसलिए इसके बाद की घटना की जानकारी उसके पास नहीं है।
क्या ChatGPT गूगल से अच्छा है?
जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट के बाद अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देती है, परंतु चैट जीपीटी पर ऐसा नहीं होता है। आपको यहां पर डायरेक्ट संबंधित रिजल्ट पर ले करके जाया जाता है।
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
इससे आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं-
- चैट जीपीटी से दूसरों के होमवर्क करके
- चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर
- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करें
- इनकम करने के लिए आर्टिकल लिख करके
- चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट करके
- चैट जीपीटी से बिजनेस के लिए स्लोगन सर्च करके
- चैट जीपीटी से ईमेल करके
- चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेचकर
इसे भी पढ़ें 👉 {10 Ideas} ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
FAQ :-
चैट जीपीटी को कब लांच किया गया?
चैट जीपीटी को इसे साल 2022 में 30 नवंबर को लांच किया गया था। इसे यूज करने वालो की संख्या अभी तक 2 मिलियन से ज्यादा पहुंच चुकी है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
अंग्रेजी भाषा में Chat GPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) होता है।
चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है
चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ था?
चैट जीपीटी अंग्रेजी भाषा में लांच हुआ था?